2023 में म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना सही है या गलत | Mutual Fund Sahi Hai Ya Galat 

Mutual Fund Sahi Hai Ya Galat

म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना सही है या गलत | Mutual Fund Sahi Hai Ya Galat

आज के समय में देखा जाये तो म्यूच्यूअल फंड्स को निवेश के लिए बेहतर विकल्प माना जाता है ! म्यूच्यूअल फण्ड कई निवेशको के पैसो से बना हुआ एक फण्ड होता है जिसे एसेट मैनेजमेंट कम्पनी ( AMC ) मेनेज करती है ! फण्ड मेनेजर द्वारा इन पैसो को शेयर मार्केट , गोल्ड , बांड्स आदि जगहों पर निवेश किया जाता है ! निवेशको को अपने निवेश किये हुए पैसो के बदले उन्हें म्यूच्यूअल फंड्स की यूनिट्स दी जाती है ! आप चाहे तो म्यूच्यूअल फंड्स में एक मुश्त या फिर SIP ( Systmatic Investment Plan ) के जरिये भी मासिक 100 रूपये से इसकी शुरुआत कर सकते है !

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे की वर्तमान में म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करना आपके लिए सही है या नही , क्या इसमें निवेश करना जोखिमपूर्ण तो नहीं , इसे विस्तार से समझेंगे ! तो आइये शुरू करते है Mutual Fund Sahi Hai Ya Galat

म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना सही है या गलत | Mutual Fund Sahi Hai Ya Galat

1. बचत करने की आदत

दोस्तों बहुत से लोग ये सोचते है कि उनकी इनकम इतनी ज्यादा नहीं है कि वे बचत कर सके , लेकिन दोस्तों ये सही नहीं है ! आपको हमेशा बचत के बारे में जरुर सोचना चाहिए और इसे अपनाना चाहिए ! आपकी जितनी भी मासिक आय है उसका कम से कम 10 प्रतिशत हिस्सा आपको निवेश के लिए जरुर बचाना चाहिए !

म्यूच्यूअल फंड्स में आपको कई प्रकार की स्कीम मिल जाएगी जिसमे आप SIP के जरिये एक फिक्स अमाउंट निर्धारित कर निवेश की शुरुआत कर सकते है ! अगर आप महीने के 100 रूपये से भी इसकी शुरुआत करते है तो आपको फायदा यह होगा कि आपको पैसा सेविंग करने की आदत हो जाएगी और जैसे – जैसे आपकी इनकम बढ़ेगी उस हिसाब से आप अपनी बचत को बढ़ा सकते है !

2. स्टॉक मार्केट में निवेश का फायदा

दोस्तों बहुत से लोगो का यह सपना होता है कि वे भी अपने पैसो को स्टॉक मार्केट में लगाये ! लेकिन ज्यादा जानकारी नहीं होने की वजह से लोग स्टॉक मार्केट में पैसा नहीं लगा पाते है ! जो लोग स्टॉक मार्केट में पैसा लगाना चाहते है उनको बता देना चाहते है कि वे अपनी इस इच्छा को म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करके पूरी कर सकते है , क्योंकि म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश के लिए अधिक नोलेज की आवश्यकता नही होती है !

आपको बता दे कि म्यूच्यूअल फंड्स में पैसो को फण्ड मेनेजर द्वारा स्टॉक मार्केट में ही निवेश किया जाता है ! लेकिन म्यूच्यूअल फंड्स में जोखिम बहुत कम होती है क्योंकि इसमें सारे पैसो को फण्ड मेनेजर द्वारा एक जगह निवेश न करके अलग – अलग सेक्टर्स में निवेश किया जाता है !

3. कम पैसो से शुरुआत

म्यूच्यूअल फंड्स में आप चाहे तो एक मुश्त राशी का भी निवेश कर सकते है ! लेकिन म्यूच्यूअल फंड्स में सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आप बहुत ही कम राशी से SIP के जरिये इसकी शुरुआत कर सकते है ! आप इसमें कम से कम 100 रूपये मासिक से इसकी शुरुआत कर सकते है ! थोडा – थोडा निवेश करके आप लम्बे समय में एक अच्छी वेल्थ क्रिएट कर सकते है !

4. पैसे खोने का डर नहीं

आजकल आपने देखा होगा कि बहुत सी कंपनियां आती है निवेशको का पैसा इकठ्ठा करती है और फिर कुछ समय में निवेशको का पैसा लेकर भाग जाती है ! लेकिन दोस्तों म्यूच्यूअल फंड्स में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है ! क्योंकि म्यूच्यूअल फंड्स की कम्पनियों को SEBI तथा AMFI द्वारा नियंत्रित किया जाता है ! इसलिए कोई भी फण्ड हाउस आपके पैसे को लेकर भाग नहीं सकते है !

5. एक्सपर्ट द्वारा मेनेज

म्यूच्यूअल फंड्स में आपके द्वारा निवेश किये हुए पैसो को फण्ड मेनेजर या उस फिल्ड के एक्सपर्ट द्वारा मेनेज किया जाता है ! एक्सपर्ट द्वारा फण्ड को अलग सेक्टर्स जैसे स्टॉक मार्केट , बांड्स , गोल्ड आदि जगहों पर बहुत ही सोच समझकर निवेश किया जाता है !

इसलिए आपको इस बात की चिंता करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है कि आपके पैसो को कहाँ निवेश किया जायेगा और कौन इसे मेनेज करेगा ! साथ ही आपको किसी विशेष नोलेज की भी आवश्यकता नहीं होती है , अपनी रिस्क और लक्ष्य को ध्यान में रखकर आपको सिर्फ  कोई म्यूच्यूअल फंड्स सलेक्ट करना होता है उसके बाद उसमे निवेश करना होता है , उसके बाद का काम फण्ड मेनेजर का होता है !

6. पॉवर ऑफ़ कंपाउन्डिंग का फायदा

जब भी आप म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करे तब हमेशा लॉन्ग टर्म के लिए ही निवेश करे ! क्योंकि लम्बे समय में आपको मिलने वाला रिटर्न 12 से 25 प्रतिशत के बिच हो सकता है ! इसमें ज्यादा रिटर्न मिलने का कारण यह होता है कि इसमें आपको पॉवर ऑफ़ कंपाउन्डिंग का फायदा मिलता है !

पॉवर ऑफ़ कंपाउन्डिंग का मतलब है कि आपके निवेशित पैसो पर मिलने वाले रिटर्न पर भी रिटर्न मिलना , जिससे लम्बे समय में बेहतरीन रिटर्न मिल जाता है ! जितना अधिक लम्बे समय तक आप इसमें निवेश करेंगे उतना ही बेहतर रिटर्न आपको मिलेगा और रिस्क भी बहुत कम हो जाएगी !

7. निवेश में विविधता

फण्ड मेनेजर द्वारा आपके पैसो को एक ही एसेट क्लास में निवेश नहीं किया जाता है ! बल्कि इन पैसो को इक्विटी , डेट आदि जगहों पर निवेश किया जाता है ! इक्विटी तथा डेट में भी कई कम्पनियां होती है जिससे एक से अधिक कम्पनियों में निवेश किया जाता है ! इससे आपको फायदा यह होता है कि अगर किसी एक स्टॉक में आपको नुकसान हो रहा है तो अन्य स्टोक में होने वाला फायदा आपके नुकसान को कवर कर लेता है ! साथ ही आपके निवेश में विविधता भी आ जाती है ! इससे रिस्क की सम्भावना बहुत कम हो जाती है !

8. निवेश करना बहुत ही आसान

बहुत निवेशको में मन में यह सवाल जरुर आता होगा कि वे म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश तो करना चाहते है , लेकिन वे जानते नहीं है कि इसमें आखिर निवेश कैसे किया जाता है ! दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दू कि म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना बहुत ही आसान है ! आप इसके लिए किसी फण्ड हाउस की वेबसाइट पर जाकर भी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते है !

आप चाहे तो किसी म्यूच्यूअल फण्ड हाउस के ऑफिस में जाकर भी इस प्रकियाँ को पूरी सकते है या फिर किसी मोबाइल एप्प के माध्यम से भी ऐसा कर सकते है ! अगर आपको ज्यादा जानकारी नहीं है तो अपने आसपास आपको कोई म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर मिल जायेगा आप उसके जरिये भी ऐसा कर सकते है !

9. बहुत ही कम रिस्क

म्यूच्यूअल फण्ड में यदि आप बहुत ही कम समय के लिए निवेश करते है तो यह थोडा रिस्की हो सकता है लेकिन अगर आप इसमें लम्बे समय तक कम से कम 5 साल के लिए निवेश करते है तो रिस्क की सम्भावना बहुत ही कम हो जाती है और आपको बेहतर रिटर्न भी मिलता है !

10. अपने गोल को प्राप्त करने में आसानी

दोस्तों अधिकतर लोग निवेश करने से पहले अपने गोल decide करते है और उसके अनुसार ही वह समय और फण्ड का चयन करते है ! जो लोग अधिक रिस्क के साथ बेहतर रिटर्न चाहते है वे उस प्रकार के फण्ड का चयन कर सकते है तथा जो निवेशक थोड़े कम रिस्क के साथ अच्छा रिटर्न चाहते है वे उस हिसाब से फण्ड का चयन कर सकते है !

आप अपने बच्चो की हायर एजुकेशन , शादी , अपना घर या मनपसंद की कार खरीदने के लिए म्यूच्यूअल फण्ड में फण्ड का चयन कर सकते है जो आपको समय के अनुसार आपके गोल को पूरा कर सके !

11. पैसे निकालने में आसानी

अधिकतर निवेशो में आपने देखा होगा कि उसमे लोक इन पीरियड होता है , उस अवधि में आप पैसा नहीं निकाल सकते है ! वही म्यूच्यूअल फण्ड में सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप कभी भी अपने पैसो को निकाल सकते है ! आप चाहे तो पुरे पैसे एक साथ न निकाल कर उसका कुछ हिस्सा भी निकाल सकते है ! जब भी आप पैसा निकालते है तो 3 से 4 दिनों में आपका पैसा आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है !

दोस्तों अब आप उपरोक्त बिन्दुओ को ध्यान में रखकर यह अनुमान लगा सकते है कि Mutual Fund Sahi Hai Ya Galat. अगर हम उपरोक्त बिन्दुओ को देखते है तो हम यह पुरे विश्वास के साथ कह सकते है कि म्यूच्यूअल फंड्स सही है ! इसमें आपको निवेश जरुर करना चाहिए ! यह कम समय में थोडा रिस्की हो सकता है , अगर आपको म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप निवेश से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकते है !  

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Mutual Fund Sahi Hai Ya Galat आर्टिकल में आपको म्यूच्यूअल फण्ड के बारे अच्छी जानकारी मिली होगी ! अगर आपके मन में म्यूच्यूअल फण्ड के समबन्ध में कोई प्रश्न है तो आप कमेन्ट के माध्यम से हमें पूछ सकते है !

FAQs: 

Q : क्या म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा सुरक्षित है ?

Ans : बिल्कुल हाँ ! म्यूच्यूअल फण्ड हाउस को SEBI तथा AMFI जैसी संस्था द्वारा मेनेज किया जाता है ! जिससे आपका निवेशित पैसा बिल्कुल सुरक्षित रहता है !

Q : लोग मुतुल फण्ड में निवेश क्यों नहीं करते है ?

Ans : बहुत से लोगो को इसकी जानकारी नहीं होती है वाही कुछ लोग यह समझते है कि इसमें उनका पैसा डूब जायेगा !

Q : म्यूच्यूअल फंड्स में कितने साल में पैसा डबल हो जाता है ?

Ans: 4 से 5 साल में म्यूच्यूअल फंड्स पैसे को डबल करने की क्षमता रखते है !

Q : SBI का सबसे अच्छा म्यूच्यूअल फंड्स कोनसा है ?

Ans : SBI Magnum Midcap Fund

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →