Marubozu Candlestick Pattern In Hindi | मारुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है ?
स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने करने के लिए कैंडलस्टिक की पहचान होना बहुत जरुरी है ! ट्रेडिंग करने के लिए आपको कई तरह के कैंडलस्टिक पैटर्न मिल जायेंगे ! लेकिन आपको सभी कैंडलस्टिक को ध्यान में रखने की आवश्यकता नहीं है ! अगर आप ट्रेडिंग से पैसा कमाना चाहते है तो आपको कुछ ही कैंडलस्टिक पैटर्न को अच्छे से समझने की आवश्यकता है ! अगर आप एक या दो कैंडलस्टिक पैटर्न पर अच्छे से पकड़ बना लेते है और उस पर कुछ महीनो बेक टेस्ट करते है तो आप जल्दी ही एक सफल ट्रेडर बन जायेंगे !
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम Marubozu Candlestick Pattern In Hindi के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे ! साथ ही Bullish Marubozu Candlestick Pattern तथा Bearish Marubozu Candlestick Pattern के बारे में भी जानेंगे ! तो आइये शुरू करते है What Is Marubozu Candlestick Pattern In Hindi
Marubozu Candlestick Pattern In Hindi | मारुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न
Contents
- 1 Marubozu Candlestick Pattern In Hindi | मारुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न
- 1.1 मारुबोजू कैंडलस्टिक क्या है ( What Is Marubozu Candlestick )
- 1.2 मारुबोजू कैंडलस्टिक के प्रकार ( Types of Marubozu Candlestick )
- 1.3 बुलिश मारुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न (Bullish Marubozu Candlestick Pattern )
- 1.4 Bullish Marubozu Candlestick कैसे बनती है ?
- 1.5 Bullish Marubozu Candlestick की पहचान कैसे करे ?
- 1.6 Bullish Marubozu Candlestick Pattern में ट्रेड कैसे करे ?
- 1.7 Bullish Marubozu Candlestick में Stop Loss कहाँ पर लगाये ?
- 1.8 बियरिश मारुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न ( Bearish Marubozu Candlestick Pattern )
- 1.9 Bearish Marubozu Candlestick कैसे बनती है ?
- 1.10 Bearish Marubozu Candlestick की पहचान कैसे करे ?
- 1.11 Bearish Marubozu Candlestick पर ट्रेड कैसे करे ?
- 1.12 Bearish Marubozu Candlestick Pattern में Stop Loss कहाँ लगाये ?
- 1.13 Marubozu Candlestick की विशेष बाते
मारुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न को विस्तार से समझने से पहले हम यह जान लेते है कि आखिर मारुबोजू कैंडल क्या है ?
मारुबोजू कैंडलस्टिक क्या है ( What Is Marubozu Candlestick )
मारुबोजू एक जापानी शब्द है जिसका शाब्दिक अर्थ “गंजा” है ! यह कैंडल चार्ट पर लम्बी बनती है तथा इसकी न तो कोई अपर शेडो होती है और न ही कोई लोअर शेडो होती है ! मारुबोजू कैंडल अगर चार्ट पर बॉटम में बनती है तो यह हरे रंग की बनेगी , जो इस बात का संकेत देगी कि मार्केट अब बुल्स के कब्जे में है और तेजी आने वाली है ! वही अगर मारुबोजू कैंडल चार्ट पर टॉप में बनती है तो यह लाल रंग की बनेगी जो यह संकेत देती है कि मार्केट में अब मंदी आने वाली है !
मारुबोजू कैंडलस्टिक के प्रकार ( Types of Marubozu Candlestick )
मारुबोजू कैंडल दो प्रकार की होती है
- Bullish Marubozu Candlestick Pattern
- Bearish Marubozu Candlestick Pattern
बुलिश मारुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न (Bullish Marubozu Candlestick Pattern )
बुलिश मारुबोजू कैंडल एक हरे रंग की कैंडल होती है जो हमेशा बॉटम या किसी शेयर के सपोर्ट प्राइस पर बनती है ! इस कैंडल की बॉडी काफी ज्यादा बड़ी होती है तथा इसकी कोई अपर या लोअर शेडो नहीं होती है अगर होती भी है तो यह बहुत ही छोटी होती है !
बुलिश मारुबोजू कैंडल के बनने का मुख्य कारण यह होता है कि मार्केट जब किसी स्टॉक या इंडेक्स के सपोर्ट प्राइस पर आता है तो यहाँ पर कुछ बड़े इन्वेस्टर्स की एंट्री होती है जिससे मार्केट में डिमांड बढ़ जाती है और कम्पनी के शेयर में तेजी आती है !
Bullish Marubozu Candlestick कैसे बनती है ?
अमूमन इस प्रकार की कैंडल आपको तब देखने को मिलेगी जब किसी कम्पनी के शेयर में बड़ी गिरावट हुई हो या उस शेयर का प्राइस किसी स्ट्रोंग सपोर्ट लेवल पर हो ! साथ ही निवेशको को यह लेगे कि कम्पनी के शेयर का प्राइस उसके इंट्रिन्सिक वैल्यू से कम लगता हो तब वे उस कम्पनी के शेयर में मोटा पैसा निवेश करते है जिससे मार्केट में एक लम्बी ग्रीन कैंडल का निर्माण होता है !
क्योंकि यहाँ पर बड़े निवेशक मोटा पैसा निवेश करते है तो उस कम्पनी के शेयर की डिमांड बढ़ जाती है जिससे उसके प्राइस की कीमत भी बढ़ जाती है जिससे मार्केट में तेजी आती है और जिससे चार्ट पर Marubozu Candlestick का निर्माण होता है !
Bullish Marubozu Candlestick की पहचान कैसे करे ?
बुलिश मारुबोजू कैंडलस्टिक को पहचानने के लिए सबसे पहले आपको यह देखना चाहिए कि क्या कम्पनी का शेयर लगातार गिर रहा है और साथ ही यह देखना है कि क्या यह डाउन ट्रेंड में है ! अगर आपको कोई शेयर एक लम्बे डाउन ट्रेंड के बाद या स्ट्रोंग सपोर्ट पर एक लम्बी ग्रीन कैंडल बनाता हुआ दिखाई देता है जिसकी बॉडी काफी ज्यादा बड़ी होती है तथा उसका कोई अपर या लोअर शेडो नहीं होता है तब आप अनुमान लगा सकते है कि यहाँ पर बुल्स की एंट्री हुई है जिससे चार्ट पर एक बुलिश मारुबोजू कैंडल का निर्माण होता है !
Bullish Marubozu Candlestick Pattern में ट्रेड कैसे करे ?
अगर आप बुलिश मारुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न पर ट्रेड लेना चाहते है तो सबसे पहले यह देखे कि शेयर का प्राइस डाउन ट्रेंड में हो और एक लम्बे डाउन ट्रेंड के बाद या सपोर्ट लेवल पर बुलिश मारुबोजू कैंडल का निर्माण होता है तब आपको ट्रेड के लिए तैयार रहना चाहिए ! अब जैसे ही शेयर का प्राइस बुलिश मारुबोजू कैंडल से ऊपर जायेगा या ऊपर क्लोज देता है तब आप इसमें Call buy कर सकते है ,और अपनी ट्रेड में आप तब तक बने रह सकते है जब तक कि कोई रिवर्सल पैटर्न आपको दिखाई न दे !
Bullish Marubozu Candlestick में Stop Loss कहाँ पर लगाये ?
दोस्तों स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग के दौरान स्टॉप लोस लगाना बहुत ही जरुरी है ! अगर आप स्टॉप लोस लगते है तो आप अपनी बड़ी कैपिटल को खोने से बचा सकते है ! बुलिश मारुबोजू पैटर्न बनने के बाद जब आप इसमें एंट्री लेते है तब याना पर आप बुलिश मारुबोजू कैंडल के low का स्टॉप लोस रख सकते है !
बियरिश मारुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न ( Bearish Marubozu Candlestick Pattern )
बियरिश मारुबोजू कैंडल एक लाल रंग की कैंडल होती है जो हमेशा चार्ट पर एक लम्बी तेजी के बाद टॉप पर या स्ट्रोंग resistance लेवल पर बनती है ! इस कैंडल की भी अपर या लोअर शैडो नहीं होती है अगर होती भी है तो यब बहुत ही छोटी या न के बराबर होती है ! इसकी बॉडी काफी ज्यादा बड़ी होती है !
अमूमन इस प्रकार की कैंडल का निर्माण तब होता है जब मार्केट में कोई ख़राब न्यूज़ आती है या फिर निवेशको को यह लगे कि कम्पनी के शेयर प्राइस की वैल्यू उसके इंट्रिन्सिक वैल्यू से काफी ज्यादा हो गई है तब वे बिकवाली करते है जिससे मार्केट में गिरावट आती है !
Bearish Marubozu Candlestick कैसे बनती है ?
जब किसी कम्पनी का शेयर लगातार अपट्रेंड में चल रहा है और उसका प्राइस उसके रेजिस्टेंस लेवल पर है तब उस समय कोई ख़राब न्यूज़ आती है या बड़े स्तर पर लोग अपने शेयर्स की बिकवाली करते है तब मार्केट में बड़ी गिरावट आती है जिससे यहाँ पर एक बड़ी लाल रंग की कैंडल बनती है जिसे बियरिश मारुबोजू कैंडल कहते है !
Bearish Marubozu Candlestick की पहचान कैसे करे ?
बुलिश मारुबोजू कैंडलस्टिक को पहचानने के लिए सबसे पहले आपको यह देखना है कि क्या मार्केट का ट्रेंड अपट्रेंड है ! अगर किसी कम्पनी का शेयर लगातार अपट्रेंड में है और जब टॉप पर बिकवाली होती है तब आपको बड़ी गिरावट दिखाई देगी , जहाँ पर एक बड़ी लाल कैंडल का निर्माण होगा ! यह बड़ी लाल रंग की कैंडल बियरिश मारुबोजू कैंडल होती है जहाँ पर आप ट्रेड के लिए सतर्क हो सकते है !
Bearish Marubozu Candlestick पर ट्रेड कैसे करे ?
बियरिश मारुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न पर ट्रेड करने के लिए सबसे पहले आपको यह देखना है कि कम्पनी के शेयर का प्राइस लगातर अपट्रेंड में हो साथ ही एक लम्बी तेजी के बाद टॉप पर या स्ट्रोंग रेजिस्टेंस लेवल पर कोई बियरिश मारुबोजू कैंडल दिखाई दे तब आपको अपनी ट्रेड exicute करने के लिए तैयार रहना चाहिए ! अब जैसे ही बियरिश मारुबोजू कैंडल का निर्माण होता है जस्ट उसके बाद वाली कैंडल अगर बियरिश मारुबोजू कैंडल से नीचे क्लोज देती है तब हमें इसमें put buy के साथ एंट्री करनी चाहिए और ट्रेड में तब तक बने रहना है जब तक कि कोई रिवर्सल पैटर्न दिखाई न दे !
Bearish Marubozu Candlestick Pattern में Stop Loss कहाँ लगाये ?
स्टॉप लोस लगाना एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है ! अगर आपने अपनी ट्रेड को execute कर दिया है तब आप बियरिश मारुबोजू कैंडलस्टिक के अपर का स्टॉप लोस रख सकते है !
Marubozu Candlestick की विशेष बाते
- मारुबोजू कैंडल की कोई अपर या लोअर शेडो नहीं होती है !
- अगर अपर या लोअर शेडो होती भी है तो यह बहुत ही छोटी होती है !
- मारुबोजू कैंडल की रियल बोदू काफी ज्यादा बड़ी होती है !
- बुलिश मारुबोजू कैंडल हमेशा हरे रंग की होती है !
- बियरिश मारुबोजू कैंडल हमेशा लाल रंग की बनती है !
- बुलिश मारुबोजू एक लम्बी मंदी के बाद बनती है !
- बियरिश मारुबोजू एक लम्बी तेजी के बाद बनती है !
दोस्तों उम्मीद करता हूँ Marubozu Candlestick Pattern In Hindi आर्टिकल को आप अच्छे तरीके से समझ गए होंगे ! अगर हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे !
FAQs :
Q :मारुबोजू कैंडल कितने प्रकार का होता है ?
Ans : मारुबोजू कैंडल दो प्रकार का होता है :
· बुलिश मारुबोजू कैंडल
· बियरिश मारुबोजू कैंडल
Q : बुलिश मारुबोजू कैंडलस्टिक क्या है ?
Ans : बुलिश मारुबोजू कैंडलस्टिक एक डाउन ट्रेंड के बाद बनने वाली कैंडलस्टिक है ! जिसके बनने के बाद मार्केट में तेजी आती है !
Q : बियरिश मारुबोजू कैंडलस्टिक क्या है ?
Ans : बियरिश मारुबोजू कैंडलस्टिक एक अपट्रेंड के बाद बनने वाली कैंडलस्टिक है ! जिसके बनने के बाद मार्केट में मंदी आने की सम्भावना होती है !
Related Post :
- स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न
- ग्रेवस्टोन डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न
- ड्रेगनफ्लाई डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न
- शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न
- हैमर कैंडल ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
- Dark Cloud Cover पैटर्न के साथ ट्रेड कैसे करे
- पियर्सिंग कैंडलस्टिक पैटर्न
- ट्वीजर बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.