Zerodha Me Demat Account kaise Khole | ज़ेरोधा अकाउंट ओपनिंग
दोस्तों शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के लिए हमें किसी ब्रोकर या प्लेटफ़ॉर्म की आवश्यकता होती है ! बिना ब्रोकर के हम शेयर बाजार में निवेश या ट्रेडिंग नहीं कर सकते ! अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश या ट्रेडिंग करना चाहते है तो आप Zerodha के माध्यम से demat account open करवाकर ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते है ! ज़ेरोधा एक ब्रोकिंग कम्पनी है जो हमें स्टॉक मार्केट में शेयर को खरीदने और बेचने में हमारी मदद करती है ! अगर आप यह नहीं जानते है कि Zerodha Me Demat Account kaise Khole तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े ! इस आर्टिकल में हम demat अकाउंट खोलने की पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाले है ! तो आइये शुरू करते है Zerodha Me Account kaise Khole In Hindi
Zerodha Me Demat Account kaise Khole | ज़ेरोधा अकाउंट ओपनिंग
Contents
ज़ेरोधा में अकाउंट खोलने से पहले हम यह जान लेते है कि zerodha क्या है ?
ज़ेरोधा क्या है ( Zerodha Kya Hai )
ज़ेरोधा एक ब्रोकर कंपनी है जो लोगो को स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने की सुविधा प्रदान करती है ! ज़ेरोधा ट्रेडिंग की सुविधा के बदले हमसे ब्रोकिंग चार्ज वसूल करती है ! Zerodha की शुरुआत नितिन कामथ ने 2010 में की थी ! ज़ेरोधा अपने ग्राहक की अच्छी सुविधा और डिस्काउंट देने के कारण वर्तमान में इसके सबसे ज्यादा ग्राहक है और इनके ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ रही है !
वर्तमान में स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए मार्केट में बहुत सी ब्रोकिंग कम्पनियां है जैसे upstox , groww , angel one . 5 पैसा आदि ! ज़ेरोधा अपनी सस्ती और विश्वसनीय सेवाओ के कारण वर्तमान में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है !
Zerodha Me Demat Account kaise Khole | ज़ेरोधा अकाउंट ओपनिंग
Step 1 : zerodha में demat खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको zerodha की वेबसाइट पर जाना होगा ( zerodha की वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे )
Step 2 : इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर इंटर करने है और OTP से वेरिफिकेशन करना है !
Step 3 : इसके बाद आपको अपना नाम और ईमेल डालनी है !
Step 4 : इसके बाद आपको पैन नंबर , अपनी जन्म तिथि आदि व्यक्तिगत जानकारी एंटर करनी है !
Step 5 : इसके बाद आपसे ज़ेरोधा में अकाउंट ओपनिंग शुल्क लिया जायेगा जो लगभग 200 रूपये होता है यह शुल्क बदलता रहता भी है ! शुल्क का भुगतान आप डेबिट , क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से कर सकते है !
Step 6 : अब इसके बाद आपको इसके अपने आधार नम्बरों से लिंक करना होगा ! अगर आपके पास डिजीलोकर है तो आप उससे भी लिकं कर सकते है !
Step 7 : इसके बाद आपको अपना बैंक खाता नंबर और उसके ifsc कोड को डालना है !
Step 8 : अब आपको IPV ( In Person Verification ) वेरिफिकेशन करना है ! यह वह वेरिफिकेशन होता है जिसमे आपको कैमरे के सामने आकर अपनी फोटो केप्चर करानी होती है ! यहाँ पर आपको एक फोटो दिखाई देगी आपको बिल्कुल उसी तरह उस कोड को लिखकर कैमरे के सामने आना है !
Step 9 : अब आपको अपने जरुरी दस्तावेज जैसे bank statement , पैन कार्ड , अपना sign आदि को अपलोड करना है !
Step 10 : अब अंतिम स्टेप में आपसे e – sign मांगे जायेंगे ! इस प्रोसेस को करने के लिए आपको e – sign equity पर क्लिक करना है ! अब आपको टर्म and कंडीशन को पढ़कर तीनो पॉइंट्स पर टिक करना करना है और proceed to e- sign पर क्लिक करना है !
Step 11 : अब आपको nsdl की वेबसाइट से अपना आधार नंबर डालना है और otp से वेरीफाई करना है !
Step 12 : आधार वेरीफाई होने के बाद आपके ज़ेरोधा का एक फॉर्म ओपन होगा , जिसे पढने के बाद आपको sign now पर क्लीक करना होगा !
Step 13 : इसके बाद आपको यहाँ e sign करना है ! यहाँ पर आपको चेकबोक्स दिया जायेगा जिसे पढ़कर क्लिक करना है ! इसके बाद दोबारा आपको अपना आधार नंबर डालकर otp से वेरीफाई करना है !
Step 14 : अब आपकी demat अकाउंट ओपनिंग की प्रोसेस पूरी हो चुकी है ! आपका फॉर्म अप्रूवल होने के बाद आपको अपनी ईमेल आईडि पर Id और पासवर्ड भेज दिया जायेगा !
Zerodha Demat Account Documents
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर ( जो आधार से लिंक हो )
- बैंक statement
- इनकम प्रूफ ( ऑप्शनल )
- ईमेल एड्रेस
Zerodha Brokerage Charges
इक्विटी डिलीवरी | शून्य |
इक्विटी इंट्राडे | 0.03 % या 20 रूपये जो भी कम हो |
इक्विटी फ्यूचर | 0.03 % या 20 रूपये जो भी कम हो |
इक्विटी ऑप्शन | 20 प्रति ऑर्डर |
कमोडिटी फ्यूचर | 0.03 % या 20 रूपये जो भी कम हो |
कमोडिटी ऑप्शन | 20 प्रति ऑर्डर |
करेंसी फ्यूचर | 0.03 % या 20 रूपये जो भी कम हो |
करेंसी ऑप्शन | 20 प्रति ऑर्डर |
Zerodha Customer Care Number
For Support
Monday to Friday
080 4718 1888 / 1999
080 7190 9543 / 9545
For New Account Opening
080 4719 2020
080 7117 5337
For Call & Trade
080 4718 1888
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आपने Zerodha Me Demat Account kaise Khole के बारे जाना ! उम्मीद करते है यह आर्टिकल आपको जरुर अच्छा लगा होगा , हमें कमेन्ट करके जरुर बताये !
FAQs :
Q : हम ज़ेरोधा में डीमेट खाता कैसे खोल सकते है ?
Ans : ज़ेरोधा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर
Q : डीमेट अकाउंट सबसे अच्छा कोनसा है !
Ans : zerodha डीमेट अकाउंट को भारत में सबसे अच्छा demat अकाउंट माना जाता है !
Q : ज़ेरोधा में खाता खोलने का शुल्क कितना है !
Ans : 200 रूपये
Related Post :
- अपस्टोक्स में ट्रेडिंग कैसे करे
- अपस्टोक्स से पैसे कैसे कमायें
- शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए
- 17 Best इंट्राडे ट्रेडिंग टिप्स
- डीमैट अकाउंट क्या है ? और यह कैसे काम करता है ?
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.