Share Market Me Bull and Bear Kya Hai ? बुल और बियर क्या है

Share Market Me Bull and Bear Kya Hai ?

Share Market Me Bull and Bear Kya Hai ?  

जो लोग शेयर मार्केट में निवेश करते है उन्होंने Bull और Bear के बारे में जरुर सुना होगा ! आपने बैल ( Bull ) और भालू ( Bear ) की इमेज जरुर देखी होगी ! लेकिन क्या आप जानते है कि यह बैल औए भालू किस चीज का प्रतिनिधित्व करते है ! यदि नहीं जानते है तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Share Market Me Bull and Bear Kya Hai ?

 

Bull Market Kya Hai

सरल शब्दों में कहे तो Bull मार्केट का अर्थ होता है , कि शेयर बाजार तेजी से बढ़ रहा है ! ऐसा बाजार आम तौर पर निवेशक के विश्वास तथा शेयर बाजार में उसके और अधिक निवेश करने की स्थिति को दर्शाता है ! साधारण शब्दों में हम कह सकते है कि जब शेयर बाजार लगातार उचाईयो को छु रहा होता है और इसकी कीमतों में जब 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो जाती है तो इस प्रकार के बाजार को हम Bull Market कहत है ! ऐसे समय में निवेशक का आत्मविश्वास ऊँचा रहता है और उसका मार्केट के प्रति दृष्टिकोण भी आशावादी रहता है जिससे वह शेयर बाजार में और अधिक निवेश को लेकर उत्साहित रहता है !

इसमें बुल वास्तव में बैल से लिया गया है क्योंकि बैल शक्ति का प्रतिक है जो आमतौर पर ऊपर की दिशा में हमला करता है ! जब शेयर मार्केट मजबूत होता है तो बुल मार्केट सामने आता है और यह सम्भावना होती है कि आगे शेयर बाजार अच्छा रहेगा !

 

Bear Market

एक प्रकार से Bear Market , बुल बाजार के विपरीत होता है ! जब शेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी रहती है तो इसे Bear Market कहा जाता है ! जब कोई असामान्य परिस्थिति उत्पन्न हो जाए या फिर अर्थव्यवस्था कमजोर हो जाए तब इस प्रकार की स्थिति को देखा जा सकता है ! यदि शेयर बाजार में bear Market के संकेत है तो उस स्थिति में निवेशको के मन में डर और निराशा की भावना रहती है ऐसी स्थिति में निवेशक अपने लगाये गए पैसो को निकालने की कोशिश में लगा रहता है , क्योंकि उसे यह डर होता है कि कही उसका पैसा डूब न जाए !

बियर का अर्थ भी वास्तव में बैल की तरह भालू से लिया गया है जो आमतौर पर निचे की दिशा को हिट करता है ! जब देश में पहली बार कोरोना महामारी आई थी उस समय शेयर बाजार काफी निचे चला गया था जो कि Bear Market का संकेत था !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply