वारेन बफेट के 21 निवेश मंत्र | Warren Buffett Investment Tips In Hindi
Warren Buffett Ke Nivesh Mantra : दोस्तों शेयर मार्केट की दुनियां में वारेन बफेट को आज कौन नहीं जानता ? उन्होंने मात्र 11 वर्ष की आयु में ही अपने पैसो को निवेश करना शुरू कर दिया था और निवेश के दम पर ही वह दुनियां के सबसे अमीरों की लिस्ट में शामिल है ! अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश कर एक अच्छी वेल्थ क्रिएट करना चाहते है तो आपको वारेन बफेट के निवेश मंत्रो को जरुर अपनाना चाहिए ! तो आइये जानते है Warren Buffett Investment Tips In Hindi
वारेन बफेट के 21 निवेश मंत्र | Warren Buffett Investment Tips In Hindi
1. “नियम नंबर 1 – कभी भी पैसा मत गंवाये। नियम नंबर 2 – कभी भी नियम नंबर 1 को मत भूलिए”
“Rule No. 1 – Never lose money. Rule No. 2 – Never Forget Rule No. 1”
2. “अपनी साख बनाने में 20 साल लग जाते है वही इसे गंवाने में बस 5 मिनट लगते है।अगर आप इस बारे में सोचोगे तो चीजे अलग तरीके से कर सकते हो”
“It takes 20 years to build your reputation, but only 5 minutes to lose it. If you think about it, you can do things differently.”
3. “अगर बिजनेस अच्छा होने लग जाता है तो स्टाक अपने आप अच्छे करने लगते है”
“If business starts doing well then stocks automatically start doing well.”
4. ‘’खुद से बेहतर लोगो के साथ समय बिताना हमेशा अच्छा होता है।ऐसे लोगो को सहयोगी बनाये जिनका व्यवहार आपसे अच्छा हो।आप उस दिशा में कदम बढ़ा लेंगे’’
“It is always good to spend time with people who are better than you. Make allies of people whose behavior is better than you. You will take steps in that direction.”
5. “समय अच्छी कंपनियों का मित्र होता है वही औसत दर्जे की कम्पनियों का दुश्मन”
“Time is the friend of good companies and the enemy of mediocre companies.”
6. “ज्वार चले जाने के बाद ही पता लगता है की कौन लोग नंगे तैर रहे थे”
“It is only after the tide goes out that one realizes who was swimming naked.”
7. “मार्केट में जो उतार – चढाव होते है उसे अपना दोस्त समझिये।दुसरो की मुर्खता का लाभ उठाये लेकिन इसका हिस्सा मत बनिए”
“Consider the ups and downs in the market as your friend. Take advantage of the stupidity of others but do not be a part of it.”
8. “कीमत वह होती है जो आप भुगतान करते है वही मूल्य वह है जो आप पाते है”
“The price is what you pay, the value is what you get.”
9. “जब सब लालची बन जाते है तब हम डर के रहते है वही जब सब डर जाते है तब हम लालची बन जाते है”
“When everyone becomes greedy then we live in fear and when everyone becomes scared then we become greedy.”
10. “मुझे हमेशा से यह यकीन था की मैं अमीर बनने जा रहा हूँ।मैंने कभी भी इस पर एक मिनट भी शक नहीं किया”
“I always believed that I was going to be rich. I never doubted it for a minute.”
11. “आज का निवेशक कल की बढ़त से फायदा नहीं कमाता”
“Today’s investor does not profit from yesterday’s gains.”
12. “मैं जिन भी अरबपतियों को जानता हूँ पैसा उनके अंदर एक बुनियादी लक्षण लाता है।अगर वे पहले मुर्ख थे तो अरबों डालर के बाद भी मुर्ख है”
“Money brings out a fundamental trait in every billionaire I know. If they were stupid before, they are stupid even after billions of dollars.”
13. “केवल उसी चीज को खरीदिये जिसे आप अगले 10 साल तक ख़ुशी से रखेंगे”
“Buy only what you will happily keep for the next 10 years.”
14. “यदि कोई आज पेड़ की छाव में बैठा है तो इसकी वजह है की किसी ने बहुत समय पहले एक पेड़ लगाया हो”
“If someone is sitting under the shade of a tree today, it is because someone had planted a tree a long time ago.”
15. “मैं शेयर बाजार से कभी भी पैसे बनाने की कोशिश नहीं करता।मैं इस सोच के साथ शेयर खरीदता हूँ की अगले दिन बाजार बंद हो जायेगा और अगले 5 साल तक नहीं खुलेगा”
“I never try to make money from the stock market. I buy shares with the thought that the market will close the next day and will not open for the next 5 years.”
16. “मैं 7 फूट की दूरी को पार करने की नहीं सोचता।मैं बस 1 फूट की दूरी को देखता हूँ जिसे मैं पार कर सकूं”
“I don’t think about crossing a distance of 7 feet. I just look at a distance of 1 foot that I can cross.”
17. “जब तुम अज्ञानता और लाभ की चाह का संयोजन करते हो, तुम्हें कुछ बहुत दिलचस्प परिणाम मिलते हैं”
“When you combine ignorance and the pursuit of profit, you get some very interesting results.”
18. प्रतिष्ठा का निर्माण करने के लिए 20 साल लग जाते हैं और इसे बर्बाद करने में पांच मिनट।अगर आप इस बारे में सोचते हैं, आप अलग तरह से काम करेंगे।”
It takes 20 years to build a reputation and five minutes to ruin it. If you think about this, you will act differently.”
19. “हमेशा लम्बी अवधि के लिए निवेश करें।”
“Always invest for the long term.”
20. “उस व्यवसाय में कभी निवेश मत कीजिए जिसे आप समझ नहीं सकते।”
“Never invest in a business you cannot understand.”
21. “309 मिलियन लोग जो अपनी लाइफ में कुछ सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं और हमें एक सिस्टम मिल गया है जो उन्हें ऐसा करने की अनुमति देता है।”
“309 million people who are trying to improve something in their lives and we’ve got a system that allows them to do that.”
Related Post :
- लॉन्ग टर्म निवेश में रखे इन 6 बातो का ध्यान
- निवेश के 7 फायदे
- शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए
- शेयरों की ट्रेडिंग कैसे होती है
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.