[ Top 5 ] Bank Nifty Option Trading Strategy In Hindi | बैंक निफ्टी आप्शन ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी

Bank Nifty Option Trading Strategy

Bank Nifty Option Trading Strategy In Hindi | बैंक निफ्टी आप्शन ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी

Option Trading Strategy In Hindi : ऑप्शन ट्रेडिंग में बैंक निफ्टी आप्शन ट्रेडिंग अधिकतर लोगो का पसंदीदा क्षेत्र है ! बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग करके लोग एक ही दिन में लाखो रूपये कमाते है ! लेकिन इसमें यह भी सत्य है कि एक ही दिन में आपके लाखो रूपये डूब भी सकते है ! अगर आप बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग करते है और अभी तक कोई खास प्रॉफिट नहीं निकाल पा रहे है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े ! इस आर्टिकल में हम ऐसी Bank Nifty Strategies के बारे में बात करने वाले है , जिन्हें आप अपनी ट्रेडिंग में शामिल करके रोज अच्छा प्रॉफिट बना सकते है !

दोस्तों ट्रेडिंग में हर किसी की अपनी – अपनी स्ट्रेटेजी होती है , और वे अपनी स्ट्रेटेजी के अनुसार ही ट्रेडिंग करते है ! आपको भी अपनी कोई एक या दो स्ट्रेटेजी को पहचानना है और उस पर लगातार काम करना है ! जल्दी ही आप भी ट्रेडिंग से अच्छा प्रॉफिट कमाने लग जायेंगे ! आइये जानते है वे कोनसी स्ट्रेटेजी है जो आपको फॉलो करनी चाहिए ! Bank Nifty Option Trading Strategy In Hindi

Bank Nifty Option Trading Strategy In Hindi | बैंक निफ्टी ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी

Contents

बैंक निफ्टी आप्शन ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी के बारे में जानने से पहले हम यह जान लेते है कि बैंक निफ्टी आप्शन ट्रेडिंग क्या होती है –

बैंक निफ्टी आप्शन ट्रेडिंग क्या है ( What Is Bank Nifty Option Trading )

बैंक निफ्टी NSE का एक इंडेक्स है जो बैंकिंग सेक्टर का प्रतिनिधत्व करता है ! बैंक निफ्टी आप्शन ट्रेडिंग में एक तय समय सीमा के भीतर एक तय प्राइस पर बैंक निफ्टी इंडेक्स को ख़रीदा और बेचा जाता है ! यह एक डेरीवेटिव अनुबंध है जो धारक को भविष्य में निर्धारित किसी विशेष तिथि पर या उससे पहले प्री – निर्धारित मूल्य पर बैंक निफ्टी इंडेक्स के प्राइस को सेल या buy करने का अधिकार देता है !

बैंक निफ्टी आप्शन  ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी ( Option Trading Strategy In Hindi )

Hammer Candlestick Pattern Strategy

हैमर कैंडल एक हथोड़े की तरह दिखने वाली कैंडल होती है , यह हमेशा चार्ट के बोटम में बनती है जो की शेयर बाजार की तेजी को बताती है ! हैमर कैंडल की शेडो उसकी बॉडी की तुलना में काफी ज्यादा बड़ी होती है !

अगर आप चार्ट में हैमर कैंडल को देखकर ट्रेडिंग करते है तो यह सबसे ज्यादा वर्क तब करती है जब मार्केट अपट्रेंड में हो ! जब मार्केट निचे आता है और बैंक निफ्टी में लगभग 150 से 200 पॉइंट निचे आ जाता है और उसके बाद फिर बोटम में कोई हैमर कैंडल बनती है , तो इससे आप यह अनुमान लगा सकते है कि अब मार्केट पलट सकता है !

एंट्री करने के लिए आपको थोडा वेट करना होगा और जैसे 5 मिनट चार्ट पर ( या आप जैसा उपयुक्त समझे ) अगली कैंडल हैमर कैंडल से ऊपर क्लोज देती है तो उसके बाद आप मार्केट में एंट्री कर सकते है और जो हैमर कैंडल बनी थी उसका आप स्टॉप लोस लगा सकते है !

hammer candle

ध्यान रहे बोटम में जब हैमर कैंडल बनती है तो उसके कलर से कोई मतलब नहीं होता है ! यह रेड भी बन सकती है और ग्रीन भी !

