Upstox Me Trading Kaise Kare [ 2024 ] | अपस्टोक्स में ट्रेडिंग कैसे करे

Upstox Me Trading Kaise Kare

Upstox Me Trading Kaise Kare | अपस्टोक्स में ट्रेडिंग कैसे करे

आज के समय में हर कोई ऑनलाइन तरीके से घर बेठे पैसे कमाना चाहता है ! शेयर मार्केट में ट्रेडिंग भी घर बेठे पैसे कमाने का एक जरिया है ! अगर आप शेयर बाजार में इंटरेस्ट रखते है, और यह नहीं जानते है कि ट्रेडिंग कैसे की जाती है ! तो आज के इस आर्टिकल में हम Upstox Me Trading Kaise Kare के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है !

Upstox Se Trading Kaise Kare के बारे में जानने से पहले हम यह जान लेते है कि upstox क्या है और कैसे काम करता है !

Upstox Me Trading Kaise Kare | अपस्टोक्स में ट्रेडिंग कैसे करे

अपस्टोक्स क्या है ( upstox Kya Hai )

upstox एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफार्म है जहाँ आप विभिन्न कम्पनियों के स्टॉक्स में ऑनलाइन ट्रेडिंग कर सकते है ! apstox भारत की एक टॉप ब्रोकरेज कम्पनी में से एक है जो लोगो को ब्रोकर के रूप में स्टोक्स आदि में ट्रेडिंग और निवेश करने का विकल्प देती है ! बदले में वह अपना ब्रोकरेज चार्ज वसूल करती है !

अपस्टोक्स एप्प को आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते है और जरुरी इनफार्मेशन फिलप करके ऑनलाइन ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते है ! upstox कम्पनी की शुरुआत रवि कुमार और रघु कुमार ने 2009 में की थी , जो की इस कम्पनी के सह – संस्थापक है ! वर्तमान में 50 लाख से भी अधिक लोग ट्रेडिंग और निवेश के लिए apstox एप्प का इस्तेमाल करते है !

Upstox के फीचर्स क्या है ( Upstox Features )

  • upstox app के जरिये आप इंट्राडे तथा ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते है !
  • इस एप्प के जरिये आप लॉन्ग टर्म के लिए भी निवेश कर सकते है !
  • apstox आपको गोल्ड , सिल्वर आदि में भी निवेश करने की सुविधा प्रदान करता है !
  • अपस्टोक्स के जरिये आप म्यूच्यूअल फंड्स में भी निवेश कर सकते है !
  • apstox के जरिये आप IPO में भी पैसा लगा सकते है !
  • दुसरे लोगो को रेफर करके भी आप इसमें पैसा कमा सकते है !

Upstox Review

App & Website Name Upstox App & upstox.com
App Download 10 मिलियन +
App Size 11 MB
App Rating 4.4 स्टार
App Review 4 लाख +
सुविधाएँ Stocks Mutual Funds , IPO, Commodity etc.
Customer Care

Support@upstox.com

022 7130 9999
Earning Source

Stocks Mutual Funds , IPO, Commodity & Referral

Upstox कैसे काम करता है ?

जैसा की आप जानते है , कि apstox एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफार्म है ! यह हमें स्टॉक को खरीदने और बेचने में मदद करता है ! सबसे पहले हमें इस एप्प के जरिये ट्रेडिंग करने के लिए इसमें demat account open करवाना होता है , उसके बाद इस अकाउंट को हमारे किसी भी बैंक खाते से जोड़ना होता है ! उसके बाद ट्रेडिंग करने के लिए demat खाते में पैसे डालने होते है ! अब हम upstox के जरिये ट्रेडिंग कर सकते है !

जब हम upstox के जरिये ट्रेडिंग करते है और किसी कम्पनी के स्टॉक को buy और sell करते है तो इस प्रकार की सुविधा के लिए अपस्टोक्स हमसे कुछ रूपये brockrage के रूप में वसूल करता है ! फिर चाहे ट्रेडिंग के दौरान हमें प्रॉफिट हुआ हो या नहीं !

Upstox Me Demat & Trading Account Kaise Open Kare

upstox के जरिये ट्रेडिंग करने से पहले आपको इसमें अपना demat अकाउंट खुलवाना होता है , तभी आप इसमें ट्रेडिंग कर पाएंगे ! आइये जानते है आप इसमें अपना Demat Account Open कैसे कर सकते है –

डीमेट खाते के लिए जरुरी दस्तावेज ( Documents for Demat Account )

  • अपना आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • last 6 month का bank statement
  • स्वयं का सिग्नेचर
  • एड्रेस प्रूफ के लिए वोटर कार्ड या बिजली बिल दे सकते है !

इन सभी डाक्यूमेंट्स को आपको स्कैन करके अपलोड करने होते है !

अपस्टोक्स में अकाउंट कैसे बनाये ( Upstox Me Account Kaise Banaye )

अगर आपके पास ऊपर बताये हुए डाक्यूमेंट्स तैयार है तो आप Upstox में फ्री में कुछ प्रोसेस फोलो करके अपना demat अकाउंट ओपन करा सकते है –

स्टेप 1 : सबसे पहले आपको demat खाता खोलने के लिए अपस्टोक्स की वेबसाइट पर जाना होगा ! वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे

आप चाहे तो इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर upstox app को भी डाउनलोड कर सकते है !

स्टेप 2 : जैसे आप वेबसाइट पर जाते है तो आपको sign up करने का आप्शन दिखाई देता है जहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है और otp से वेरीफाई करना है !

स्टेप 3 : इसके बाद आपको अपना पैन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ दर्ज करना है !

स्टेप 4 : अब आपको अपने अकाउंट से समबन्धित जरुरी इनफार्मेशन भरनी होगी जो पैन कार्ड में है !

स्टेप 5 : इसके बाद आपसे डिजिटल सिग्नेचर करवाए जायेंगे !

स्टेप 6 : अब आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करना है !

स्टेप 7 : इसके बाद आपको अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे , अपना सिग्नेचर अपलोड करना होगा तथा आप्शन ट्रेडिंग करने के लिए आपको अपना बैंक statement भी अपलोड करना होता है !

STEP 8 : अब आपको अपना पैन कार्ड और फोटो भी अपलोड करनी होगी !

स्टेप 9 : सभी इनफार्मेशन को भरने के बाद आपके सामने दो विकल्प E-Sign With Aadhaar Card OTP और I Will Courier The Form दिखाई देंगे !

स्टेप 10 : अगर आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है तो आपको पहले वाले आप्शन पर क्लिक करना है अन्यथा दुसरे पर क्लिक करे !

Step 11 : अब आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक otp प्राप्त होगा , इसे दर्ज करने के बाद आपका demat account ओपन हो जायेगा !

अपस्टोक्स में ट्रेडिंग कैसे करे ( Upstox Me Trading Kaise Kare )

अगर आपने upstox पर अपना demat खाता ओपन कर लिया है तो अब आप इस वेबसाइट या एप्प के जरिये आसानी से ट्रेडिंग कर सकते है ! apstox में आप ट्रेडिंग इस प्रकार से कर सकते है

1 ) Watchlist क्रिएट करे

upstox में सबसे पहले आपको एक watchlist क्रिएट करनी होगी ! watchlist में आप विभिन्न कम्पनियों को ऐड कर सकते है और उसके स्टॉक प्राइस पर नजर रख सकते है ! आप चाहे तो यहाँ पर चार्ट को देखकर भी स्टॉक में होने वाले मूवमेंट को देख सकते है !

watchlist बनाने के लिए आपको मेनू में जाकर क्रिएट new watchlist पर क्लिक करके एक से अधिक किसी भी नाम से watchlist तैयार कर सकते है !

2 ) Fund ऐड करे

ट्रेडिंग करने के लिए सबसे जरुरी होता है कि आप इसमें जरुरी फण्ड ऐड करे ! फण्ड डालने के लिए आपको होम पेज पर पोर्टफोलियो के नाम से आप्शन दिखाई देगा , उसके पास Fund पर क्लिक करने के बाद आपको ऐड फण्ड में जाकर फण्ड को डालना है !

3 ) Stocks को Buy कैसे करे

जब आप upstox में फण्ड ऐड कर लेते है तो आप किसी भी कम्पनी के शेयर को buy कर सकते है ! अगर आपको किसी विशेष प्राइस पर स्टॉक को खरीदना है तो आप लिमिट आर्डर भी लगा सकते है !

4 ) Stock को Sell कैसे करे

जब आप किसी स्टॉक को खरीद लेते है तो जब आपको लगे की आपके द्वारा ख़रीदे हुए स्टॉक का प्राइस बढ़ गया है तो आप sell बटन पर जाकर उसे sell कर सकते है और मुनाफा कमा सकते है !

5 ) Fund withdraw कैसे करे

जब आप स्टॉक को बेचते है और मुनाफा कमाते है तो बेचने के बाद जो प्रॉफिट होता है वो अगले दिन आपके apstox demat खाते में ऐड हो जायेगा ! अगर आपको उन पैसो को निकालना है तो आप फण्ड में जाकर withdraw वाले आप्शन पर क्लिक करके अपने पैसो को निकाल सकते है !

withdraw की रिक्वेस्ट डालने के अगले 24 घंटे के भीतर आपका पैसा आपके बैंक खाते में आ जायेगा !

अपस्टोक्स ब्रोकरेज चार्जेस ( Upstox Brokerage Charges )

Trading Types Brokerage Charges
इक्विटी डिलीवरी ब्रोकरेजRs. 20 or 2.5 % ( जो भी कम हो )
इक्विटी इंट्राडे ब्रोकरेजRs. 20 or 0.05% ( जो भी कम हो )
इक्विटी फ्यूचर ब्रोकरेजRs. 20 or 0.05% ( जो भी कम हो )
इक्विटी ऑप्शन ब्रोकरेजRs. 20 रूपये प्रति ट्रेड
कमोडिटी फ्यूचर ब्रोकरेजRs 20 or 0.05% ( जो भी कम हो )
कमोडिटी ऑप्शन ब्रोकरेजRs. 20 रूपये प्रति ट्रेड
करेंसी फ्यूचर ब्रोकरेजRs 20 or 0.05% ( जो भी कम हो )
करेंसी ऑप्शन ब्रोकरेजRs. 20 रूपये प्रति ट्रेड
ट्रेडिंग में आपको ब्रोकरेज शुल्क के अलावा कुछ टैक्सेज भी चुकाने होते है जो upstox तय करता है !

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आप जान गए होंगे की Upstox Me Trading Kaise Kare ! अगर आपको अभी भी ट्रेडिंग करने में कोई परेशानी है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है !

FAQs :

Q : अपस्टोक्स में इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए कितना पैसा चाहिए ?

Ans : इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए आप 100 रूपये से भी इसकी शुरुआत कर सकते है !

Q : क्या हम अपस्टोक्स में ट्रेडिंग कर सकते है ?

Ans : अपस्टोक्स में demat अकाउंट ओपन कराकर आप ट्रेडिंग कर सकते है !

Q : अपस्टोक्स में कितना मार्जिन मिलता है ?

Ans : 4 गुना तक

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →