ज़ेरोधा से पैसे कैसे कमायें | Zerodha Se Paise Kaise Kamaye

Zerodha Se Paise Kaise Kamaye

ज़ेरोधा से पैसे कैसे कमायें | Zerodha Se Paise Kaise Kamaye

ज़ेरोधा एक ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म है , या हम यह कह सकते है कि यह एक स्टॉक ब्रोकर है जो हमें स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने की सुविधा प्रदान करता है ! आज के समय में ऐसे कई तरीके है जिसमे ज़ेरोधा के माध्यम से आप ऑनलाइन अच्छे पैसे कमा सकते है ! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम Zerodha Se Paise Kaise Kamaye के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है जिसमे आप उन विभिन्न तरीको को जानेंगे , जिनसे आप पैसे कमा सकते है !

ज़ेरोधा से पैसे कैसे कमायें | Zerodha Se Paise Kaise Kamaye

ज़ेरोधा क्या है ( Zerodha Kya Hai )

वर्तमान में ज़ेरोधा भारत का नंबर वन ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म है जो हमें ऑनलाइन स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने की सुविधा प्रदान करता है ! वर्तमान में ज़ेरोधा के 60 लाख से भी अधिक कस्टमर है और इसकी संख्या तेजी से बढ़ रही है ! ज़ेरोधा अपनी सस्ती और अच्छी सेवाओ के रूप में जाना जाता है ! आप Zerodha App के माध्यम से भी मोबाइल से ऑनलाइन ट्रेडिंग कर सकते है या फिर Zerodha वेबसाइट पर जाकर भी अपना demat account ओपन कराकर ट्रेडिंग कर सकते है !

ज़ेरोधा एप्प से पैसे कैसे कमायें | Zerodha App Se Paise Kaise Kamaye

 1 ) Trading करके Zerodha App से पैसे कमाए

दोस्तों अगर आप स्टॉक मार्केट के बारे में जानते है और इसमें रूचि रखते है तो आप ट्रेडिंग करके भी अच्छे पैसे कमा सकते है ! आप ज़ेरोधा के माध्यम से किसी भी कम्पनी के स्टॉक को  Sell और Buy कर सकते है ! अगर आपके पास अच्छी कैपिटल है तो आप किसी अच्छी कम्पनी के स्टॉक में लम्बे समय के लिए भी निवेश कर सकते है !

आपको स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग तभी करनी चाहिए जब आपको इसके बारे में अच्छा नॉलेज हो ! बिना नॉलेज लिए आप ट्रेडिंग में अपने पैसे को गँवा भी सकते है ! लॉन्ग टर्म के लिए किसी स्टॉक में निवेश करने से पहले उस कम्पनी के फंडामेंटल को अच्छे से समझ लेना है उसके बाद ही आपको निवेश करना चाहिए !

2 ) Refer & Earn के द्वारा Zerodha App से पैसे कमायें

अगर आप स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग से पैसे नहीं कमाना चाहते है तो आप Refer & Earn के द्वारा भी अच्छे पैसे कमा सकते है ! refer करने के लिए आपके पास ज़ेरोधा का demat अकाउंट होना आवश्यक है ! आप अपने ज़ेरोधा एप्प के माध्यम से किसी अन्य व्यक्ति को रेफर करते है तो आपको इसके बदले 300 रूपये प्राप्त होते है ! इस प्रकार आप जितने अधिक लोगो को रेफर करेंगे उतने अधिक पैसे आप इससे कमा पाएंगे !

Zerodha Refer & Earn प्रोग्राम से रेफर कैसे करे ?

  • सबसे पहले किसी को रेफर करने के लिए आपके पास ज़ेरोधा का डीमेट अकाउंट होना आवश्यक है ! अगर आपके पास demat account नहीं है तो आपको पहले demat account open करवाना होगा ! ( ज़ेरोधा में डीमेट खाता खोलने की पूरी जानकारी )
  • अगर आपने सफलतापूर्वक ज़ेरोधा में demat अकाउंट ओपन कर लिया है तो अब आपको प्ले स्टोर पर जाकर kite by zerodha एप्प को इनस्टॉल कर लेना है !
  • अब आपको अपनी यूजर id और पासवर्ड डालकर इसे लॉग इन कर लेना है !
  • लॉग इन होने के बाद आपको अकाउंट में जाकर invite friends के आप्शन पर जाना है !
  • अब यहाँ से आप अपने किसी भी फ्रेंड को लिंक शेयर कर सकते है और refer & earn प्रोग्राम से पैसे कमा सकते है !

Zerodha App Se Paise Kaise Nikale

  • सबसे पहले आपको ज़ेरोधा एप्प में लॉग इन कर लेना है !
  • उसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल में जाना है !
  • प्रोफाइल में जाने के बाद आपको Funds नाम का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है !
  • अब आपको withdrawal का आप्शन मिलेगा , आपको यहाँ पर क्लिक करना है !
  • अब आपके सामने consol का पेज ओपन होगा जिसमे आप देख सकते है कि आप कितना पैसा withdraw कर सकते है !
  • इसके बाद आपको withdrawal अमाउंट डालना है और कंटीन्यूअस पर क्लिक करना है !
  • अब 24 घंटे के भीतर आपके अकाउंट में पैसे क्रेडिट हो जायेंगे !

दोस्तों अब आप जान गए होंगे कि Zerodha Se Paise Kaise Kamaye. अगर यह आर्टिकल Zerodha App Se Paise Kaise Kamaye आपको अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे !

FAQs : 

Q : ज़ेरोधा एप्प के मालिक कौन है ?

Ans : नितिन कामथ और निखिल कामथ

Q : ज़ेरोधा में अकाउंट ओपन चार्ज कितना है ?

Ans : 200 रूपये

Q : क्या ज़ेरोधा बिगनर के लिए अच्छा है ?

Ans : ज़ेरोधा भारत के सबसे बड़ी और विश्वसनीय ब्रोकरेज कम्पनी है ! यहाँ पर सबसे अधिक कस्टमर है जो ट्रेडिंग में ज़ेरोधा का उपयोग करते है ! इसलिए ज़ेरोधा ट्रेडिंग प्लेटफार्म सभी के लिए अच्छा है !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →