स्टॉक मार्केट में कितना पैसा है ? Stock Market Me Kitna Paisa Hai
Stock Market Me Kitna Paisa Hai : दोस्तों अगर आप भी स्टॉक मार्केट में निवेश करने की सोच रहे है तो आपके मन में भी कही न कही यह सवाल जरुर आता होगा कि स्टॉक मार्केट में कितना पैसा है और कोई व्यक्ति स्टॉक मार्केट से कितना पैसा कमा सकता है !
दोस्तों आपने बहुत से लोगो से यह बात जरुर सुनी होगी कि स्टॉक मार्केट पैसो का एक ऐसा कुआँ है जो पुरे देश की पैसे की प्यास बुझा सकता है ! जी हाँ दोस्तों यह बात बिल्कुल सही है कि शेयर बाजार पैसो का एक समुद्र है जहाँ से आप चाहे जितना पैसा निकाल सकते है बशर्ते आपको शेयर बाजार की समझ हो !
पुराने समय में कुछ ही लोग स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग और निवेश करते थे ,लेकिन अभी यह ट्रेंड बदला है और हर कोई शेयर बाजार में निवेश करने को उत्सुक है ! कुछ लोग तो अभी भी शेयर बाजार को एक जुए की तरह देखते है और इनसे दूर रहते है , लेकिन अगर आप शेयर बाजार को सीखते है और एक बिज़नेस की तरह से इसे करते है तो आप इस मार्केट से अच्छा पैसा बना सकते है !
स्टॉक मार्केट में कितना पैसा है ? Stock Market Me Kitna Paisa Hai
Contents
दोस्तों स्टॉक मार्केट में कितना पैसा है यह उस देश के शेयर मार्केट के market capitalisation से पता चलता है ! दिसम्बर 2023 में आयी एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय स्टॉक मार्केट का capitalisation लगभग 4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर है अर्थात भारतीय रूपये में बात करे तो यह 400 लाख करोड़ रूपये है !
बीते कुछ महीनो में भारतीय स्टॉक मार्केट का capitalisation बढ़ा है और इसके भविष्य में और अधिक बढ़ने की सम्भावना है ! देखा जाए तो म्यूच्यूअल फंड्स , बैंक , फाइनेंस इन सभी का पैसा आखिर निवेश के लिए स्टॉक मार्केट में ही जाता है ! इसलिए अगर आप भी स्टॉक मार्केट को समझकर निवेश या ट्रेडिंग करते है तो आप भी इससे अच्छा पैसा निकाल सकते है !
अगर हम बात करे कि पुरे विश्व में भारत का स्टॉक मार्केट का कोनसा स्थान है तो यह स्टॉक मार्केट पूरी दुनियां में चोथा सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट है ! सबसे अधिक स्टॉक मार्केट capitalisation के साथ अमेरिका , चीन , जापान और उसके बाद भारत का स्थान है !
स्टॉक मार्केट से कितना पैसा कमा सकते है ?
दोस्तों अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर कोई व्यक्ति स्टॉक मार्केट से कितना पैसा कमा सकता है ! आपकी जानकारी के लिए बता दे कि स्टॉक से आप कितना पैसा कमा सकते है यह आपके निवेश राशी और निवेश करने के तरीके पर निर्भर करता है !
कुछ लोग स्टॉक मार्केट में 1 साल में 1 लाख रूपये कमाते है तो कुछ लोग 10 लाख रूपये कमाते है वही कुछ लोग ऐसे भी है जो साल में 100 करोड़ रूपये भी कमाते है ! हर किसी का स्टॉक मार्केट से पैसा कमाने का तरीका अलग – अलग होता है ! कुछ लोग केवल इन्वेस्टमेंट करके पैसा कमाते है तो कुछ लोग ट्रेडिंग या म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करके पैसा बनाते है !
स्टॉक मार्केट में आप किन – किन तरीको से पैसा कमा सकते है ?
वैसे तो स्टॉक मार्केट में पैसे कमाने के कई तरीके है लेकिन जो मुख्य तरीके है वो हम आपके साथ शेयर करेंगे
1 ) निवेश करके
बहुत से ऐसे लोग है जिनके पास पैसा तो होता है लेकिन समय बहुत कम होता है और वे स्टॉक मार्केट के बारे में ज्यादा समझ भी नहीं रखते है वे लोग लम्बे समय के लिए कम्पनी के किसी स्टॉक में निवेश कर देते है जिससे भविष्य में उन्हें अच्छा रिटर्न प्राप्त होता है !
2 ) ट्रेडिंग करके
स्टॉक मार्केट में बहुत से ऐसे लोग जो ट्रेडिंग करके अच्छा पैसा कमाते है ! ट्रेडिंग में आप किसी कम्पनी के स्टॉक को उसी 1 दिन से लेकर एक हफ्ते या फिर एक महीने की अवधि के लिए ख़रीदा और बेचा जाता है ! स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए आपको इसकी अधिक समझ होना जरुरी है अन्यथा आप जल्दी ही अपने पैसो को गँवा भी सकते है !
3 ) IPO में निवेश करके
स्टॉक मार्केट में बहुत से लोग आईपीओ में निवेश करके लिस्टिंग गेन का फायदा उठाते है ! अगर किसी कम्पनी का आईपीओ आ रहा है और उसका GMP अच्छा चल रहा है तो यह आईपीओ लिस्टिंग वाले दिन ही आपको अच्छा रिटर्न दे सकता है !
4 ) म्यूच्यूअल फंड्स के द्वारा
कुछ लोग जो शेयर बाजार की ज्यादा जानकारी नहीं रखते है और शेयर बाजार के उतार चढाव से उन्हें डर लगता है तो वे अक्सर अपने पैसो को म्यूच्यूअल फंड्स में SIP या फिर एक मुश्त निवेश करके भविष्य में अच्छा पैसा कमाते है !
दोस्तों उम्मीद करता हूँ स्टॉक मार्केट में कितना पैसा है ? Stock Market Me Kitna Paisa Hai आर्टिकल आपको जरुर अच्छा लगा होगा ! अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे !
Related Post :
- शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए
- बैंक निफ्टी आप्शन ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
- आईपीओ से कमाई कैसे होती है ?
- आईपीओ क्या है और इसमें निवेश कैसे होता है
- म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.