Shooting Star Candlestick Pattern Strategy

शूटिंग स्टार कैंडल मार्केट में मंदी को दर्शाने वाली कैंडल होती है ! यह कैंडल हमेशा चार्ट में टॉप पर बनती है जो इस बात का संकेत देती है कि मार्केट अब नीचे की तरफ जा सकता है ! यह कैंडल अधिकतर तब बनती है जब मार्केट में लम्बी अवधि से तेजी हो !

Shooting Star कैंडल की बॉडी नीचे की तरफ होती है जो काफी छोटी होती है तथा शेडो काफी ज्यादा बड़ी होती है ! यह कैंडल तब ज्यादा वर्क करती है जब मार्केट डाउनट्रेंड में हो ! अगर मार्केट डाउनट्रेंड में है और इंट्राडे में मार्केट में थोड़ी तेजी दिखाई दे अर्थात बैंक निफ्टी में 150 से 200 पॉइंट का मूवमेंट होता है और उसके बाद टॉप पर कोई शूटिंग स्टार कैंडल बनती है तो आप इससे यह अनुमान लगा सकते है कि अब मार्केट निचे की तरफ जा सकता है !shooting star candle

 

एंट्री करने के लिए शूटिंग स्टार कैंडल बनने के बाद वाली कैंडल अगर उससे निचे क्लोज कर देती है तो उसके बाद आप इसमें एंट्री कर सकते है ! शूटिंग स्टार कैंडल का टॉप आपका स्टॉप लोस होगा ! इसमें कैंडल कोनसे कलर की बनती है यह मेटर नहीं करता है !

Double Bottom Pattern Strategy

डबल बोटम पैटर्न एक W के आकार का पैटर्न होता है जो यह संकेत देता है कि मार्केट अब ऊपर की तरफ जा सकता है ! यह पैटर्न चार्ट पर डाउनट्रेंड में बोटम में बनता है !

double bottom

डबल बोटम पैटर्न निचे अपने एक सपोर्ट लेवल पर आकर रुकता , वहा से वह वापस थोडा ऊपर जाता है उसके बाद फिर से निचे अपने पहले वाले सपोर्ट तक आता है , फिर वहां से वापस ऊपर जाता है , लेकिन अबकी बार वह पहले वाले रेजिस्टेंस को तोड़कर ऊपर चला जाता है ! जैसे ही वह अपने रेजिस्टेंस लेवल को तोड़ता है आप वहां पर अपनी एंट्री बना सकते है !  

Bullish Engulfing Candlestick Pattern Strategy

Bullish Engulfing कैंडल दो कैंडल से मिलकर बना होती है ! बुलिश एन्गल्फिंग कैंडल हमेशा चार्ट के बोटम में बनती है जो इस इस बात का संकेत देती है कि मार्केट अब ऊपर जा सकता है !

इस प्रकार की कैंडल में पहले वाली कैंडल थोड़ी छोटी होती है और दुसरे वाली कैंडल पहली वाली कैंडल से बड़ी होती है ! अर्थात पहले वाली कैंडल दूसरी वाली कैंडल के बिच में ही रहती है ! इस प्रकार की कैंडल में कलर महत्वपूर्ण होता है !

bullish pattern

बुलिश एन्गल्फिंग कैंडल में पहली वाली कैंडल लाल होती है और दुरी वाली कैंडल ग्रीन होती है ! आप इसमें तीसरी कैंडल पर अपनी एंट्री बना सकते है !

Bearish Engulfing Candlestick Pattern Strategy

बियरिश एन्गल्फिंग कैंडल हमेशा चार्ट के टॉप पर बनती है ! यह इस बात का संकेत देती है कि मार्केट अब निचे की तरफ जा सकता है !

मार्केट में अच्छी तेजी के बाद बियरिश एन्गल्फिंग कैंडल बने तो आप इससे यह अनुमान लगा सकते है कि मार्केट अब निचे गिर सकता है ! यह कैंडल भी दो कैंडल से मिलकर ही बनी होती है ! इसमें पहली वाली कैंडल छोटी होती है और दूसरी वाली कैंडल ज्यादा बड़ी होती है !

bearish engulfing pattern

इस प्रकार की कैंडल में भी कलर का महत्व है ! इसमें पहली वाली कैंडल ग्रीन कलर की बनती है और दूसरी वाली कैंडल रेड कलर की बनती है !

बैंक निफ्टी ट्रेडिंग टिप्स  ( Bank Nifty Option Trading Tips )

1 ) मार्केट के ट्रेंड को पहचाने

दोस्तों बैंक निफ्टी में आप्शन ट्रेडिंग करने से पहले सबसे जरुरी यह है कि आपको यह पता होना चाहिए की मार्केट का ट्रेंड कैसा है ! अर्थात आपको चार्ट पर 1 ऑवर ,1 डे , weekly टाइम फ्रेम के आधार पर यह पता करना है कि मार्केट का ट्रेंड अप है या डाउन ! अगर आप मार्केट के ट्रेंड को पहचान लेते है तो फिर आपके लिए ट्रेडिंग करना आसान काम हो जायेगा !

मान लीजिये मार्केट का ट्रेंड अपट्रेंड है तो आपको अधिकतर ट्रेड अपट्रेंड की तरफ ही लेने है बोटम में जब कोई हैमर कैंडल बने तो आप यहाँ पर अपनी फुल क्वांटिटी के साथ एंट्री बना सकते है !

2 ) टेक्नीकल एनालिसिस सीखिए

दोस्तों बैंक निफ्टी आप्शन ट्रेडिंग एक ऐसी ट्रेडिंग है जो आपको कम समय में अमीर बना सकती है ! इस प्रकार की ट्रेडिंग में टेक्नीकल एनालिसिस का नॉलेज होना बहुत ही आवश्यक है ! अगर आप बिना टेक्नीकल नॉलेज लिए बैंक निफ्टी में आप्शन ट्रेडिंग करते है तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है !

इसलिए बैंक निफ्टी में आप्शन ट्रेडिंग करने से पहले टेक्नीकल एनालिसिस जरुर सीखिए ! टेक्नीकल एनालिसिस आप youtube पर विडियो देखकर , ब्लॉग पढ़कर तथा books पढ़कर भी सीख सकते है !

3 ) Support and Resistance को पहचाने

दोस्तों सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस की पहचान करना टेक्नीकल एनालिसिस का पार्ट ही है ! आपको ट्रेडिंग करने से पहले यह पता होना चाहिए कि इसका सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस कहा है ! आपको सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस लेवल्स निकालना आना चाहिए ! इस प्रकार आप सपोर्ट तथा रेजिस्टेंस को देखकर भी ट्रेडिंग कर सकते है !

4 ) Risk Reward Ratio का ध्यान रखे

दोस्तों बैंक निफ्टी आप्शन ट्रेडिंग में रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो मेन्टेन करना बहुत ही जरुरी है ! रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो से आशय यह है कि आप कितने प्रॉफिट पर कितना लोस वहन कर सकते है ! यह 1 : 2 . 1 : 3 या 1 : 4 भी हो सकता है !

अर्थात अगर आप मार्केट से किसी ट्रेड में 1 हजार रूपये का प्रॉफिट निकालना चाहते है तो उस पर आप 500 रूपये तक का लोस वहन करने को तैयार है जो 1 : 2 रेश्यो होगा !  

5 ) Stop – Loss जरुर लगाये

अक्सर बहुत लोफ यह गलती करते है कि वे आप्शन ट्रेडिंग में स्टॉप लोस नहीं लगाते है , जिससे वे अपनी पूरी कैपिटल को जल्दी ही गँवा देते है ! बैंक निफ्टी आप्शन ट्रेडिंग में स्टॉप लोस लगाना बहुत ही जरुरी है अन्यथा आपको पता भी नहीं चलेगा कि आप कितने लोस में आ चुके है ! इसलिए स्टॉप लोस जरुर लगाये !

6 ) अपनी ट्रेडिंग स्टाइल को पहचाने

दोस्तों बहुत से ट्रेडर ऐसे है जो यह नहीं जान पाते है कि उन्हें किस प्रकार की ट्रेडिंग करनी चाहिए , यही कारण है कि वे कभी भी प्रॉफिट नहीं बना पाते है ! आपको अपनी ट्रेडिंग स्टाइल को पहचानना है कि आप एक इंट्राडे ट्रेडर है , स्विंग ट्रेडर है या फिर स्कैल्पिंग ट्रेडिंग करते है !

Option Trading में ध्यान रखने योग्य बाते

  • जब भी आप बैंक निफ्टी , निफ्टी या फिर फिन्निफ्टी किसी में भी ट्रेड करे , हमेशा इस बात का ध्यान रखे कि कॉल या put आप्शन को हमेशा इन द मनी में ही ख़रीदे !
  • कभी भी अपनी ट्रेड को ओवरनाइट न लेकर जाए !
  • बैंक निफ्टी आप्शन ट्रेडिंग में अपनी ट्रेड को अधिक समय तक होल्ड करके न रखे , क्योंकि इसमें समय के साथ आपके कॉल या put का प्रीमियम कम होता जाता है जिसे टाइम डीके कहते है !
  • हमेशा ओवर ट्रेडिंग करने से बचे !
  • चार्ट पर जब भी आपको अपना कोई सेटअप दिखाई दे , उसके बाद ही आपको ट्रेड करना चाहिए !
  • आपका सेटअप नहीं बनता है तब ट्रेड लेने से बचे !
  • एक साथ पूरी कैपिटल से ट्रेड ना करे , हमेशा कैपिटल का 10 प्रेसेंट से ही ट्रेडिंग करे !

आप्शन ट्रेडिंग के फायदे ( Benefits of Option Trading )

  • आप बहुत ही कम कैपिटल से बैंक निफ्टी में आप्शन ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते है !
  • इसमें आप स्टॉक या इंडेक्स में चल रहे मूवमेंट का फायदा उठा सकते है !
  • आप्शन ट्रेडिंग में आपको कई गुना लीवरेज भी मिलता है !
  • आप बहुत ही कम समय में अपनी कैपिटल को ग्रो कर सकते है !
  • स्टॉप लोस लगाकर अब्दे नुकसान से बाख सकते है !

आप्शन ट्रेडिंग के नुकसान ( Disadvantages of Option Trading )

  • बैंक निफ्टी आप्शन ट्रेडिंग में volatility अधिक रहती है जिससे इसमें रिस्क की काफी ज्यादा सम्भावना है !
  • बिना टेक्नीकल एनालिसिस सीखे आप आप्शन ट्रेडिंग करते है तो इससे हमेशा आपको लोस ही होगा !
  • इसमें आपको अधिक समय देना पड़ता है !
  • इसमें समय के साथ आपके कॉल या put आप्शन का प्रीमियम कम होता जाता है जिससे लोस की अधिक सम्भावना रहती है !

निष्कर्ष ( Conclusion )

दोस्तों Bank Nifty Option Trading पैसा का एक ऐसा कुआँ है , जहाँ से आप चाहे जितना पैसा निकाल सकते है ! लेकिन आप एक सफल ट्रेडर तभी बन पाएंगे जब आप शुरुआत सीखने के उद्देश्य से करेंगे ! शुरू के 1 से 2 साल आपको इसे सीखने में लगाना है और बहुत ही छोटी कैपिटल के साथ इसकी शुरुआत करनी है ! अगर लगातार आप सीखते रहते है तो जल्दी ही आप भी एक सफल ट्रेडर बन सकते है !

दोस्तों उम्मीद करते है Bank Nifty Option Trading Strategy In Hindi आर्टिकल आपको जरुर अच्छा लगा होगा ! अगर Option Trading Strategy In Hindi आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे अपने ट्रेडर दोस्तों के साथ इसे शेयर जरुर करे और हमें कमेन्ट भी करे कि आप प्रॉफिटेबल ट्रेडर है या नहीं !

FAQs : 

Q : बैंक निफ्टी आप्शन ट्रेडिंग क्या है ?

Ans : बैंक निफ्टी NSE का एक इंडेक्स है जो बैंकिंग सेक्टर का प्रतिनिधत्व करता है ! बैंक निफ्टी आप्शन ट्रेडिंग में एक तय समय सीमा के भीतर एक तय प्राइस पर बैंक निफ्टी इंडेक्स को ख़रीदा और बेचा जाता है !

Q : बैंक निफ्टी की सबसे अच्छी ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी कोनसी है ?

Ans : इस अतिक्ले में बताये गयी स्ट्रेटेजी को देखिये !

Q : आप्शन ट्रेडिंग कैसे की जाती है ?

Ans : स्टॉक मार्केट के demat अकाउंट खुलवाकर उसमे F & O को active करके !

Q : क्या मुझे ऑप्शन ट्रेडिंग करनी चाहिए ?

Ans : इसमें आप सिमित लोंस के साथ अच्छा प्रॉफिट बना सकते है !

Related Post :

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →