भारत की वित् मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2022 को अपना चोथा बजट पेश किया ! इस बजट में डिजिटलाइजेशन और शहरीकरण पर अधिक फोकस किया गया है ! आइये जानते है बजट की कुछ महतवपूर्ण बाते
अब डिजिटल करेंसी ( Crypto ) के ट्रान्सफर और गिफ्ट पर पर देना होगा 30 % टैक्स
2022 के इस आम बजट में वित् मंत्री द्वरा डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की गई है !
क्षेत्रीय भाषाओ में 200 ई – विद्या चेनल शुरू किये जायेंगे जिससे की कोई भी बच्चा पढाई से वंचित न रहे !
इस बार बजट में आयकर ( Income Tax ) में कोई बदलाव नहीं किया गया है !
रक्षा बजट में 5.25 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है . जो पिछले वर्ष के मुकाबले 47 हजार करोड़ अधिक है !
इस बजट में रत्न आभूषण और इलेक्ट्रोनिक्स उत्पादों को सीमा शुल्क में छुट दी गई है !
ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा को बढ़ाने के लिए 75 जिलो में 75 डिजिटल बेंको की स्थापना की जाएगी !