मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कैसे करे – Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana Online In Hindi
हेल्लो फ्रेंड्स , आज के इस लेख में हम जानेंगे कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है ! वे कोनसे स्टेप्स है जिन्हें follow करके हम ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ! तो आइये शुरू करते है Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana Online Registration In Hindi
Also Read : मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना क्या है ?
Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana Online Apply
- सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की Official Website पर जाना होगा ! यहाँ पर आने के बाद आपको कुछ इस तरह का होम पेज देखने को मिलेगा –
- होम पेज पर आने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन बॉक्स में Click Here पर क्लिक करना होगा !
- यहाँ क्लिक करने के बाद आपके सामने एक window ओपन होगी यहाँ पर आपको Redirect To SSO पर क्लिक करना होगा !
- अब आपके सामने SSO की साईट ओपन हो जाएगी ! यहाँ पर यदि आप पहले से रजिस्टर है तो आपको login पर जाकर login id ( SSO Id ) और पासवर्ड डालकर login कर सकते है !
- यदि आप पहले से रजिस्टर नहीं है तो आपको Register के option पर क्लिक करना होगा !
- अब आपके सामने एक नई window खुलकर आयेगी जिसमे आपको तीन प्रकार के विकल्प मिलेंगे – Citizen , Udhyog एंड Govt. Employee
- यदि आप नागरिक ( Citizen ) के रूप में रजिस्ट्रेशन कराना चाहते है तो आपको Citizen पर क्लिक करके नीचे दिए हुए विक्लपो में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा !
- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको मांगी गयी जानकारी भरनी होगी !
- इस तरह से पोर्टल पर आपका Registration हो जायेगा !
- इसके बाद आपको फिर से login पर जाकर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालना है और login करना है !
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको ABMGRSBY का विकल्प दिखाई देगा ! आपको इस पर क्लिक करना है !
- यदि आप इसके पुराने यूजर है तो आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालना है और यदि आप नए यूजर है तो न्यू यूजर विकल्प पर जाकर क्लीक करना होगा !
- इसके बाद आपके सामने Registration का फॉर्म खुलकर आएगा ! इसमें आपको मांगी गयी इनफार्मेशन डालनी होगी !
- इसके बाद अपने मांगे गए दस्तावेजो को अपलोड करना होगा !
- इसके बाद Finally आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा !
- इस प्रकार से आपका मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन हो जायेगा !
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.