खिलोने का बिज़नस शुरू करके कमाए अच्छा मुनाफा | How to Start Toys Business In Hindi

How to Start Toys Business

खिलोने का बिज़नस शुरू करके कमाए अच्छा मुनाफा  | How to Start Toys Business In Hindi

Toys Store Business Kaise Start Kare – भारत एक घनी आबादी वाला देश है ! इसलिए यहाँ का मार्केट काफी ज्यादा बड़ा है ! यही कारण है कि भारत में हर प्रकार का बिज़नस आसानी से चल जाता है , क्योंकि यहाँ कस्टमर की कोई कमी नहीं है ! भारत में आपको लोअर , मिडिल तथा अपर हर प्रकार के कस्टमर देखने को मीलेंगे ! अगर बात की जाये Toys Business Shop की तो यह एक ऐसा बिज़नस है जिसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है ! क्योंकि टॉयज बिज़नस में अधिकतर ग्राहक छोटे बच्चे ही होते है ! अगर बच्चे मार्केट में अपने पेरेंट्स के साथ जाते है तो किसी खिलोने की दुकान से खिलोने ख़रीदे बिना नहीं रहते है !

पहले के ज़माने में लोग अपने बच्चो को कपडे या फिर लकड़ी के खिलोने बनाकर देते थे ! परन्तु  वर्तमान में ऐसा नहीं है ! आजकल के बच्चे इलेक्ट्रिक या फिर गेजेट्स वाले खिलोने लेना अधिक पसंद करते है ! यही कारण है कि मार्केट में आपको ऐसी कई दुकाने मिल जाएगी जो इलेक्ट्रिक खिलोने , सॉफ्ट टॉयज , गेजेट्स , विडियो गेम्स , वोकर , टेडी , रिमोट से चलने वाली गाडी आदि कई प्रकार के खिलोने बेचते है और अच्छा पैसा कमाते है ! यदि आप टॉयज बिज़नस शुरू करने की सोच रहे है तो हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से Toys Business Plan के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है ! तो आइये शुरू करते है How to Start Toys Business In Hindi

खिलोने का बिज़नस कैसे शुरू करे | How to Start Toys Business In Hindi

Contents

फ्रेंड्स यदि आप टॉयज बिज़नस शुरू करने की सोच रहे है तो सबसे पहले आपको इसके लिए एक सही प्लानिंग बनानी होगी ! आपको यह तय करना होगा कि आप इस व्यवसाय को छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते है या फिर बड़े लेवल पर एक ब्रांड के तौर पर स्थापित करना चाहते है ! इसके बाद आपको मार्केट की थोड़ी रिसर्च करनी होगी कि अन्य दुकान वाले किस तरह के खिलोने बेचते है और बच्चे किस तरह के खिलोने लेना पसंद करते है ! यदि आप इन सब बातो को जान लेते है तो फिर इस व्यवसाय को आप बड़ी आसानी से शुरू कर सकते है , क्योंकि इसमें आपको किसी अतिरिक्त स्किल्स और शिक्षा की आवश्यकता नहीं पड़ती है !

खिलोने की दुकान से क्या अभिप्राय है ( What is Toys Store In Hindi )

टॉयज स्टोर अर्थार्त खिलोनो की दुकान से अभिप्राय एक ऐसी दुकान या जगह से है जहाँ से लोग अपने बच्चो के लिए खेलने की सामग्री खरीदते है ! इन सामग्री को हम खिलोने के नाम से जानते है ! सरल शब्दों में हम कह सकते है कि टॉयज स्टोर से आशय ऐसी दुकान से है जहाँ पर बच्चो के मोरंजन से सम्बंधित सामग्री मिलती है ! इस प्रकार के स्टोर या दुकान में टेडी , डॉल , वोकर , गेम्स , केरम बोर्ड , जेसीबी , ट्रक , डम्पर , गाडी , सॉफ्ट टॉयज , बेटरी से चलने वाले खिलोने आदि कई प्रकार के खिलोने मिलते है !

खिलोने बिज़नस का मार्केट ( Market of Toys Buisness )

जैसा की हमने पहले बताया कि भारत एक बहु आबादी वाला देश है यहाँ सभी वर्ग के लोग रहते है और हर वर्ग के लोग अपने हिसाब से खिलोने जरुर खरीदते है ! आजकल आये दिन किसी न किसी घर में बच्चो का बर्थडे भी लोग बड़ी धूम – धाम से मनाते है अतः ऐसे मौके पर बच्चो को गिफ्ट करने के लिए टॉयज लोगो की पहली पसंद होती है ! अगर कीमत की दृष्टि से देखा जाये तो खिलोने ज्यादा महंगे भी नहीं आते है इसलिए इसे हर कोई अफोर्ड कर सकता है !

वर्तमान में अगर हम टॉयज बिज़नस के मार्केट के बात करे तो यह बहुत ही तेजी से ग्रो हो रहा है , तथा आने वाले दिनों में इस व्यवसाय की और अधिक ग्रो होने की सम्भावना है ! हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लोकल फॉर वोकल अभियान में खिलौना इंडस्ट्री को बढ़ावा देने पर अधिक फोकस किया है ! आज के समय में ‘खिलोनेवाला’ एक ब्रांड के तौर पर विकसित हो चूका है ! एक रिसर्च के मुताबित वर्तमान में भारत की टॉयज इंडस्ट्री 1.35 बिलियन डॉलर की है जो साल 2027 तक 2.73 बिलियन डॉलर होने का अनुमान है ! इसलिए इस बिज़नस का मार्केट काफी बड़ा है !

खिलोने का बिज़नस शुरू करने की प्रक्रियां ( Toys Store Business Kaise Start Kare )

अगर आपने टॉयज बिज़नस या स्टोर खोलने का मन बना लिया है तो आपके मन में यह सवाल आता होगा कि आखिर इस बिज़नस को शुरू कैसे करे , योजना कैसे बनाये , कितना निवेश करे तथा इससे मुनाफा कितना होगा ! तो आइये जानते है इन सब बातो के बारे में

1 )  सही योजना बनाये ( Toys Store Business Plan )

टॉयज बिज़नस शुरू करने के लिए जो सबसे पहले जरुरी काम होता है वह यह है कि पहले आप इसकी अच्छी योजना बनाये ! बिज़नस शुरू करने से पहले आपको सोचना होगा कि आप इसमें कितना निवेश करना चाहते है ! छोटे स्तर पर शरू करना चाहते है या फिर बड़े स्तर पर ! अगर अप किसी ब्रांड की फ्रेंचाइजी लेना चाहते है तो उसके बारे में आपको जानकारी हासिल करनी होगी ! इसके आलावा आपको थोडा मार्केट रिसर्च भी करना होगा जिससे आपको यह पता चल सके की कोनसे खिलोनो की मांग बाजार में अधिक है !

2 ) खिलोने बिज़नस में निवेश ( Investment in Toys Business )

खिलोने का बिज़नस एक ऐसा बिज़नस है जिसे अप बहुत ही कम लागत के साथ आसानी से शुरू कर सकते है ! अगर शुरुआत में आपके पास बजट कम है तो आप इसे मात्र 40 से 50 हजार रूपये के निवेश से एक छोटी दुकान के रूप में शुरू कर सकते है ! अगर थोड़े बड़े लेवल पर करना चाहते है या फिर फ्रेंचाइजी लेना चाहते है तो इसके लिए आपको 2 से 5 लाख रूपये के निवेश की जरुरत होती है !

3 ) खिलोने बिज़नस के लिए जगह का चयन ( Location for Toys Business )

अक्सर बहुत से लोगो के मन में यह समस्या जरुर आती है कि इस व्यवसाय को ऐसी कोनसी जगह शुरू किया जाए जहाँ पर अधिक कस्टमर आते – जाते रहते हो ! किसी व्यवसाय की सफलता भी इसी पर निर्भर करती है कि आपका बिज़नस किस लोकेशन पर है ! टॉयज बिज़नस के लिए आपको ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए जहाँ मार्केट हो और लोग आते – जाते हो ! आप चाहे तो किसी बस स्टैंड , रेलवे स्टेशन , किसी मॉल या फिर जहाँ बच्चो की अधिक भीड़ रहती हो ऐसी जगह का चयन करना चाहिए !

4 ) दुकान के लिए नाम का चयन ( Name for Toys Business )

खिलोने की दुकान के लिए उसका नाम आपको बहुत ही सोच – समझकर तय करना चाहिए ! दुकान का नाम आपको ऐसा रखना चाहिए जो सबसे अलग हो और याद रखने में कोई असुविधा न हो ! नाम में युनिकनेस होनी चाहिए जिसे छोटे बच्चे में आसानी से याद रख सके ! एक बार जब आपकी दुकान का नाम लोगो की जुबान पर आने लग जायेगा तब आपके पास कभी ग्राहकों की कमी नहीं होगी और देखते ही देखते आपके बिज़नस की एक अलग पहचान भी बन जाएगी !

5 ) सप्लायर का चयन ( Choose Your Suppliers )

किसी भी व्यवसाय में आप अच्छा मुनाफा तभी कमा सकते है जब आप उन प्रोडक्ट की सही जगह और सही कीमत पर खरीदी करे ! खिलोने बिज़नस के लिए आपको अपने नजदीकी शहर में ऐसे बहुत से होलसेलर मिल जायेंगे जहाँ आप सभी प्रकार की क्वालिटी के खिलोने सही कीमत पर खरीद सकते है ! आप चाहे तो दिल्ली के सदर मार्केट से भी खिलोने खरीद सकते है जहाँ पर बहुत ही कम कीमत पर कई प्रकार के खिलोने आपको आसानी से मिल जायेंगे !

6 ) दुकान में इंटीरियर का काम कराये ( Interior Work in Toys Store )

खिलोने की दुकान में अधिकतर कस्टमर छोटे बच्चे होते है ! अधिकतर बच्चे यह नहीं जानते है कि उनको खरीदना क्या है ! इसलिए जब भी आप अपनी दुकान में फर्नीचर का काम करवाए तब इंटीरियर ऐसा होना चाहिए की आपका हर प्रकार का खिलोना अच्छे से डिस्प्ले हो जाये ! ऐसा करने से बच्चो को अपना खिलौना चुनने में आसानी होगी और इससे आपकी सेल्स भी बढ़ेगी ! आपको अपनी दुकान में केमरे भी जरुर लगवाने चाहिए क्योंकि बहुत से बच्चो का स्वभाव किसी वस्तु की चोरी करने का होता है ! अतः केमरे लगाने से आप इस तरह के नुक्सान से बच सकते है !

7 ) खिलोने व्यवसाय का रजिस्ट्रेशन ( Registration of Toys Business )

यदि आप इस व्यवसाय को छोटे स्तर पर शुरू कर रहे है तो आपको किसी भी प्रकार के लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं पड़ती है ! वही यदि आप इस बिज़नस को बड़े लेवल पर कर रहे है और भविष्य में इसे एक ब्रांड के तौर पर बनाना चाहते है तो आपको जरुरी लाइसेंस या फिर gst में रजिस्ट्रेशन जरुर करवाए ! अगर आप किसी ब्रांड की फ्रेंचाइजी ले रहे है तो भी आपको जरुरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कराना जरुरी होता है

8 ) सही खिलोने का चयन करे ( Choose the Right Toys )

देखा जाये तो खिलोने हजारो प्रकार के होते है ! अब आप इन सभी खिलोनो को तो नहीं रख सकते है क्योंकि कुछ खिलोने ऐसे भी जहाँ उसकी डिमांड बिल्कुल भी नहीं होती है ! ऐसे में आपको बच्चो की जरुरत के हिसाब से और ट्रेंडिंग में क्या चल रहा है वही खिलोने अपनी दुकान में रखे ! इसके आलावा कस्टमर की डिमांड और समय के अनुसार आपको नए खिलोने भी लाते रहना चाहिए !

मार्केट में अधिकतर सॉफ्ट टॉयज , डॉल , टेडी बियर रिमोट गाड़ी , जेसीबी , ट्रक , डम्पर , क्यूब , गन , केरम बोर्ड , बेटरी से चलने वाले खिलोने आदि कई प्रकार के खिलोने है जिसकी मांग हमेशा बनी रहती है ! और इनकी कीमत भी अधिक नहीं होती है जिससे इसे हर कोई खरीद सकता है !

9 ) खिलोने बिज़नस की मार्केटिंग

आज के समय में आप चाहे किसी भी प्रकार का बिज़नस कर ले, आपको उसकी मार्केटिंग तो करनी पड़ेगी ! वर्तमान में ऐसे कई विकल्प है जिनके जरिये आप अपनी खिलोने की शॉप की मार्केटिंग कर सकते है ! इसके लिए आप जगह – जगह पम्प्लेट्स बंटवा सकते है ! अपने आस – पास के क्षेत्र में अख़बार के जरिये पम्प्लेट्स निकलवा सकते है ! किसी प्रोग्राम या फिर बाजार में आप अच्छे – अच्छे बेनर भी लगवा सकते है ! इसके आलावा आप सोशल मिडिया के जरिये भी अपने व्यवसाय का प्रचार – प्रसार कर सकते है !

खिलोने बिज़नस की सेल को कैसे बढ़ाये (How to Increase Sales of Toys Business )

खिलोने के व्यवसाय में कभी भी आपको ग्राहकों की कमी नहीं होगी ! हमेशा आपके व्यवसाय के साथ रोज नए कस्टमर जुड़ते जायेंगे ! अगर आप अपने टॉयज की बिक्री को और अधिक बढ़ाना चाहते है तो आप इसके लिए कुछ तरीके अपना सकते है ! जैसे – अपने आस – पास के क्षेत्र में कोई मेला लगता है या कोई एनी प्रोग्राम हो तो वहां पर आप उस मेले या त्यौहार के दौरान अपने खिलोने की शॉप को वहां अस्थाई तौर पर लगा सकते है ! क्योंकि मेले में अधिकतर बच्चे आते है जिससे आपके खिलोनो की अधिक बिक्री होगी !

आप चाहे तो ऑनलाइन भी अपने खिलोने को बेच सकते है ! आजकल ऐसे कई प्लेटफोर्म है जो आपको ऑनलाइन बेचने की सुविधा प्रदान करते है ! अप amazon , flipkart , myntra , meesho आदि के जरिये अपने उत्पाद को अच्छी कीमत पर बेच सकते है !

खिलोने के बिज़नस में मुनाफा ( Profit in Toys Business )

यदि आप खिलोने की शॉप खोलना चाहते है तो आपको मुनाफे को लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है ! यह एक ऐसा बिज़नस है जो दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में आप नुकसान की चिंता तो बिल्कुल भी ना करे ! इस व्यवसाय में एक खास बात यह भी है कि खिलोने कभी ख़राब नहीं होते है ऐसे में उन्हें जल्दी बेचने की चिंता भी नहीं रहती है ! इस व्यवसाय में अगर हम मार्जिन की बात करे तो यह प्रति प्रोडक्ट पर 25 से 40 प्रतिशत तक हो सकता है ऐसे में आप छोटे व्यवसाय में भी शुरू में 25 से 30 हजार रूपये महीने का आसानी से कमा सकते है !

यदि आप बड़े लेवल पर इस व्यवसाय को कर रहे है या फिर किसी ब्रांड की फ्रेंचाइजी ले रहे है तो उसमे आप महीने के 60 से 70 हजार रूपये आसानी से कमा सकते है , बशर्ते आपकी शॉप अच्छी लोकेशन पर हो !

खिलोने बिज़नस में ध्यान रखने योग्य बाते

  • खिलोने के व्यवसाय में आपको अधिक ईमानदार और मिलनसार रहना होगा , तभी आप अपने व्यवसाय को अच्छे से चला सकते है !
  • आपको हमेशा बच्चो के साथ मुस्करा के बात करनी होगी ताकि अधिक बच्चे आपकी दुकान में आये !
  • आप खिलोने खरीदने वाले बच्चो को अलग से चोकलेट वगेरह दे सकते है जिससे बच्चे हर बार आपकी दुकान पर ही आये !
  • आपको शुरुआत में मार्जिन कम रखना होगा , जिससे की मार्केट में आपकी दुकान जम जाए !
  • आपको हमेशा समय के साथ नए खिलोने भी लाते रहना है जिससे आपकी सेल्स बढ़ सके !

दोस्तों अंत में हम यही कहना चाहते है कि यदि आप Toys Store Business शुरू करना चाहते है तो सबसे पहले आपको थोड़ी मार्केट रिसर्च के साथ प्लानिंग जरुर करनी होगी ,ताकि आप अच्छे से अपने व्यवसाय को कर सके ! अगर आप Toys Business Shop शुरू करने का मन बना चुके है तो बेझिझक आपको यह बिज़नस शुरू कर देना चाहिए ! इसमें आप दुकान के न चलने की चिंता तो बिल्कुल भी न करे ! हां एक अच्छी लोकेशन का होना जरुरी है ताकि कस्टमर आते रहे !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ How to Start Toys Business In Hindi आर्टिकल आपको जरुर अच्छा लगा होगा ! अगर टॉयज बिज़नस से रिलेटेड आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप  बेझिझक कमेन्ट के माध्यम से हमें पूछ सकते है ! Toys Store Business Kaise Start Kare जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले !

FAQ :

Q : टॉयज स्टोर क्या है ?

Ans : टॉयज स्टोर एक ऐसी जगह होती है जहाँ पर छोटे बच्चो के खेलने और मनोरंजन की सामग्री उपलब्ध होती है !

Q : खिलोने के बिज़नस में कितना निवेश करना होगा ?

Ans : अगर आप छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको 40 से 50 हजार रूपये निवेश करने होंगे ! वही यदि थोड़े बड़े स्तर पर कर रहे है तो इसके लिए 2 से 3 लाख रूपये की आवश्यकता होगी !

Q : खिलोने के व्यवसाय से कितना मुनाफा कमा सकते है ?

Ans : एक छोटे स्तर पर शुरू कर रहे व्यवसाय से आप महीने का 25 से 30 हजार रूपये आसानी से कमा सकते है !

Q : क्या भारत में खिलौना व्यवसाय लाभदायक है ?

Ans : भारत में खिलोने का व्यवसाय का भविष्य काफी उज्जवल है ! भारत की आबादी भी काफी ज्यादा है ऐसे में यहाँ बच्चो की संख्या काफी अधिक है , और खिलोने के ग्राहक अधिकतर बच्चे ही होते है ! ऐसे में हम कह सकते है कि खिलौना व्यवसाय भारत में काफी अधिक लाभदायक है !
 

Q : खिलोने का व्यवसाय हम किस प्रकार से शुरू कर सकते है ?

Ans : खिलौना व्यवसाय के लिए आपको कुछ प्रोसेस फोलो करनी होगी जो इस प्रकार है –
·         सही प्लानिंग करे
·         मार्केट रिसर्च करे
·         सही लोकेशन का चयन करे
·         सप्लायर का चयन करे
·         एक ब्रांड नाम सोचे
·         रजिस्ट्रेशन कराये
·         प्रोडक्ट को अच्छे से डिस्प्ले करे
·         अब अपना व्यवसाय शुरू करे और अच्छा मुनाफा कमाए

Related Post :

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply