लॉन्ग टर्म निवेश में रखे इन 6 बातो का ध्यान | Long Term Investment In Stocks In Hindi
बहुत से लोगो के पास स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए पैसे तो होते है लेकिन जानकारी के अभाव में वे यह नहीं जान पाते है कि उन्हें कोनसे स्टॉक्स में निवेश करना चाहिए ! इसके लिए वे या तो किसी न्यूज़ के आधार पर या फिर मार्केट में किसी के द्वारा दी गयी टिप के आधार पर अपने पैसो को निवेश कर देते है , जिससे कई बार उन्हें उतना रिटर्न नहीं मिल पाता है जितनी उन्होंने उम्मीद की थी !
इसलिए दोस्तों अगर आपके पास निवेश करने के लिए पैसे है तो घबराने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है ! आज के इस आर्टिकल में हम आपको Long Term Investment करने से पहले आपको किन बातो का ध्यान रखना चाहिए , यह जानकरी आपके साथ शेयर करने वाले है ! तो आइये शुरू करते है Long Term Investment In Stocks In Hindi
लॉन्ग टर्म निवेश में रखे इन 6 बातो का ध्यान | Long Term Investment In Stocks In Hindi
1 ) कोनसी कम्पनी के स्टॉक का चयन करे
लम्बी अवधि के लिए निवेश का मतलब है कि आप उस कम्पनी के स्टॉक में कम से कम 5 साल तक निवेश कर रहे है ! अधिक से अधिक यह 5 , 10 , 15 या 20 साल तक के लिए हो सकता है ! निवेश करने के लिए कम्पनी का चयन करने से पहले आपको निम्न बातो को जान लेना चाहिए –
- जिस कम्पनी में आप निवेश कर रहे है वह किस प्रकार का बिज़नेस करती है !
- क्या उस कम्पनी के प्रोडक्ट की मांग आने वाले 5 से 10 सालो में भी उतनी ही बनी रहेगी !
- कम्पनी ऐसी हो जिसके प्रोडक्ट की मांग आने वाले सालो में और अधिक बढ़ेगी !
- कम्पनी ऐसी होनी चाहिए जो अपने फिल्ड में टॉप पर आती हो !
- कम्पनी का बिज़नेस लगातार बढ़ रहा हो !
इस प्रकार से आप उपरोक्त बातो को ध्यान में रखकर किसी भी कम्पनी के बारे में जान सकते है और निवेश के लिए स्टॉक का चयन कर सकते है !
2 ) फंडामेंटल एनालिसिस करे
जिस भी कम्पनी के स्टॉक में आप निवेश करना चाहते है उस कम्पनी का फंडामेंटल एनालिसिस जरुर करे ! फंडामेंटल एनालिसिस में आपको यह पता चल जाता है कि उस कम्पनी की वित्तीय स्थिति कैसी है ! फंडामेंटल एनालिसिस के द्वारा आप उस कम्पनी की Balance Sheet , P & L अकाउंट , PE रेश्यो , Assets तथा Liabilities के बारे में जान सकते है !
अगर उस कम्पनी की वित्तीय स्थिति अच्छी है अर्थात फंडामेंटल स्ट्रोंग है तो आप उस कम्पनी में निवेश कर सकते है ! Tickertape वेबसाइट पर जाकर आप किसी भी कम्पनी का फंडामेंटल एनालिसिस कर सकते है !
3 ) किसी स्टॉक को खरीदने का सही समय क्या है
जब आप किसी कम्पनी के बारे में जान लेते है और उसके फंडामेंटल को समझ लेते है तो अब आपके सामने यह प्रश्न उठता है कि उस कपनी के स्टॉक को कब पिक करे ! किसी कम्पनी के स्टॉक को आप तब न ख़रीदे जब वह पहले से अपने आल टाइम हाई पर हो , या फिर लगातार निचे गिर रहा हो !
आपको उस कम्पनी के स्टॉक को तब खरीदना चाहिए जब उस स्टॉक का प्राइस लगभग 20 से 30 प्रतिशत तक गिर गया हो और अब वह अपने स्ट्रोंग सपोर्ट पर आ गया हो ! किसी स्टॉक का सपोर्ट और resistance जानने के लिए आपको टेक्नीकल एनालिसिस भी आना चाहिए !
4 ) निवेश के बाद सब्र रखना
जब आप किसी कम्पनी के स्टॉक में लम्बे समय के लिए निवेश कर देते है उसके बाद आपको थोडा सब्र रखने की आवश्यकता है ! आपको हर रोज उस स्टॉक को नहीं देखना है कि आज कितना प्रॉफिट या लोस हुआ , चूँकि आपका निवेश लॉन्ग टर्म के लिए है इसलिए रोज अपने स्टॉक को देखने की जरुरत नहीं और न ही मार्केट में किसी न्यूज़ या अफवाह से आपको डरने की जरुरत है !
निवेश के बाद आपको सब्र रखना है और 2 – 3 महीने से अपने स्टॉक को एनालिसिस करना है ! एनालिसिस में आपको यह देखना है कि जो स्टॉक आपने लिए है क्या वह आपके मुताबित काम कर रहा है या नहीं !
5 ) निवेश की वास्तविक अपेक्षा रखना
एक बार जब आप किसी कम्पनी के स्टॉक में निवेश कर देते है तो उसके बाद आपको जो रिटर्न मिलने वाला है उसकी वास्तविक अपेक्षा रखनी चाहिए ! आपको यह नहीं सोचना है कि वह स्टॉक आपको 1 साल में ही डबल या तीन गुना रिटर्न दे ! हो सकता है कुछ स्टॉक आपको 1 साल में डबल या फिर तीन चार गुना रिटर्न दे दे लेकिन हो सकता है वह स्टॉक जितनी तेजी से ऊपर गया था उतनी तेजी से निचे भी आ जाये !
अगर कोई स्टॉक आपको एक साल में 15 से 20 प्रतिशत रिटर्न भी देता है तो उसे एक अच्छा रिटर्न मानकर चलना चाहिए और अपने निवेश को लगातार जारी रखना चाहिए !
6 ) पूरी कैपिटल को एक कम्पनी में निवेश न करे
निवेश करते समय आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि पूरी कैपिटल को आपको एक ही कम्पनी में निवेश नहीं करना चाहिए ! मान लीजिये आपके पास निवेश करने के लिए 1 लाख रुपया है तो आपको उस एक लाख रूपये को एक ही कम्पनी के स्टॉक में निवेश न करके दो या तीन कम्पनियों के स्टॉक में निवेश करना चाहिए ! ऐसा करने से आपके पोर्टफोलियो का संतुलन बना रहेगा !
7 ) लॉन्ग टर्म निवेश एक बोरिंग काम
अगर आपके पास करने के लिए कोई दूसरा काम नहीं है तो लॉन्ग टर्म निवेश आपको एक बोरिंग काम लग सकता है ! क्योंकि निवेश में आपका पैसा धीरे – धीरे ग्रो करता है जिससे आप इसे रोज देखते – देखते बोर हो जाओगे ! हो सकता है आप अपने स्टॉक के साथ कोई छेड़खानी भी कर दे ! इसलिए इस बात का ध्यान रखे कि अपने स्टॉक को रोज न देखे ऐसा आप तब कर पाएंगे जब आपके पास करने के लिए कोई दूसरा काम होगा !
दोस्तों अगर आप long – term के लिए निवेश कर रहे है तो ऊपर बताई हुई बातो को ध्यान में रखकर ही करे ! अगर आप उपरोक्त बातो को ध्यान में रखकर निवेश करते है तो आप एक सही स्टॉक का चयन कर पाएंगे , जो आपको भविष्य में अच्छा रिटर्न देगा !
दोस्तों उम्मीद करता हूँ Long Term Investment In Stocks In Hindi आर्टिकल आपको जरुर पसंद आया होगा ! अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे !
FAQs :
Q : लॉन्ग टर्म निवेश के लिए किसी स्टॉक का चयन कैसे करे ?
Ans : लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने से पहले यह देखे कि उस कम्पनी का बिज़नेस किस प्रकार का है ,तथा उसके फंडामेंटल कितने स्ट्रोंग है !
Q : लॉन्ग टर्म निवेश के लिए स्टॉक कब ख़रीदे ?
Ans : टेक्नीकल एनालिसिस करके ही स्टॉक को ख़रीदे
Related Post :
- 20 रूपये से कम के शेयर
- शेयरों की ट्रेडिंग कैसे होती है
- शेयर मार्केट के क्षेत्र में करियर कैसे बनाये
- 10 नियम जो आपको बना देंगे सफल ट्रेडर
- 7 कारण जिनसे लोग ट्रेडिंग में पैसा गवांते है
- बच्चो की पढाई के लिए कहाँ करे निवेश
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.