Scalping Trading In Hindi | स्कैल्पिंग ट्रेडिंग कैसे करे ?

Scalping Trading In Hindi

Scalping Trading In Hindi | स्कैल्पिंग ट्रेडिंग कैसे करे ?

Scalping Trading Strategy In Hindi – दोस्तों शेयर बाजार में हर ट्रेडर अलग – अलग तरीके से पैसा बनाने की कोशिश करता है ! कुछ लोग Scalping Trading करके अच्छे पैसा बनाते है ! स्कैल्पिंग ट्रेडिंग के जरिये कई ट्रेडर एक बड़े अमाउंट के साथ बहुत ही कम समय में ट्रेंड को फॉलो करके पैसा बनाते है ! अगर आप स्कैल्पिंग ट्रेडिंग करना चाहते है , और यह जानना चाहते है कि Scalping Trading Kya Hai और Scalping Trading Kaise Kare के बारे में इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानकारी देने वाले है ! तो आइये शुरू करते है Scalping Trading In Hindi

Scalping Trading In Hindi | स्कैल्पिंग ट्रेडिंग कैसे करे ?

स्कैल्पिंग ट्रेडिंग कैसे करे, के बारे में जानने से पहले हम यह जान लेते है कि आखिर स्कैल्पिंग ट्रेडिंग क्या होती है !

स्कैल्पिंग ट्रेडिंग क्या है ( What Is Scalping Trading )

स्कैल्पिंग ट्रेडिंग एक ऐसी ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी है जिसमे ट्रेडर एक बड़े अमाउंट के साथ ट्रेड करते है और उनका लक्ष्य होता है कि वह बहुत ही कम समय में छोटे प्रॉफिट में ट्रेड लेते है ! स्कैल्पिंग बहुत कम टाइम फ्रेम में की जाने वाली ट्रेडिंग शैली है ! इस प्रकार की ट्रेडिंग में ट्रेडर एक बार में बड़ा मुनाफा न लेकर एक ही दिन में कई ट्रेड लेता है और दिन के अंत में अच्छा पैसा बना लेता है !

स्कैल्पिंग ट्रेडिंग में ट्रेडर मार्केट के ट्रेंड को फॉलो करते है और अपनी ट्रेड को कुछ सेकंड से लेकर कुछ मिनटों में ही बेच दिया जाता है ! इस प्रकार की ट्रेडिंग में सख्त अनुशासन और नियमो को फॉलो को करना बहुत जरुरी होता है , अन्यथा आप इसमें बड़ा पैसा गँवा सकते है !

स्कैल्पिंग ट्रेडिंग का अर्थ ( Scalping Trading Meaning )

स्कैल्पिंग ट्रेडिंग का हिंदी अर्थ होता है “ कालाबाजारी” !

अगर हम सरल शब्दों में कहे तो स्कैल्पिंग ट्रेडिंग एक ऐसी ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी है जिसमे ट्रेडिंग की सामान्य पद्धति से हटकर ट्रेडिंग की जाती है !

स्कैल्पिंग ट्रेडिंग कैसे करे ( Scalping Trading Kaise Kare / Scalping Trading Strategy In Hindi )

  • स्कैल्पिंग ट्रेडिंग करते समय हमें 1 या 2 मिनट की टाइम फ्रेम में ही ट्रेडिंग करनी चाहिए !
  • स्कैल्पिंग ट्रेडिंग हमेशा मार्केट के ट्रेंड के अनुसार ही करनी चाहिए !
  • स्कैल्पिंग ट्रेडिंग में आपको ऐसे स्टॉक का चयन करना चाहिए जिसमे अधिक उतार – चढाव देखने को मिलता हो ! क्योंकि ऐसे शेयर्स में अधिक मूवमेंट देखने को मिलता है जिसका फायदा आप उठा सकते है !
  • स्कैल्पिंग ट्रेडिंग में इस बात का ध्यान रखे की आपको बहुत ही कम समय में एक छोटा प्रॉफिट लेकर निकल जाना है !
  • उदाहरण के तौर पर मान लीजिये आपने किसी कम्पनी के स्टॉक को 100 रूपये पर ख़रीदा है अब आपको उसमे 99.50 का स्टॉप लोस लगा देना है और टारगेट आपका 101 रूपये का होना चाहिए !
  • इस प्रकार की ट्रेडिंग में आप अपनी 90 प्रतिशत मार्जिन का उपयोग कर सकते है !
  • स्कैल्पिंग ट्रेडिंग में हमेशा इस बात का ध्यान रखे कि ट्रेडिंग के दौरान Stop Loss जरुर लगाये !
  • अगर आप नए है तो स्टॉक में स्कैल्पिंग करे , निफ्टी या बैंक निफ्टी में नहीं !
  • हमेशा अपनी ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी को फॉलो करे !

स्कैल्पिंग और इंट्राडे ट्रेडिंग में अंतर ( Difference Between Scalping and Intraday Trading )

  • स्कैल्पिंग ट्रेडिंग 1 या 2 मिनट के टाइम फ्रेम पर की जाती है जबकि इंट्राडे ट्रेडिंग 5 मिनट या फिर 15 मिनट के टाइम फ्रेम पर की जाती है !
  • स्कैल्पिंग ट्रेडिंग में ट्रेड को कुछ सेकंड से लेकर कुछ मिनट तक के लिए होल्ड रखा जाता है जबकि इंट्राडे ट्रेडिंग में 1 मिनट से लेकर कुछ घंटे या फिर 1 दिन के लिए होल्ड रखा जाता है !
  • स्कैल्पिंग ट्रेडिंग में बड़े अमाउंट के साथ ट्रैड करके छोटा – छोटा प्रॉफिट बनाया जाता है , जबकी इंट्राडे ट्रेडिंग में एक ही ट्रेड में बड़ा प्रॉफिट बनाने की कोशिश की जाती है !
  • स्कैल्पिंग ट्रेडिंग में ट्रेडर को बहुत ही तेजी से निर्णय लेने होते है , जबकि इंट्राडे ट्रेडिंग में थोड़े धैर्य के साथ निर्णय ले सकते है !
  • स्कैल्पिंग ट्रेडिंग में एक दिन में कई ट्रेड लेकर छोटे – छोटे प्रॉफिट से बड़ा प्रॉफिट बनाया जाता है , जबकि इंट्राडे ट्रेडिंग में बहुत कम ट्रेड में बड़ा प्रॉफिट बनाया जाता है !

स्कैल्पिंग ट्रेडिंग के फायदे ( Benefits of Scalping Trading )

  • स्कैल्पिंग ट्रेडिंग में जोखिम की सम्भावना कम होती है क्योंकि इसमें होल्डिंग अवधि बहुत ही कम होती है और ट्रेडर प्रॉफिट मिलते ही मार्केट से बाहर हो जाते है !
  • स्कैल्पिंग ट्रेडिंग में छोटे प्रॉफिट बनाये जाते है जिससे लोस की सम्भावना काफी कम होती है !
  • स्कैल्पिंग में आप एक ही दिन में कई ट्रेड ले सकते है !
  • स्कैल्पिंग ट्रेडिंग में आपको किसी स्टॉक के बारे में ज्यादा फंडामेंटल एनालिसिस की आवश्यकता नही होती है !

स्कैल्पिंग ट्रेडिंग के नुक्सान ( Disadvantage of Scalping Trading )

  • स्कैल्पिंग ट्रेडिंग में मार्केट की गहरी समझ होना जरुरी है तभी आप स्कैल्पिंग ट्रेडिंग कर सकते है !
  • मार्केट टाइम में आपको हमेशा सजग रहना होता है !
  • स्कैल्पिंग ट्रेडिंग में एक ही दिन में कई सारे ट्रेड लिए जाते है जिससे काफी ज्यादा ब्रोकरेज पे करना पड़ता है !
  • स्टॉप लोस नहीं लगाने पर बड़े लोस होने की सम्भावना !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Scalping Trading In Hindi | स्कैल्पिंग ट्रेडिंग कैसे करे ? आर्टिकल में आप स्कैल्पिंग के बारे में अच्छे से जान गए होंगे ! अगर हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताये !

FAQs : 

Q : क्या स्कैल्पिंग ट्रेडिंग से पैसा कमा सकते है ?

Ans : अगर आपको मार्केट की अच्छी समझ है तो आप स्कैल्पिंग ट्रेडिंग करके अच्छा पैसा कमा सकते है !

Q : स्कैल्पिंग ट्रेडिंग के लिए सही टाइम फ्रेम क्या है ?

Ans : 1 मिनट या फिर 2 मिनट

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →