स्टार्टअप बिजनेस क्या है ? What Is Start Up Business In Hindi
हेल्लो दोस्तों कैसे है आप ! आज का यह लेख उन लोगो के लिए खास साबित होने वाला है जो किसी नये आईडिया के साथ कोई स्टार्टअप बिजनेस करना चाहते है ! इस लेख में हम आपको बताएँगे की स्टार्टअप क्या होता है ? ( Startup Kya Hota Hai ) . और इसे शुरू करने के लिए आपको कोनसे कदम उठाने होंगे ! तो आइये शुरू करते है What Is Start Up Business In Hindi / How to Start a Startup In Hindi
स्टार्टअप क्या है ? What Is Start Up Business In Hindi
Contents
- 1 स्टार्टअप क्या है ? What Is Start Up Business In Hindi
- 1.1 स्टार्टअप शुरू करना चाहते है तो पहले करे ये काम ( How to Start a Startup In Hindi )
- 1.1.1 1. Unique और Innovative Idea का होना
- 1.1.2 2. Planning करे
- 1.1.3 3. Market Analysis जरुर करे
- 1.1.4 4. नाम का चयन करना
- 1.1.5 5. बिज़नेस मॉडल तैयार करना
- 1.1.6 6. रजिस्टर कराये
- 1.1.7 7. Funding जुटाएं
- 1.1.8 8. Product लॉन्च करे
- 1.1.9 स्टार्टअप में काम करने के फायदे
- 1.1.10 स्टार्टअप में काम करने के नुकसान
- 1.1.11 FAQs :
- 1.1 स्टार्टअप शुरू करना चाहते है तो पहले करे ये काम ( How to Start a Startup In Hindi )
स्टार्टअप का मतलब एक नई कंपनी से होता है ! इसमें जो व्यक्ति स्टार्टअप बिजनेस को शुरू करता है अधिकतर वही उसका संचालन भी करता है ! स्टार्टअप कंपनी ऐसे प्रोडक्ट या सर्विस को लॉन्च करती है , जो कि मार्केट में उपलब्ध नहीं होते है ! जब आपके प्रोडक्ट या सर्विस से लोगो की लाइफ में चेंज या आसानी होती है तो देखते – देखते आपका स्टार्टअप उचाईयां छूने लगता है , जैसे स्नेपडील , ओला कैब्स , पेटीएम् , फ्लिप्कार्ट , ओयो रूम आदि स्टार्टअप इसके अच्छे उदहारण है !
स्टार्टअप शुरू करना चाहते है तो पहले करे ये काम ( How to Start a Startup In Hindi )
आजकल युवाओ में स्वयं के बिजनेस को शुरू करने को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है ! यदि आप कोई स्टार्टअप बिजनेस शुरू करने की सोच रहे है तो आपको निम्न बिन्दुओ को ध्यान में रखना चाहिए !
1. Unique और Innovative Idea का होना
यदि आप कोई स्टार्टअप बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपका स्टार्टअप आईडिया यूनिक और innovetive होना चाहिए ! आपको यह सोचना होगा कि दुसरे लोग अपने कस्टमर को क्या – क्या सर्विस दे रहे है और हम उनसे अलग और अच्छी क्या सर्विस अपने कस्टमर्स को दे सकते है , ताकि हमारा स्टार्टअप जल्दी ग्रो कर सके !
यदि आपके स्टार्टअप में यूनिक और innovetive आईडिया होगा तो मार्केट में आपको अधिक competition का सामना नहीं करना पड़ेगा और आपका स्टार्टअप जल्दी सफलता की और बढेगा ! अतः आप एक unique और innovetive idea के साथ स्टार्टअप बिज़नेस शुरू करे !
2. Planning करे
जब आप यह सोच लेते है कि आपको कोनसा स्टार्टअप ( start up business ) शुरू करना है , उसके बाद की प्रोसेस होती है उसकी अच्छे से प्लानिंग करना अर्थार्त काम को करने का तरीका क्या होगा आदि की योजना बनाना ! आपको अपने बिजनेस प्लान को एक कागज पर लिख लेना चाहिए ताकि भविष्य में आपको किसी भी प्रकार की समस्या न हो ! आपको अपने स्टार्टअप की प्लानिंग को लेकर एक To Do List भी तैयार करनी चाहिए ताकि आपको ज्ञात रहे की पहले कोनसा काम करना है और बाद में कोनसा !
3. Market Analysis जरुर करे
आपको अपने स्टार्टअप बिजनेस को लेकर बाजार विश्लेषण जरुर करना चाहिए , ताकि आपको यह अनुमान हो जाए कि मार्केट में कोनसे और किस प्रकार के प्रोडक्ट की मांग अधिक है ! यदि आप मार्केट रिसर्च नहीं करते है तो आप ये कभी नहीं जान पाएंगे की कस्टमर क्या चाहते है और कोनसे प्रोडक्ट और सर्विस की मांग बाजार में अधिक है ! अतः स्टार्टअप शुरू करने से पहले बाजार विश्लेषण जरुर करे !
4. नाम का चयन करना
बाजार का विश्लेषण करने के बाद अब आपको अपने स्टार्टअप का नाम चयन करना चाहिए ! यदि आप अपने स्टार्टअप को एक बहुत बड़े ब्रांड के रूप में स्थापित करना चाहते है तो उसका नाम छोटा और सरल रखे , जिसे लोग आसानी से समझ और याद रख सके !
5. बिज़नेस मॉडल तैयार करना
अब आपको अपने स्टार्टअप का एक बिजनेस मॉडल तैयार करना होगा ! उसमे आपको यह तय करना होगा कि आपका बिजनेस काम कैसे करेगा , अपने कस्टमर्स को आप किस तरह की सेवाए देंगे तथा लोगो को इससे क्या फायदा होगा आदि बातो को तय कर लेना चाहिए !
