आर्टिफीशियल ज्वेलरी बिज़नेस शुरू कर कमाए अच्छा मुनाफा | How to Start Artificial Jewellery Business

How to Start Artificial Jewellery Business

आर्टिफीशियल ज्वेलरी बिज़नेस शुरू कर कमाए अच्छा मुनाफा | How to Start Artificial Jewellery Business In Hindi

भारत एक धार्मिक पम्पराओ वाला देश है ! भारतीय महिलाओ को सजना – संवरना काफी ज्यादा अच्छा लगता है , यही कारण है कि भारतीय महिलाये सोने – चांदी के आभुषण पहनना अधिक पसंद करती है ! भारत की बहुत बड़ी आबादी ऐसी है जो सोने – चांदी के गहने पहनना तो चाहती है , परन्तु यह अधिक महंगे होने के कारण वे इसे खरीद नहीं पाती है ! इसी के चलते आर्टिफिशियल ज्वेलरी महिलाओ के बिच काफी ज्यादा पसंद की जाने लगी ! यह आर्टिफिशियल ज्वेलरी दिखने में हुबहू सोने के जैसी ही होती है ! इसमें महिलाओ को यह फायदा मिल जाता है कि वे अच्छी – अच्छी डिजाईन और अपनी पसंद के हिसाब से ज्वेलरी का चयन कर सकती है ! अगर आप Artificial Jewellery का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको इस व्यवसाय के सम्बन्ध में पूरी जानकारी देने वाले है ! तो आइये शुरू करते है How to Start Artificial Jewellery Business In Hindi

वर्तमान में आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बिज़नेस लगातार तेजी से बढ़ रहा है ! इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा निवेश की भी आवश्यकता नहीं होती है ! महिलाये भी इस बिज़नेस को आसानी से अपने घर से शुरू कर सकती है और अच्छा मुनाफा कमा सकती है ! शहरो में अधिकतर महिलाये इस बिज़नेस में लगी हुई है और अच्छा पैसा कमा रही है ! दोस्तों इस बिज़नेस में मेरा पर्सनल अनुभव भी रहा है , यह काफी ज्यादा फायदे वाला बुसिनेस है जिसे आपको बिना देरी किये हुए शुरू करना चाहिए ! जानते है इस बिज़नेस को कैसे शुरू करे ! Artificial Jewellery Business In Hindi / Artificial Jewellery Business Plan In Hindi

आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बिज़नेस कैसे शूरू करे | How to Start Artificial Jewellery Business 

Contents

आर्टिफिशियल ज्वेलरी क्या है ? ( What is Artificial Jewellery )

आर्टिफिशियल ज्वेलरी सोने के बजाय किसी धातु से बनी ज्वेलरी होती है जिसे अधिकतर औरते अपने श्रृगार के लिए पहनती है ! यह ज्वेलरी सोने चांदी की तुलना में काफी ज्यादा सस्ती और सुन्दर होती है ! आर्टिफिशियल ज्वेलरी वस्तुतः निकिल , लेड कोंपर , केडमियम और ब्रास आदि धातुओ से मिलकर बनी होती है , इसलिए यह काफी ज्यादा सस्ती रहती है और दिखने में बिल्कुल सोने चांदी के आभूषण के जैसा लुक देती है !

आर्टिफिशियल ज्वेलरी बिज़नेस का भविष्य ( Artificial Jewellery Business Future Demand )

भारत की आबादी इतनी है कि यहाँ लगभग हर प्रकार के बिज़नेस की डिमांड हमेशा बनी रहती है ! इसके अलावा भारतीय महिलाये अपने सजने और संवरने में काफी ज्यादा ध्यान देती है और इस पर पैसा भी खर्च करती है ! जो परिवार या महिलाये आर्थिक रूप से सक्षम है वे सोने चाँदी के आभूषण खरीदकर अपना श्रृंगार करती है , परन्तु देश की एक बड़ी आबादी ऐसी है जो आर्थिक रूप से ज्यादा सक्षम नहीं है ! वे इन सोने चांदी की ज्वेलरी पर इतना खर्च नहीं कर सकती क्योंकि यह काफी ज्यादा महँगी होती है !

आर्टिफिशियल ज्वेलरी काफी ज्यादा सस्ती और आकर्षक होने के कारण यह महिलाओ के बिच काफी ज्यादा लोकप्रिय है ! इसमें औरते अपनी मन पसंद के अनुसार एक से अधिक ज्वेलरी खरीद सकती है ! इस प्रकार की ज्वेलरी का कही खोने और चोरी होने का भी रिस्क नहीं रहता है ! यही कारण कि आज के समय में अमीर घर की महिलाये भी आर्टिफिशियल ज्वेलरी खरीदना पसंद करती है ! वर्तमान में सोने चांदी की बढती कीमतों ने Artificial Jewellery Business की डिमांड को और अधिक बूस्ट किया है ! अतः हम कह सकते है कि इस बिज़नेस की डिमांड बढ़ रही है और भविष्य में और अधिक बढ़ने की अधिक सम्भावना है !

आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बिज़नेस कैसे शूरू करे ( Artificial Jewellery Business Plan In Hindi )

आर्टिफिशियल ज्वेलरी के बिज़नेस को आप दो तरह से शुरू कर सकते है ! पहला आप इसकी मेनूफेक्चरिंग करके और दूसरा किसी मेनूफेक्चरर या होलसेलर से खरीदकर कही अच्छी जगह दुकान या शोरुम खोलकर शुरू कर सकते है ! हम इस आर्टिकल में दोनों विकल्पों पर आपको जानकारी देंगे !

अगर आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी की मेनूफेक्चरिंग करना चाहते है तो आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे –

जगह का चयन ( Location for Jewellery Manufecturing Business )

अगर आप आर्टिफिशियल या कृत्रिम ज्वेलरी का बिज़नेस को मेनूफेक्चरर के तौर पर अर्थार्त इसका उत्पादन करना चाहते है तो इसके लिए किसी विशेष जगह या लोकेशन का अधिक महत्व नहीं है ! आप चाहे तो इसका उत्पादन अपने घर से भी शुरू कर सकते है या फिर मार्केट में कही पर भी कोई दुकान या जगह किराये पर लेकर इसे शुरू कर सकते है ! इसके लिए दुकान या जगह इतनी अवश्य होनी चाहिए की वहां पर मशीने स्थापित हो जाये और काम करने वाले आसानी से बेठ जाए !

आर्टिफिशियल ज्वेलरी बिज़नेस के लिए कच्चा माल ( Artificial Jewellery Making Raw – Materials )

अगर आप इसका उत्पादन कर रहे है तो आपको निम्न प्रकार की कच्ची सामग्री की आवश्यकता होती है –

  • स्टोन
  • एल्युमिनियम धातु
  • मोती
  • ब्रास
  • टेराकोटा ( मिटटी )
  • ऊनी धागा
  • कुंदन
  • फैब्रिक ग्लू
  • बिड्स आदि

उत्पादन के लिए मशीनरी और उपकरण ( Artificial Jewellery Making Machine )

आर्टिफिशियल ज्वेलरी की manufecturing करने के लिए आपको निम्न मशीनों और उपकरणों की आवश्यकता होती है –

  • ज्वेलरी कास्टिंग मशीन
  • हैण्ड इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन
  • मोल्डिंग डाई
  • जिग्स और फिक्सचर
  • हीट सीलिंग मशीन
  • कैची
  • स्टोव
  • ग्लव्स
  • हेमर आदि

मशीनरी तथा उपकरणों की लागत ( Machinery and Equipment Cost )

आर्टिफिशियल ज्वेलरी के उत्पादन बिज़नेस में आपको जरुरी मशीनरी और उपकरण खरीदने होते है ! मशीनरी और उपकरणों की लागत इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस प्रकार की मशीने खरीद रहे है और किस स्तर पर अपना बिज़नेस शुरू कर रहे है ! अगर आप छोटे लेवल पर अपना बिज़नेस शुरू कर रहे है तो मशीनरी और उपकरणों के लिए आपको शुरू में 2 से 3 लाख रूपये खर्च करने होंगे ! इस manufecturning बिज़नेस में आपको अधिक लेबर की आवश्यकता पड़ती है , इसलिए  आपको यह भी देखना होगा कि सस्ती दर पर लेबर कहाँ से लाये !

माल की पैकेजिंग ( Packing )

आर्टिफिशियल ज्वेलरी की अच्छी पैकेजिंग का काफी अहम् रोल है , क्योंकि एक अच्छी पेकिंग कस्टमर को प्रोडक्ट खरीदने के लिए बाध्य करती है ! इन ज्वेलरी की पैकिंग के लिए अधिकतर ट्रांसपरेंट पोलीथिन या प्लास्टिक के डिब्बे काम में लाये जाते है ताकि कस्टमर को ऊपर से ही आसानी से ज्वेलरी दिखाई दे सके ! आपको इन डिब्बो में ज्वेलरी की पैकेजिंग नग के हिसाब से करनी होती है अतः पैकिंग के दौरान आपकी काउंटिंग सही होनी चाहिए !

उद्योग का रजिस्ट्रेशन ( Artificial Jewellery Business Registration )

अगर आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी के बिज़नेस को छोटे लघु उद्योग के तौर पर कर रहे है तो इसके लिए आपको MSME में उद्योग आधार का रजिस्ट्रेशन जरुर करवा लेना चाहिए ! इसके अलावा आप चाहे तो GST में भी अपने बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन करवा सकते है , जो आज के समय में अधिक जरुरी है !

अपने माल को कहाँ बेचे

अब आपके मन में सबसे बड़ा सवाल यह आ रहा होगा कि आप उत्पादन किये हुए माल को कहाँ पर बेचे ! माल को बेचने के लिए शुरुआत में आपको थोड़ी मार्केटिंग की आवश्यकता होगी , एक बार जब लोग आपको जानने लग जायेंगे तो फिर उनके आर्डर पर आप माल भिजवा सकते है ! शुरुआत में आपको अपना माल बेचने के लिए सबसे पहले आपको अपने आसपास के आर्टिफिशियल ज्वेलरी के होलसेलर से संपर्क करना चाहिए ! इसके अलावा आप रिटेल दुकानदारो से संपर्क करके भी अपने माल को बेच सकते है ! आपको ज्यादातर कोस्मेटिक की दुकानों पर अधिक संपर्क करना चाहिये !

आप चाहे तो अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन भी सेल कर सकते है ! अपनी सेलिंग बढ़ाने के लिए आप amazon , flipkart , meesho आदि वेबसाइट पर भी अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है !

आर्टिफिशियल ज्वेलरी बिज़नेस में मुनाफा ( Artificial Jewellery Business Profit )

अगर आप उत्पादन के दौरान अपने गहनों को आकर्षक लुक देते है और समय की मांग के अनुसार डिजाईन करते है तो आप इस बिज़नेस से अच्छा मुनाफा कमा सकते है ! इन ज्वेलरी के उत्पादन पर लगने वाली कॉस्ट काफी कम होती है ! अगर आपका प्रोडक्ट अच्छा और आकर्षक है तो इसमें आप लगभग दोगुना मार्जिन कमा सकते है ! आपके महीने की कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आप अपने बिज़नेस की कितनी अच्छी मार्केटिंग करते है ! अगर हम इस बिज़नेस से नॉर्मल इनकम की बात करे तो आप महीने के 1 से 1.50 लाख रूपये आसानी से कमा सकते है !

आर्टिफिशियल ज्वेलरी बिज़नेस की कुछ महत्वपूर्ण बाते

  • अगर आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी बिज़नेस की manufecturing करना चाहते है तो सबसे पहले जरुरी है कि आप कही पर कुछ दिनों का इसका प्रशिक्षण ले ! क्योंकि बिना प्रशिक्षण के आप ऐसा नहीं कर सकते !
  • इस प्रकार के बिज़नेस में आपको ज्वेलरी के लुक और डिजाईन पर अधिक ध्यान देना चाहिए !
  • आपको इन गहनों पर किया जाने वाला पोलिश अच्छा इस्तेमाल करना चाहिए ताकि कलर जल्दी न उतरे !
  • आपको विभिन्न धर्म और समुदाय को ध्यान में रखकर गहने बनाने चाहिए !

Artificial Jewellery के बिज़नेस को ट्रेडिंग के तौर पर शुरू करना

अगर आप मशीन और उपकरण खरीदकर इसका उत्पादन नही करना चाहते है तो आप किसी होलसेलर या उत्पादक से खरीदकर ट्रेडिंग के रूप में भी अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है ! इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फोल्लो करने चाहिए –

लोकेशन ( Location )

अगर आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी की रिटेल या होलसेल ट्रेडिंग करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपनी दुकान के लोकेशन का अधिक ध्यान रखना होगा ! आपको दुकान के लिए मार्केट में ऐसी जगह का चयन करना चाहिए जहाँ अधिक भीड़ रहती है ! हो सके तो आपको वहां पर दुकान लेनी चाहिए जहाँ पर महिलाओ से सम्बंधित सामानों की और अधिक दुकाने हो ! क्योंकि इन ज्वेलरी की अधिकतर कस्टमर महिलाये ही होगी !

सामान कहाँ से ख़रीदे

आर्टिफिशियल ज्वेलरी खरीदने के लिए आपको अपने नजदीक के शहर में ऐसे कई होलसेलर मिल जायेंगे जो इस प्रकार की ज्वेलरी का कारोबार करते है ! आपको पहले विभिन्न होलसेलर से संपर्क करना चाहिए और यह जानना चाहिए कि कौन आपको सस्ती और सुन्दर ज्वेलरी दे सकता है ! अगर आप और अधिक सस्ती और अधिक वैरायटी चाहते है तो आप दिल्ली के सदर बाजार से भी इसकी खरीददारी कर सकते है ! दिल्ली के सदर बाजार में आपको एक से बढ़कर एक डिजाईन में ज्वेलरी मिल जाएगी , जो काफी सस्ती भी होगी !

लागत ( Artificial Jewellery Business Cost )

आर्टिफिशियल ज्वेलरी बिज़नेस को आप बहुत ही कम लागत के साथ शुरू कर सकते है ! अगर आप इस बिज़नेस को एक दुकान के रूप में छोटे स्तर पर कर रहे है तो आपको शुरुआत में 1 से 1.50 लाख रूपये की आवश्कता होगी ! आप चाहे तो अपने बजट के हिसाब से निवेश को बढ़ा सकते है ! एक बार जब आपको लगे कि आपका बिज़नेस अच्छा चल रहा है तो आप धीरे – धीरे और अधिक वेरायटी को बढ़ा सकते है !

मुनाफा ( Artificial Jewellery Business Margin )

आप चाहे किसी भी प्रकार का बिज़नेस कर लो , होने वाला मुनाफा इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने बिज़नेस को किस लेवल पर शुरू कर रहे है ! यदि आप Artificial Jewellery Business को छोटे स्तर पर शुरू कर रहे है तो महीने के आसानी से आप 30 से 40 हजार रूपये कमा सकते है ! क्योंकि इस बिज़नेस में हर प्रोडक्ट पर मार्जिन लगभग दोगुना होता है ! एक बार जब महिलाओ को गहने पसंद आ जाते है तो फिर वे किसी भी कीमत पर उसको खरीद कर ही रहती है !

दोस्तों इस पोस्ट के अंत में हम आपको बताना चाहते है कि आपको Artificial Jewellery Business को शुरू करने से पहले से यह तय कर लेना चाहिए कि आप इस बिज़नेस को उत्पादक के तौर पर शुरू करना चाहते है या फिर ट्रेडिंग करना चाहते है ! अगर आप उत्पादक के रूप में शुरू करना चाहते है तो सबसे पहले आपको इस प्रकार की ज्वेलरी बनाने का प्रशिक्षण जरुर लेना चाहिए ताकि आपको कोई दिक्कत न आये ! अगर आप ट्रेडिंग करना चाहते है तो इसके लिए आपको थोड़ी मार्केट की रिसर्च जरुर करनी चाहिए , ताकि आपको यह पता चल सके कि मार्केट में किस प्रकार की ज्वेलरी की अधिक डिमांड है !

दोस्तों Artificial Jewellery Business की इस पोस्ट में हमने manufecturing और trading दोनों तरह के होने वाले बिज़नेस के बारे में जाना ! अगर आपको How to Start Artificial Jewellery Business In Hindi आर्टिकल के सम्बन्ध में कोई सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है !

FAQs :

Q : आर्टिफिशियल ज्वेलरी बिज़नेस क्या है ?

Ans : यह एक ऐसा बिज़नेस है जो असली सोने चांदी के गहनों के हुबहू जैसे ही होते है ! आर्टिफिशियल ज्वेलरी काफी अधिक सस्ती और आकर्षक होती है , इसलिए इस प्रकार की ज्वेलरी की मांग काफी अधिक है !

Q : आर्टिफिशियल ज्वेलरी बिज़नेस में कुल कितनी लागत है ?

Ans : आर्टिफिशियल ज्वेलरी बिज़नेस में लागत की बात करे तो यदि आप छोटे स्तर पर कर रहे है तो यह 2 से 3 लाख रूपये तक हो सकती है !

Q : आर्टिफिशियल ज्वेलरी बिज़नेस में कितना मुनाफा कमा सकते है !

Ans : आर्टिफिशियल ज्वेलरी बिज़नेस में हर प्रोडक्ट पर लगभग दोगुना मार्जिन है ! इस बिज़नेस से महीने के आप 40 से 50 हजार रूपये आसानी से कमा सकते है !

Q : आर्टिफिशियल ज्वेलरी भविष्य क्या है ?

Ans : आर्टिफिशियल ज्वेलरी बिज़नेस के भविष्य की बात करे तो यह काफी ज्यादा उज्जवल है क्योंकि भारत की एक बड़ी आबादी ऐसी है जो महंगे सोने चांदी के आभूषण नहीं खरीद पाती है ! वे अपनी इच्छा पूरी करने के लिए इन आर्टिफिशियल ज्वेलरी को पहनना पसंद करती है !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →