अगर आप अपने आसपास के क्षेत्र तथा प्रॉपर्टी आदि का नॉलेज रखते है तो आप रियल एस्टेट एजेंट बनकर कुछ ही महीनो में लाखो रूपये महिना बतौर कमीशन कमा सकते है !
अगर आपको लिखने और नई – नई चीजे सीखने में इंटरेस्ट है तो आप एक ब्लॉग वेबसाइट बनाकर लगातार इस पर काम करते है तो कुछ ही महीनो में इससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है !
इन्टरनेट की दुनियां में एफिलिएट मार्कटिंग एक ऐसा बिज़नेस है जो आपको बहुत ही कम समय में अमीर बना सकता है ! इसमें आप किसी कम्पनी की प्रोडक्ट या सर्विस को प्रोमोट करते है , बदले में आपको उसकी सेल पर अच्छा कमीशन मिलता है जो पर सेल 100 डॉलर तक हो सकता है !
अगर आपके पास कोई ब्लॉग वेबसाइट , youtube चेनल , instagram पेज या फेसबुक पेज आदि है और तो आप इसके जरिये अपनी सवयं की कोई ebook बेचकर महीने के लाखो रूपये कमा सकते है ! आपके पास जितनी अधिक ऑडीयंस होगी , उतनी ही अधिक ebook सेल से आपको कमाई होगी !
फ्रीलांसिंग में कई तरह के काम शामिल है जैसे कंटेंट राइटिंग , वेब डेवलपमेंट , ग्राफिक डिजाईन , डाटा एंट्री , विडियो एडिटिंग आदि ! अगर आपको इनमे से एक या अधिक स्किल आती है तो आप आसानी से Fiverr , Freelancer.com आदि वेबसाइट के जरिये अच्छी कमाई कर सकते है !
आजकल लोग instagram पर रील्स देखना काफी ज्यादा पसंद करते है साथ ही फेसबुक पर भी लोग अपना काफी समय बिताते है ! ऐसे में अगर आपके पास facebook तथा instargram पर कोई पेज है तो आप इसमें रोजाना अच्छे – अच्छे कंटेंट डालकर अपने फोल्लोवेर्स बढ़ा लेते है तो आप इससे कमाई कर सकते है !
अगर आप किसी नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनी के साथ जुड़ जाते है और अच्छा ज्ञान और लीडरशिप के गुण विकसित कर लेते है तो आप कुछ ही महीनो में एक अच्छी टीम बना लेते है ! एक बार जब आपके पास अच्छी टीम हो जाती है तो फिर आप महीने के लाख रूपये आसानी से कमा सकते है !