ट्रेडिंग कैसे सीखे | How To Learn Trading In Hindi
दोस्तों शेयर मार्केट एक ऐसा प्लेटफार्म है , अगर आप इसका थोडा नॉलेज रखते है तो बहुत ही कम समय में अच्छा पैसा कमा सकते है ! शेयर मार्केट जिसे स्टॉक मार्केट भी कहाँ जाता है , जिसमे ट्रेडिंग करने के अलग – अलग विकल्प होते है ! आप इसमें कई प्रकार से ट्रेडिंग कर सकते है ! शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करके जितना अधिक प्रॉफिट बनाने का चांस होता है उतना ही अधिक उसमे आपके पैसे गंवाने का भी रिस्क होता है ! इसलिए यह बेहद जरुरी है कि जब भी आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के लिए कदम रखे सबसे पहले कुछ समय मार्केट को सीखने के लिए देना चाहिए , उसके बाद ही आपको छोटी कैपिटल के साथ ट्रेडिंग शुरू करनी चाहिए !
दोस्तों अगर आप वास्तव में अपनी लाइफ में अधिक पैसा earn करना चाहते है और शेयर बाजार में इंटरेस्ट रखते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढना है , जहाँ इस आर्टिकल के माध्यम से सरल भाषा में हम आपको बताएँगे की आप ट्रेडिंग कैसे और कहाँ से बहुत ही कम समय में ज्यादा पैसे खर्च किये बिना आसानी से सीख सकते है ! तो आइये जानते है How To Learn Trading In Hindi
ट्रेडिंग को सीखने से पहले हम यह जान लेते है की आखिर ट्रेडिंग क्या होती है ?
ट्रेडिंग क्या है ( What Is Trading )
Contents
ट्रेडिंग के जरिये शेयर मार्केट में किसी कम्पनी के स्टॉक को खरीदने और बेचने का काम किया जाता है ! किसी स्टॉक को खरीदने और बेचने का काम बहुत ही कम समय के लिए किया जाता है या हम यह कह सकते है कि यह शॉर्ट – टर्म के लिए किया जाता है ! शॉर्ट – टर्म के लिए की गई ट्रेडिंग में जहाँ अधिक रिस्क की सम्भावना रहती है वही इसमें रिवॉर्ड भी अधिक मिलने की सम्भावना रहती है ! इसलिए रिस्क को ध्यान में रखकर ही आपको ट्रेडिंग सीखकर ही करनी चाहिए !
ट्रेडिंग के कई प्रकार होते है :
- इंट्राडे ट्रेडिंग ( Intraday Trading )
- फ्यूचर एंड आप्शन ट्रेडिंग ( F&O Trading )
- स्विंग ट्रेडिंग ( Swing Trading )
ट्रेडिंग कैसे सीखे | How To Learn Trading In Hindi
1 ) यूट्यूब चैनल के द्वारा
आज के समय में हर किसी के पास अच्छा मोबाइल फोन जरुर होता है और साथ में उसमे नेट का रिचार्ज भी होता है ! आप दिनभर ऐसे ही फालतू के शॉर्ट्स और रील्स न देखकर youtube पर शेयर मार्केट के बारे में Trading kaise Sikhe सर्च कर सकते है जहाँ आपको ऐसे कई youtube चेनल मिल जायेंगे जिनसे आप शेयर मार्केट और ट्रेडिंग को बिना कोई पैसे दिए सीख सकते है !
जब भी आप youtube पर ट्रेडिंग सीखने के लिए सर्च करेंगे तो आपके सामने कई youtube चैनल आएंगे , उनको देखकर आपको यह पहचान करनी है कि आपके लिए कोनसा youtube चैनल बेस्ट है जहाँ से आपको अच्छी और सही नॉलेज मिल सके ! आप किसी एक या दो youtube चैनल को फॉलो कीजिये और लगातार कम से कम 3 से 6 महीने इसे सीखने में दीजिये !
यहाँ में आपको कुछ youtube चैनल के बारे में बताऊंगा जहाँ से आप आसानी से ट्रेडिंग और शेयर बाजार में बारे में सीख सकते है !
- Art of Trading
- Power of Stock
- Pushkar Raj Thakur
- Trade Brains
- The Chartist
- Baap of Chart
2 ) ऑनलाइन ब्लॉग पढ़कर
वर्तमान में आपको शेयर मार्केट से सम्बंधित ऐसे बहुत से ब्लॉग मिल जायेंगे जहाँ पर आप हिंदी और अंग्रेजी में ट्रेडिंग को सीख सकते है ! आप गूगल पर ट्रेडिंग कैसे सीखे सर्च करेंगे तो आपके सामने कई सारी वेबसाइट आजायेगी जहाँ से आप किसी भी ब्लॉग वेबसाइट को ओपन करके इसके बारे में सीख सकते है ! हमारे इस ब्लॉग पर भी शेयर मार्केट से सम्बंधित कई तरह की जानकरी उपलब्ध है जहाँ से आप ट्रेडिंग को सीख सकते है !
अगर आपको आर्टिकल्स पढना अच्छा लगता है तो आप ब्लोग्स पढ़कर ट्रेडिंग सीख सकते है या फिर विडियो देखना अच्छा लगता है तो youtube के जरिये ट्रेडिंग को सीख सकते है !
3 ) ऑनलालाइन कोर्स
आज के समय में कई तरह के ऑनलाइन कोर्स मौजूद है ! अगर आपके पास थोड़े पैसे है तो आप घर बेठे ऑनलाइन भी ट्रेडिंग को सीख सकते है ! ऑनलाइन कोर्स लेते समय आपको थोडा ध्यान रखना होगा कि जो कोर्स आप ले रहे है वहां से आपको जरुरी नॉलेज मिलेगा या नहीं ! मार्केट में आपको कई तरह के कोर्स मिल जायेंगे , आप अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी कोर्स का चयन कर सकते है !
अगर आपको फ्यूचर एंड आप्शन सीखनी है तो आप इस प्रकार के कोर्स में जा सकते है ! यदि आपको इंट्राडे या फिर स्विंग ट्रेडिंग सीखनी है तो आप इस प्रकार के कोर्स का चयन कर सकते है ! ऑनलाइन कोर्स लेते समय इस बात का विशेष ध्यान रखे की कही आपके साथ कोई फ्रॉड न हो जाये !
4 ) ऑफलाइन कोर्स
अगर आप लाइव class ज्वाइन करना चाहते है तो आपको ऑफलाइन कोर्स का चयन करना चाहिए ! यहाँ से आप डायरेक्ट लोगो से कनेक्ट कर पाएंगे और लोगो के अनुभव का फायदा उठा पाएंगे ! अगर आप ऑनलाइन सर्च करते है तो आपको कई ऐसी संस्थाए मिल जाएगी जो ट्रेडिंग का कोर्स करवाती है ! आप अपने हिसाब से उनसे संपर्क करके ऑफलाइन class में भाग ले सकते है !
5 ) ऑनलाइन एप्प
आपको प्ले स्टोर पर शेयर मार्केट से सम्बंधित ऐसे कई सारे एप्प मिल जायेंगे जहाँ से आप ट्रेडिंग को सीख सकते है ! कुछ एप्प जहाँ फ्री में उपलब्ध होते है वाही कुछ एप्प से आप प्रीमियम में भी सीख सकते है ! Art of Trading एप्प के माध्यम से आप आप्शन ट्रेडिंग को काफी आसानी से सीख सकते है ! इस आप को आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है ! इसकी सर्विस को आप फ्री और पेड दोनों तरह से यूज़ कर सकते है !
6 ) बुक्स के द्वारा
अगर आपको books पढने का शोक है तो मार्केट में आपको ऐसी कई किताबे मिल जाएगी , जिसे पढ़कर आप ट्रेडिंग को सीख सकते है ! books के द्वारा ट्रेडिंग सीखने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यहाँ से आपको किसी टॉपिक के बारे में विस्तार से जानने को मिलेगा जो आपकी जानकारी को बढ़ाएगा ! आज जितने भी सफल ट्रेडर है उन्होंने ट्रेडिंग को सीखने के लिए books का सहारा जरुर लिया है ! best 7 share market books
इसलिए आपको भी अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी अच्छी किताब का चयन करके ट्रेडिंग को जरुर सीखना चाहिए ! amazon , flipkart आदि प्लेटफ़ॉर्म पर आपको ऑनलाइन कई किताबे मिल जाएगी जहाँ आप आज ही आर्डर कर सकते है !
7 ) पेपर ट्रेडिंग करना
दोस्तों जब आप ट्रेडिंग का थोडा नोलेज ले लेते है उसके बाद आपको एकदम से पैसे लेकर मार्केट में नहीं उतरना चाहिए ! कुछ समय के लिए आपको पेपर ट्रेडिंग करनी चाहिए जिससे आपको और अधिक नॉलेज हो जाए ! पेपर ट्रेडिंग वह ट्रेडिंग होती है जहाँ पर आप लाइव मार्केट में किसी पेपर ट्रेडिंग सॉफ्टवेर या फिजिकल पेपर पर ट्रैड करते है ! यह आपकी एक्चुअल ट्रेडिंग की जगह प्रैक्टिस ट्रेडिंग होती है ! लाइव मार्केट में जब भी आपको लगे की कोई आप्शन या स्टॉक का प्राइस बढ़ने वाला है या घटने वाला है और कहाँ तक बढ़ने वाला है और कहाँ तक घटने वाला है इन सब चीजो को नोट कर सकते है !
दोस्तों उम्मीद करता हूँ ट्रेडिंग कैसे सीखे / How To Learn Trading In Hindi आर्टिकल आपको जरुर अच्छा लगा होगा ! अगर इस आर्टिकल में जानकरी आपको अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे !
FAQs :
Q : ट्रेडिंग सीखने के कौन – कौन से तरीके है ?
Ans : youtube चैनल , ब्लोग्स , कोर्सेस , books आदि
Q : ट्रेडिंग क्या होती है ?
Ans : शेयर बाजार में किसी कम्पनी के स्टॉक को शोर्ट – टर्म के लिए खरीदना और बेचना ट्रेडिंग कहलाती है !
Q : ट्रेडिंग कैसे शुरू करे ?
Ans : ट्रेडिंग शुरू करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक demat अकाउंट होना आवश्यक है ! demat में पैसे डालकर आप ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते है !
Q : 1 दिन में शेयर मार्केट में कितना पैसा कमा सकते है ?
Ans : यह निश्चित नहीं है ! आप कितने पैसे से ट्रेड करते है , इस पर निर्भर करता है कि आप एक दिन में कितना पैसा कमा सकते है !
Q : ट्रेडिंग करने के लिए कितने पैसे चाहिए ?
Ans : ट्रेडिंग को आप एक हजार रूपये से भी शुरू कर सकते है !
Related Post :
- शेयरों की ट्रेडिंग कैसे होती है
- शेयर मार्केट के क्षेत्र में करियर कैसे बनाये
- शेयर बाजार में मार्जिन ट्रेडिंग क्या है
- Share Market Me Bull and Bear Kya Hai ? बुल और बियर क्या है
- डीमैट अकाउंट क्या है ? और यह कैसे काम करता है ?
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.