ELSS टैक्स छुट के साथ पाए बेहतर रिटर्न – ELSS Tax Benefits In Hindi 2022

ELSS Tax Benefits In Hindi

ELSS टैक्स छुट के साथ पाए तगड़ा रिटर्न – ELSS Tax Benefits In Hindi 2022 

ELSS यानि Equity Linked Saving Scheme एक ऐसा निवेश विकल्प है जिसमे आप निवेश कर टैक्स बचत के साथ – साथ बेहतर रिटर्न भी प्राप्त कर सकते है ! यदि आप 2022 में निवेश की योजना बना रहे है और टैक्स बचत के साथ बेहतर रिटर्न प्राप्त करना चाहते है तो ELSS एक बेहतर विकल्प है ! इसमें निवेश से आप आयकर अधिनियम कि धारा 80 C के तहत अधिकतम 1.50 लाख रूपये तक के निवेश पर डिडक्शन प्राप्त कर सकते है ! फ्रेंड्स आज की इस पोस्ट में हम ELSS के बारे में विस्तार से जानेंगे ! तो आइये शुरू करते है  ELSS Tax Benefits In Hindi 2022

ELSS Tax Benefits In Hindi

लॉकइन पीरियड

जितनी भी टैक्स सेविंग सकिम्स होती है उन सब की अपनी – अपनी लॉकइन अवधि होती है ! अगर हम एफडी और एनएससी की बात करे तो इसकी लॉकइन अवधि 5 साल की होती है PPF की लॉकइन अवधि 15 साल की  होती है ! वही अगर हम ELSS की बात करे तो इसकी लॉकइन अवधि सबसे कम 3 साल की होती है ! अगर आप चाहे तो इस अवधि को अपनी इच्छा के अनुसार बढ़ा भी सकते है !

इक्विटी में निवेश

ELSS का बेहतर रिटर्न देने का प्रमुख कारण यह है कि इसमें लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा इक्विटी में निवेश होता है ! इस योजना में यह फ्लेक्सिबिलिटी है कि यह अपने हिसाब से सभी मार्केट केप में निवेश कर सकता है !

SIP के जरिये निवेश

अगर हम इस योजना में निवेश की बात करे तो आप इसमें SIP ( सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान ) के जरिये या फिर एक मुश्त भी निवेश कर सकते है ! SIP के जरिये निवेश का फायदा यह होता है कि इसमें आपको हर महीने एक छोटी राशी का निवेश करना होता है ! वैसे तो इस स्कीम में निवेश की अधिकतम कोई सीमा नहीं है , परन्तु आयकर अधिनियम में आप धारा 80C के तहत अधिकतम 1.50 लाख तक की निवेश राशी पर टैक्स छुट के लिए क्लेम कर सकते है !

Maturity पर टैक्स छुट

ELSS में योजना से 3 साल की अवधि के बाद बाहर निकलने पर मिलने वाली राशी टैक्स फ्री होती है ! यह छुट आपको 1 लाख रूपये तक की long – term कैपिटल गेन पर    टैक्स फ्री है ! वही इससे अधिक राशी पर आपको 10 प्रतिशत टैक्स देना होगा !

3 साल में सबसे अधिक रिटर्न देने वाले फण्ड

  • क्वांट टैक्स प्लान : 30 फीसदी
  • बीओआआइ एक्स टैक्स एडवान्टेज : 24.4 फीसदी
  • कैनरा रेबेको इक्विटी टैक्स सेवर : 18.5 फीसदी
  • मिरेई असेट टैक्स सेवर : 18.2 फीसदी
  • आईडीएफसी टैक्स एडवान्टेज : 17.5 फीसदी

किनके लिए बेहतर

ELLS में निवेश करना उन लोगो के लिए बेहतर है जो टैक्स बचत के साथ अच्छा रिटर्न चाहते है ! जो निवेशक अधिक जोखिम लेना पसंद करते है और मोटा रिटर्न चाहते है तो उन्हें ELSS में निवेश करना चाहिए ! इसमें आप कम से कम 500 रूपये से SIP के जरिये शुरुआत कर सकते है !

Related Post : 

 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply