Lump Sum Meaning In Hindi ! SIP vs Lump Sum Mutual Fund In Hindi
Contents
- 1 Lump Sum Meaning In Hindi ! SIP vs Lump Sum Mutual Fund In Hindi
- 1.0.1 Mutual Fund क्या है ?
- 1.0.2 Lump Sum इन्वेस्टमेंट क्या है ? ( Lump Sum Meaning In Hindi )
- 1.0.3 Lump Sum निवेश के फायदे ( Benefits of Lump Sum Investment )
- 1.0.4 कोनसे Fund में Lump Sum Invetment करे ?
- 1.0.5 Lump Sum Investment कब करे?
- 1.0.6 Lump Sum Investment तथा SIP में क्या अंतर है ? ( SIP vs Lump Sum Mutual Fund In Hindi )
दोस्तों यदि आप Mutual Fund में निवेश करते है तो आपने Lump Sum का नाम जरुर सुना होगा ! यदि अभी तक आप इस नोलेज से अनभिज्ञ है तो आज की इस पोस्ट में हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले है कि Lump Sum Kya Hai और यह SIP से किस प्रकार से भिन्न है ! तो आइये शुरू करते है Lump Sum Meaning In Hindi
दोस्तों lump sum का अर्थ जानने से पहले हम यह जान लेते है कि म्यूच्यूअल फंड्स क्या होते है ?
Mutual Fund क्या है ?
म्यूच्यूअल फण्ड एक ऐसा फण्ड होता है जिसमे बहुत सारे निवेशको का पैसा इकठ्ठा किया जाता है और फिर इन पैसो को फण्ड मेनेजर द्वारा स्टॉक , बांड्स आदि में निवेश कर दिया जाता है ! और फण्ड मेनेजर की पूरी कोशिश होती है की वह उनके निवेशको को अधिक से अधिक रिटर्न दिलाने की कोशिश करे !
वर्तमान में लोग अपने पैसो को म्यूच्यूअल फण्ड में अधिक निवेश करने लगे है जो कि एक स्मार्ट तरीका भी है ! क्योंकि बहुत से ऐसे म्यूच्यूअल फंड्स है जो लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे है और निवेशको को अच्छा रिटर्न दे रहे है !
Lump Sum इन्वेस्टमेंट क्या है ? ( Lump Sum Meaning In Hindi )
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के दो माध्यम है एक है SIP और दूसरा है Lump sum Investment ! यदि आपको महीने से या फिर सप्ताह से निश्चित राशी को निवेश करना है तो आप SIP के माध्यम से ऐसा कर सकते है !
वही यदि आपके पास अधिक मात्रा में पैसे है तो आप म्यूच्यूअल फण्ड में एक मुश्त निवेश कर सकते है ! अर्थार्त lump sum को हम एकमुश्त निवेश भी कह सकते है !
कुछ निवेशक ऐसे होते है जो एक बार में बहुत सारा पैसा म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करना चाहते है वे ऐसा सिर्फ lump sum के माध्यम से ही कर सकते है !
यदि आपके पास पैसे है और आप एकमुश्त निवेश करने की सोच रहे है तो lump sum एक अच्छा माध्यम है ! आपको मार्केट की स्थिति देखकर एकमुश्त निवेश करना चाहिए !
जब मंदी का दौर चल रहा हो या फिर मार्केट बहुत निचे चल रहा हो उस समय lump sum में निवेश करना अच्छा मौका होता है ! क्योंकि इससे आप कुछ ही दिनों में अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है !
Lump Sum निवेश के फायदे ( Benefits of Lump Sum Investment )
यदि आप लम्प सम में एक मुश्त निवेश करते है तो आपको निम्न तरह के फायदे हो सकते है –
- Long – Term में यह आपको शानदार रिटर्न दे सकता है !
- इसमें आपको एक साथ अधिक निवेश का फायदा मिलता है !
- यह आपको बैंक FD या फिर अन्य किसी इन्वेस्टमेंट से कई गुना बेहतर रिटर्न दे सकता है बशर्ते आपने इसे लम्बी अवधि के लिए किया हो !
- नुकसान होने की रिस्क बहुत ही कम !
कोनसे Fund में Lump Sum Invetment करे ?
यदि आप अधिक रिस्क लेना चाहते है और अच्छा रिटर्न चाहते है तो आपको लम्बी अवधि अर्थार्त कम से कम 5 साल के लिए Equity फण्ड में निवेश करना चाहिए ! वही यदि आप कम या मध्यम रिटर्न चाहते है तो आपको Debt फण्ड में निवेश करना चाहिए ! यदि आप सीनियर सिटिजन है या फिर रिटायरमेंट हो रहे है तो आपको अधिक रिस्क वाले फण्ड में निवेश करने से बचना चाहिए ! ऐसे में आपको कम अवधि के लिए debt फण्ड का विकल्प चुनना चाहिए !
Note : यदि आप म्यूच्यूअल फण्ड के लिसी भी फण्ड में निवेश करने की सोच रहे है तो आपको एक्सपर्ट की सलाह से ही निवेश करना चाहिए अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है !
Lump Sum Investment कब करे?
यदि आप एकमुश्त अर्थार्त lump sum निवेश करना चाहते है तो आपको बाजार की रिसर्च जरुर कर लेनी चाहिए ! आपको एकमुश्त निवेश तभी करना चाहिए जब मार्केट निचे चल रहा हो ! क्योंकि उस वक्त म्यूच्यूअल फण्ड की NAV निचे आ जाती है जिससे आपको इसकी अधिक यूनिट्स मिलती है ! अब जैसे ही मार्केट कुछ दिनों में ऊपर जायेगा तो आपके म्यूच्यूअल फण्ड की NAV बढ़ जाती है जिससे आपको अच्छा रिटर्न मिलता है !
Lump Sum Investment तथा SIP में क्या अंतर है ? ( SIP vs Lump Sum Mutual Fund In Hindi )
- लम्प सम में आप एक मुश्त पैसे इन्वेस्ट करते है जबकि SIP में आप महीने या फिर साप्ताहिक एक फिख्स अमाउंट निवेश का विकल्प चुनते है !
- lump sum में सिंगल पेमेंट किया जाता है जबकि SIP में हर महीने , हफ्ते या फिर तिमाही में निवेश करने का विकल्प मिलता है !
- lump sum में निवेश करने से पहले बाजार विश्लेषण करना बहुत जरुरी है जबकि सिप में इसकी विशेष आवश्यकता नहीं पड़ती है !
- lump sum में निवेश करने से पहले आपको बाजार को ट्रैक करना जरुरी होता है ताकि आप जोखिम से बच सके जबकि SIP में समय के साथ होने वाला निवेश आपको जोखिम से बचा सकता है !
Related Post :
- NAV क्या है ? NAV Meaning In Hindi
- म्यूच्यूअल फण्ड : जोखिम कम , लाभ अधिक i
- SIP क्या है ? और इसके फायदे क्या है ? Mutual Fund SIP Kya Hai
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.