Inverted Hammer Candlestick Pattern पर ट्रेड कैसे करे ?
दोस्तों स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग के दौरान हर किसी की अपनी – अपनी ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी होती है ! एक सही स्ट्रेटेजी आपको स्टॉक मार्केट में प्रॉफिटेबल ट्रेडर बना सकती है ! अगर आपको कैंडलस्टिक के बारे में थोड़ी बहुत पहचान है तो आज के इस आर्टिकल में हम Inverted Hammer Candlestick Pattern के बारे में जानेंगे ! अगर आप हैमर कैंडल को जानते है तो आपको पाता होगा कि इनवर्टेड हैमर बिल्कुल उसके उल्टा बनता है ! इनवर्टेड हैमर कैंडल भी हैमर कैंडल की तरह ही एक बुलिश कैंडल है ! तो आइये शुरू करते है Inverted Hammer Candlestick Pattern In Hindi
इनवर्टेड हैमर कैंडल क्या है ( What Is Inverted Hammer Candle )
Contents
इनवर्टेड हैमर एक बुलिश रिवर्सल कैंडल है , जो चार्ट पर मार्केट में लम्बी गिरावट के बाद बनती है ! इनवर्टेड हैमर की शेडो उसकी बॉडी की तुलना में दुगुनी आकार की होती है ! यह कैंडल अगर बिच में बनती है तो ज्यादा वर्क नहीं पड़ता है बल्कि अपने सपोर्ट पर बने तब ज्यादा वर्क करती है ! इनवर्टेड हैमर बनने के बाद अगर यह लम्बी गिरावट के बाद बनती है तो हम यह अनुमान लगा सकते है कि मार्केट यहाँ से रिवर्स हो सकता है ! यह कैंडल किसी भी कलर की बन सकती है , कलर का इसमें ज्यादा महत्व नहीं है !
Inverted Hammer को चार्ट पर कैसे पहचाने ?
- इनवर्टेड हैमर मार्केट में लम्बी गिरावट के बाद बनती है !
- इसकी शेडो बॉडी की तुलना में दुगुनी होती है !
- इनवर्टेड हैमर कैंडल उल्टे हथोड़े की तरह दिखती है !
- यह हमेशा चार्ट के बोटम में बनती है !
- इनवर्टेड हैमर किसी भी रंग की बन सकती है !
Inverted Hammer के साथ ट्रेडिंग कैसे करे ?
अगर आप इनवर्टेड हैमर कैंडल के साथ ट्रेडिंग करना चाहते है तो सबसे पहले यह देखे कि इनवर्टेड हैमर कहाँ बन रही है , अगर यह कैंडल मार्केट में लम्बी गिरावट के बाद बॉटम में बनती है तब आप इसमें ट्रेड के बारे में सोच सकते है ! कन्फेर्मेशन के लिए आपको यह देखना है कि अगली कैंडल इनवर्टेड हैमर के क्लोज प्राइस के अन्दर या ऊपर ओपन होनी चाहिए ! इसके बाद यह कैंडल इनवर्टेड हैमर के जस्ट पहले वाली कैंडल से ऊपर क्लोज होनी चाहिए !
इस तरह से कन्फेर्मेशन मिलने के बाद ही आप इसमें एंट्री ले सकते है ! यहाँ पर आप इनवर्टेड हैमर के low का स्टॉप लोस लगा सकते है ! और अपनी ट्रेड को तब तक जारी रख सकते है जब तक कि मार्केट में आपको कोई रिवर्सल पैटर्न न दिखाई दे !
Inverted Hammer और Shooting Star में अंतर
बहुत लोग ट्रेडिंग के दौरान कंफ्यूज हो जाते कि बनने वाली कैंडल इनवर्टेड हैमर है या शूटिंग स्टार ! आइये इनमे अंतर को जानते है
- इनवर्टेड हैमर चार्ट में बॉटम पर बनती है , जबकि शूटिंग स्टार कैंडल चार्ट पर टॉप में बनती है !
- इनवर्टेड हैमर तेजी को प्रदर्शित करने वाली बुलिश कैंडल है , जबकि शूटिंग स्टार मंदी को प्रदर्शित करने वाली बियरिश कैंडल है !
- दोनों ही प्रकार की कैंडल में कलर का ज्यादा महत्व नहीं होता है !
दोस्तों उम्मीद करता हूँ Inverted Hammer Candlestick Pattern In Hindi आर्टिकल आप समझ गए होंगे , हमें कमेंट करके जरुर बताये !
FAQs :
Q : इनवर्टेड हैमर कैंडल बुलिश है या बियरिश ?
Ans : बुलिश
Q : इनवर्टेड हैमर कैंडल कोनसे कलर की होती है ?
Ans : इसमें रंग का कोई महत्व नहीं होता है यह हरे या लाल किसी भी रंग की बन सकती है !
Related Post :
- बेयरिश एन्गल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न
- बुलिश एन्गल्फिंग कैंडल
- शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न
- Hammer Candlestick हैमर कैंडल ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
- बैंक निफ्टी आप्शन ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
- सपोर्ट और रेजिस्टेंस क्या है
- शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए
- ट्वीजर बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.