6. रजिस्टर कराये
जब आप उपरोक्त बातो को कर लेते है तो अब बारी आती है अपने बिजनेस को रजिस्टर कराने की ! आप जानते ही होंगे कि यदि आप भविष्य में बाजार में अपनी पहुँच बढ़ाना चाहते है तो आपको अपने बिजनेस को रजिस्टर कराना होगा , और यह लीगल तरीके से देखे तो एक बिजनेस का रजिस्टर होना बहुत ही जरुरी है ! अब आपको यह तय करना होगा कि आपके बिजनेस का रजिस्ट्रेशन कराने का टाइप क्या होगा ! अर्थार्त आप फर्म , कंपनी , LLP किस में रजिस्टर होना चाहते है !
7. Funding जुटाएं
अपने स्टार्टअप बिजनेस ( start up business) को लेकर यदि आपके पास फण्ड है तो फिर आपको किसी से फण्ड जुटाने की जरुरत नहीं होगी ! लेकिन यदि आपके स्टार्टअप को अधिक फण्ड की आवश्यकता है और आप अन्य लोगो से फण्ड जुटाने की सोच रहे है तो आपको इसके लिए बहुत अधिक मेहनत करनी होगी ताकि आपको फण्ड मिल सके ! यदि आपका स्टार्टअप बिजनेस आईडिया यूनिक और innovetive है तो इन्वेस्टर्स खुद चलकर आपके पास आएंगे फंडिंग करने के लिए !
8. Product लॉन्च करे
अब अंत में बारी आती है अपने product , service , idea आदि को लॉन्च करने की ! इसके लिए आप एक अच्छा सा समय निर्धारित कर ले और पूरी तैयारी के साथ किसी फेमस व्यक्ति से अपने प्रोडक्ट आदि को लॉन्च करवाए !
स्टार्टअप में काम करने के फायदे
जो व्यक्ति किसी स्टार्टअप बिजनेस में काम करना चाहता है उसे निम्न तरह के फायदे होते है –
- कोई भी स्टार्टअप बिजनेस नया – नया होता है तो इसमें व्यक्ति को सीखने की opportunity अधिक मिलती है !
- इस प्रकार के बिजनेस में कर्मचारियों को खुला माहोल मिलता है , काम का अधिक प्रेशर नहीं रहता है इसलिए वो इसमें स्मार्ट फेसले भी ले सकते है ! यही वजह होती है जो उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलती है !
- स्टार्टअप में काम करने का एक अलग ही अनुभव प्राप्त होता है !
- नए स्टार्टअप में कर्मचारियों को अपना टैलेंट दिखाने का अवसर भी मिलता है , अगर आपका आईडिया लोगो को पसंद आता है तो इससे आपको प्रोत्साहन भी मिलता है !
- स्टार्टअप में काम करने पर कर्मचारियों को अन्य सुविधाए जैसे – कर्मचारियों को प्रोडक्ट या सर्विस पर डिस्काउंट और फ्री सर्विसेज की सुविधा , घर से काम करने की सुविधा ( work from home ) , अच्छा वातावरण आदि सुविधाए प्राप्त होती है !
स्टार्टअप में काम करने के नुकसान
- यदि आप किसी नए स्टार्टअप में काम करना चाहते है तो इसमें में शुरुआत में अच्छी सैलरी नहीं मिलेगी , लेकिन जैसे – जैसे स्टार्टअप की ग्रोथ होगी वैसे – वैसे आपकी सैलरी भी बढती जाएगी !
- नए स्टार्टअप में आपको अधिक मेहनत करने की आवश्यकता रहती है जिससे आपकी सोशल लाइफ पर प्रभाव पड़ सकता है !
- इस प्रकार के बिजनेस में लीडर के पास अनुभव की कमी रहती है !
दोस्तों उम्मीद करता हूँ स्टार्टअप बिजनेस क्या है ? What Is Start Up Business In Hindi लेख आपको जरुर पसंद आया होगा ! अगर यह लेख आपको अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे , और हमें कमेंट भी करे !
FAQs :
Q : स्टार्टअप क्या होता है ?
Ans : स्टार्टअप से आशय किसी नए बिज़नेस आईडिया से है ! स्टार्टअप बिज़नेस मार्केट में ऐसा कोई नया प्रोडक्ट या सर्विस लांच करता है जो पहले से मार्केट में नहीं होते है !
Q : किसी स्टार्टअप को शुरू करने से पहले हमें क्या करना चाहिए ?
Ans : स्टार्टअप शुरू करने से पहले हमें निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए –
· यूनिक तथा न्य आईडिया होना चाहिए
· बिज़नेस प्लान होना चाहिए
· मार्केट विश्लेषण
· नाम का चयन
· बिज़नेस मोडल तैयार करना
· रजिस्टर करना
· फंडिंग जुटाना
· प्रोडक्ट लांच करना
Q : वर्तमान में भारत में कितने स्टार्टअप है ?
Ans : अगस्त 2022 तक भारत में टोटल 77 हजार स्टार्टअप है !
Q : स्टार्टअप डे क्या होता है
Ans : भारत में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ने 16 जनवरी को स्टार्टअप डे घोषित किया है !
Related Post :
- बिज़नेस कैसे शुरू करे
- बिज़नेस लोन क्या है
- पैसा बचाने के 15 आसान तरीके
- एलईडी बल्ब बनाने का व्यवसाय कैसे करे
- मेक इन इंडिया योजना क्या है
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना की पूरी जानकारी
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पूरी जानकारी
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.