7 कारण जिनसे लोग ट्रेडिंग में पैसा गवांते है | Why People Loss Money In Stock Market

Why People Loss Money In Stock Market

7 कारण जिनसे लोग ट्रेडिंग में पैसा गवांते है | Why People Loss Money In Stock Market

Why People Fail In Stock Market In Hindi : वर्तमान में एक रिपोर्ट के मुताबित 11 प्रतिशत लोग ही ऐसे है जो ट्रेडिंग में अच्छा पैसा बनाते है , जबकि 89 प्रतिशत लोग ऐसे है जो ट्रेडिंग में पैसा गवांते है ! ऐसे कोनसे कारण है जिनसे अधिकतर लोग स्टॉक मार्केट में पैसा नहीं बना पाते है ! दोस्तों आज के इसी टॉपिक पर हम बात करने वाले है कि किन कारणों से अधिकतर लोग ट्रेडिंग में अपना पैसा लोस करते है ! तो आइये शुरू करते है Why People Loss Money In Stock Market In Hindi

7 कारण जिनसे लोग ट्रेडिंग में पैसा गवांते है | Why People Loss Money In Stock Market

1 ) नॉलेज लिए बिना मार्केट में आना

दोस्तों शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने से पहले उसका थोडा नॉलेज लेना बहुत ही जरुरी है ! अधिकतर लोग यह गलती करते है कि वे बिना सीखे ही ट्रेडिंग करने के लिए मार्केट में उतर जाते है जिससे वे अपनी मनी को गँवा देते है ! कुछ लोग ट्रेडिंग को गैंबलिंग की तरह लेते है , उन्हें लगता है कि वे रातो – रात ट्रेडिंग करके अमीर बन जायेंगे ! लेकिन दोस्तों होता इससे उल्टा है !

जो व्यक्ति बिना सीखे और अधिक पैसा कमाने की लालसा से ट्रेडिंग करता है तो ट्रेडिंग में उनका भारी नुकसान होता है ! इसलिए यह बेहद जरुरी है कि जब भी आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग के लिए कदम रखे तो सबसे पहले आप ट्रेडिंग का बेसिक नॉलेज ले और उसके बाद बहुत ही छोटी कैपिटल से ट्रेडिंग की शुरुआत करे !

2 ) स्टॉप लोस नहीं लगाना

स्टॉक मार्केट में दूसरा पैसा गंवाने का जो सबसे बड़ा कारण है , ट्रेडिंग के दौरान स्टॉप लोस नहीं लगाना ! कुछ लोग यह मानते है कि अगर वे स्टॉप लोस लगायेंगे तो उनका यह स्टॉप लोस हिट हो जायेगा और वे प्रॉफिट नहीं बना पाएंगे ! लेकिन दोस्तों स्टॉप लोस ट्रेडिंग में आपको एक ऐसा विकल्प प्रदान करता है जिससे आप अपनी पूरी कैपिटल को नुकसान होने से बचा सकते है !

स्टॉप लोस आपको अपनी रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो को ध्यान में रखकर ही लगाना चाहिए !

3 ) Money Management नहीं करना

बहुत से ट्रेडर ऐसे है जो सही से मनी मैनेजमेंट को फॉलो नहीं करते है और अपना पैसा गँवा देते है ! ट्रेडिंग में मनी मैनेजमेंट का काफी ज्यादा अहम् रोल होता है ! अधिकतर लोग अपनी 100 प्रतिशत कैपिटल को ट्रेडिंग के दौरान उपयोग करते है जिससे वे थोडा प्रॉफिट होने पर मार्केट से जल्दी निकल जाते है , लेकिन लोस में बेठे रहते है और अपना पैसा गँवा देते है !

ट्रेडिंग में आपको मनी मैनेजमेंट को भी सीखना होगा , जिससे आप सही से अपनी कैपिटल को मेनेज कर पाए ! ट्रेडिंग के दौरान आपको हमेशा अपनी कैपिटल का 10 से 15 प्रतिशत हिस्सा ही उपयोग करना चाहिए !

4 ) Over Trading करना

ओवर ट्रेडिंग करना भी स्टॉक मार्केट में पैसा गंवाने का एक प्रमुख कारण है ! बहुत से ट्रेडर ऐसे है जो अधिक पैसे कमाने के चक्कर में बहुत अधिक ट्रेड कर लेते है जिससे अंत में उसे अधिक लोस ही होता है ! अधिकतर ट्रेडर सुबह – सुबह अच्छा पैसा बना लेते है , लेकिन दिन के अंत में वे ओवर ट्रेडिंग करके अपने प्रॉफिट को तो गंवाते ही है साथ में अपनी कैपिटल का लोस भी करते है !

इसलिए अगर आपको स्टॉक मार्केट से पैसा कमाना है तो जब आपका सेटअप बने तब ही आपको ट्रेड लेना चाहिए तथा ओवर ट्रेडिंग से बचना चाहिए !

5 ) धैर्य न रखना

बहुत से ट्रेडर ऐसे होते है जिनको मार्केट से पैसा कमाने की जल्दी होती है , जिसके चलते वे बिना सोचे – समझे और अपना सेटअप बने बिना ही ट्रेड ले लेते है जिसके चलते उन्हें लोस ही होता है ! कुछ ट्रेडर ऐसे होते है जो इस आशा से जल्दी ट्रेड ले लेते है कि कही वह ट्रेड उनसे मिस न हो जाये ! इसलिए कहते है कि अगर आपको स्टॉक मार्केट का अच्छा नॉलेज भी है लेकिन धैर्य की कमी है तो आप कभी मुनाफा नहीं कमा पाएंगे !

इसलिए जब भी आप स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करे तब शांति से बैठकर आपको चार्ट को देखना है . और जब आपका सेटअप बने तब ही आपको ट्रेड करनी है ! अगर किसी दिन मार्केट साइडवेज हो जाता है और आपका सेटअप नही बनता है तब आपको कोई ट्रेड नहीं लेना है और धैर्य के साथ मार्केट पर नजर रखनी है !

6 ) शुरुआत में बड़े ट्रेड लेना

अक्सर बहुत से ट्रेडर यह गलती करते है कि वे एक ही दिन में करोड़पति बनने के चक्कर में बड़े – बड़े ट्रेड ले लेते है , जीससे उन्हें भारी नुकसान होता है ! ट्रेडिंग में शुरुआत में आपको छोटी – छोटी ट्रैड ही लेनी है जिससे अगर आपको लोस भी होता है तो वह बहुत छोटा होगा , जिसे आप अफ्फोर्ड कर सकते है ! शुरुआत में बड़े ट्रेड लेने से बचे !

7 ) खुद के अनुमान से ट्रेड लेना

अक्सर ट्रेडर चार्ट को तो देखते है , लेकिन अधिकतर समय वे इस आशा में ट्रेड ले लेते है कि अमुक स्टॉक अब ऊपर जाने वाला है या निचे जाने वाला है , जिससे वे बड़े ट्रेडर्स के ट्रैप में फंस जाते है और अपना लोस करा बैठते है ! कभी भी आपको हॉप में ट्रेड नहीं लेनी है ! प्रॉपर बेठे रहकर मार्केट को एनालिसिस करना है और जब आपका कोई अच्छा सेटअप बने तब ही मार्केट में एंट्री करनी है !

दोस्तों कुछ लोगो को आपने यह कहते हुए जरुर सुना होगा कि “मुझे लगता है कि मार्केट अब ऊपर जायेगा या मुझे लगता है कि अमुक शेयर का प्राइस अब बढेगा !”

दोस्तों आपको लगने पर ध्यान नहीं देना है , बल्कि टेक्नीकल एनालिसिस और चार्ट को देखकर ही ट्रेड लेना है !

दोस्तों अब आप जान गए होंगे की अधिकतर लोग स्टॉक मार्केट में अपना पैसा क्यों गंवाते है ! अगर आपको एक सफल ट्रेडर बनना है तो ऊपर बताये हुए बिन्दुओ को ध्यान में रखना है और उस पर काम करना है तभी आप एक सफल ट्रेडर बन पाएंगे !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Why People Loss Money In Stock Market In Hindi आर्टिकल आपको जरुर पसंद आया होगा , हमें कमेंट जरुर करे !

FAQs : 

Q : लोग ट्रेडिंग में पैसा क्यों गंवाते है ?

Ans : सही से नियमो को फॉलो नहीं करने और जल्दी अमीर बनने के चक्कर में लोग पैसा गंवाते है !

Q : आज के समय में कितने प्रतिशत लोग ट्रेडिंग में सफल है ?

Ans : एक रिपोर्ट के मुताबित वर्तमान में ट्रेडिंग में 11 प्रतिशत लोग ही सफल है !

Q : लोग डे ट्रेडिंग में पैसा क्यों गँवा देते है ?

Ans : अधिकतर लोग बिना नॉलेज लिए ही ट्रेडिंग करने लग जाते है जिससे वे डे ट्रेडिंग में अपना पैसा गंवाते है !

Related Post : 

 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →