Tweezer Bottom Candlestick Pattern In Hindi | ट्वीजर बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न  

Tweezer Bottom Candlestick Pattern In Hindi

Tweezer Bottom Candlestick Pattern In Hindi | ट्वीजर बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न  

दोस्तों डबल कैंडलस्टिक पैटर्न में हम आज Tweezer Bottom Pattern के बारे में आपको पूरी जानकारी देने वाले है ! Tweezer Bottom कैंडलस्टिक पैटर्न तेजी को प्रदर्शित करने वाला पैटर्न है जो अक्सर मार्केट में एक लम्बी मंदी के बाद बॉटम में बनता है ! यह पैटर्न बनने के बाद इस बात की पूरी सम्भावना है कि मार्केट में अब बुल्स की वापसी होने वाली है अर्थात मार्केट बुलिश होने वाला है !

दोस्तों अगर आप भी Tweezer Bottom Candlestick Pattern के बारे में सीखकर स्टॉक मार्केट से अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े ! क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको Tweezer Bottom पैटर्न के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है ! साथ ही इस आर्टिकल के माध्यम से हम यह भी जानेंगे कि Tweezer Bottom पैटर्न बनने पर ट्रेडिंग कैसे की जाती है ! तो आइये शुरू करते है Tweezer Bottom Candlestick Pattern In Hindi

Tweezer Bottom Candlestick Pattern In Hindi | ट्वीजर बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न

ट्वीजर बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न को विस्तार से जानने से पहले हम यह जान लेते है कि आखिर यह पैटर्न क्या है ?

ट्वीजर बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है ( What Is Tweezer Bottom Candlestick Pattern )

दोस्तों ट्वीजर बॉटम एक जापानी शब्द है जो Tweezer + Bottom से मिलकर बना है ! इसमें ट्वीजर का अर्थ है ‘चिमटी’ और बॉटम का अर्थ है ‘तलहटी’ अर्थात किसी कैंडल्स या किसी वस्तु का नीचे का हिस्सा !

ट्वीजर बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न एक बुलिश रिवर्सल पैटर्न है जो मार्केट में एक लम्बी मंदी के बाद चार्ट पर बॉटम में अर्थात नीचे सपोर्ट लेवल पर बनता है ! इस पैटर्न की पहली कैंडल बियरिश अर्थात लाल होती है तथा दूसरी कैंडल बुलिश अर्थात हरी होती है ! इस पैटर्न के बनने के बाद मार्केट बुल्स के कब्जे में आ जाता है और बाजार में तेजी लौट आती है !

Tweezer Bottom Candlestick Pattern की विशेषताएं

  • ट्वीजर बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न एक लम्बी मंदी के बाद बॉटम में बनता है !
  • इस पैटर्न में पहली कैंडल लाल अर्थात बियरिश होती है !
  • दूसरी कैंडल ग्रीन अर्थात बुलिश होती है !
  • ट्वीजर बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न का लोअर एक समान होना चाहिए !
  • इस पैटर्न में कैंडल की साइज़ छोटी या बड़ी कैसी भी हो सकती है !

Tweezer Bottom Candlestick Pattern के साथ ट्रेड कैसे करे ?

दोस्तों अगर आप स्टॉक मार्केट से पैसे कमाना चाहते है और एक सफल ट्रेडर बनना चाहते है तो हमेशा इस बात का ध्यान रखे कि अप जो भी पैटर्न के साथ ट्रेड करे , हमेशा यह देखे कि मार्केट का ट्रेंड क्या है ! अगर कोई पैटर्न मार्केट के ट्रेंड के हिसाब से सही बन रहा है तब आप उस पैटर्न में ट्रेड ले सकते है !

ट्वीजर बॉटम पैटर्न के साथ ट्रेड करने के लिए सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि मार्केट का ट्रेंड क्या है अगर यह पैटर्न एक लम्बी मंदी के बाद बॉटम में बनता है तब यह अधिक अच्छे से वर्क करता है !

tweezer bottom pattern

अगर बॉटम में ट्वीजर बॉटम पैटर्न बन जाता है तो आपको इसके कन्फर्म होने का वेट करना है ! अब अगर उससे अगली कोई कैंडल ट्वीजर बॉटम पैटर्न के हाई को ब्रेक करती है तब आप उसमे अपनी एंट्री बना सकते है ! आप तब तक अपनी पोजीशन होल्ड रख सकते है जब तक कि मार्केट में आपको कोई रिवर्सल पैटर्न दिखाई न दे !

Tweezer Bottom Pattern कोनसे टाइम फ्रेम में बनता है ?

दोस्तों ट्वीजर बॉटम पैटर्न हर टाइम फ्रेम पर बनता है बस आपको यह देखना है कि आप किस प्रकार से ट्रेडिंग करते है ! अगर आप इंट्राडे ट्रेडर है तो इसे आप 5 मिनट या 15 मिनट के टाइम फ्रेम पर बनते देख सकते है ! अगर आप स्विंग ट्रेडिंग करते है तो इसे डेली या विकली टाइम फ्रेम पर भी बनते हुए देख सकते है !

Tweezer Bottom Pattern में Stop Loss कहाँ लगाये ?

दोस्तों स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग के दौरान सही जगह पर स्टॉप लोस लगाना बहुत ही जरुरी है ! स्टॉप लोस वह है जो आपको अपनी पूरी कैपिटल को खोने से बचा सकता है ! स्टॉप लोस से आप अपने लोस को सिमित कर सकते है !

ट्वीजर बॉटम पैटर्न में आपको इस पैटर्न का जो लोअर प्राइस होता है उसका स्टॉप लोस लगा सकते है !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Tweezer Bottom Candlestick Pattern In Hindi आर्टिकल आपको जरुर पसंद आया होगा ! अगर हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे !

FAQs : 

Q : ट्वीजर बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है ?

Ans : यह पैटर्न एक लम्बी मंदी के बाद बॉटम में बनता है और तेजी दर्शाता है !

Q : ट्वीजर बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न कोनसा कैंडलस्टिक पैटर्न है ?

Ans : यह एक बुलिश रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है !

Q : ट्वीजर बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न की क्या विशेषताएं है ?

Ans : ट्वीजर बॉटम पैटर्न की पहली कैंडल बियरिश अर्थात लाल होती है तथा दूसरी कैंडल बुलिश अर्थात हरी होती है !

Related Post : 

 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →