House Wife 10 Business Ideas In Hindi – महिलाओ के लिए शानदार 10 बिज़नेस आईडिया
House Wife Business Ideas In Hindi – हेल्लो दोस्तों कैसे है आप ! स्वागत है आपका हमारी एक और नई पोस्ट के साथ ! आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे घरेलु महिलाओ के लिए शानदार और सफल बिज़नेस आईडियाज (House Wife Business Ideas ) के बारे में , जिन्हें वे घर से भी शुरू कर सकती है और बाहर जाकर भी ! इन व्यवसायों में से वे अपनी पसंदीदा व्यवसाय को चुनकर अच्छा खासा पैसा तो कमाएगी ही साथ में उनकी समाज में एक अलग ही पहचान भी बनेगी ! तो आइये जानते है वे कोनसे बिज़नेस आइडियाज है जिन्हें कम इन्वेस्टमेंट के साथ आसानी से शुरू किया जा सकता है – House Wife 10 Business Ideas In Hindi / Business Ideas For Women In Hindi
House Wife 10 Business Ideas In Hindi – महिलाओ के लिए शानदार 10 बिज़नेस आईडिया
Contents
- 1 House Wife 10 Business Ideas In Hindi – महिलाओ के लिए शानदार 10 बिज़नेस आईडिया
- 1.1 1 ) चाइल्ड केयर बिज़नेस आईडिया (Child Care Business Idea )
- 1.2 2 ) टिफिन बिज़नेस आईडिया ( Tiffin Service Business Idea )
- 1.3 3 ) मेकअप – ब्यूटिशियन बिज़नेस आईडिया ( Beautician Business Idea )
- 1.4 4 ) आर्ट / क्राफ्ट बिजनेस आईडिया ( Art & Craft Business Idea)
- 1.5 5 ) जिम / फिटनेस बिजनेस आईडिया ( Gym Business Ideas )
- 1.6 6 ) मिठाई बिजनेस आईडिया ( Sweet Business Idea )
- 1.7 7 ) होम ट्यूशन बिजनेस आईडिया ( Home Tuition Business Idea )
- 1.8 8 ) हॉबी क्लासेज बिजनेस ( Hobbies Business Idea )
- 1.9 9 ) सिलाई बिजनेस ( Tailoring Business Idea )
- 1.10 10 ) ब्रेड या टोस्ट बनाने का बिज़नेस ( Bread and Toast Business Idea )
1 ) चाइल्ड केयर बिज़नेस आईडिया (Child Care Business Idea )
वर्तमान समय में चाइल्ड केयर बिज़नेस सेन्टर की डिमांड दिनों – दिन बढती जा रही है ! यह बिज़नेस आईडिया उन महिलाओ के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है जो बच्चो से लगाव रखती है और उनके साथ समय बिताना उन्हें अच्छा लगता है ! आज की इस बीजी लाइफ में और साथ ही माता – पिता दोनों के नौकरी पेशा होने के कारण लोगो को ऐसे छोटे बच्चो के देखभाल वाले सेंटर की आवश्यकता रहती है जो उनके बच्चो की अच्छे से देखभाल कर सके !
जो महिलाये इस प्रकार का बिज़नेस करने की इच्छुक है वे बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट के साथ Day Care सेंटर की शुरुआत अपने घर से भी कर सकती है या फिर बाहर कही भी बहुत ही कम छोटी जगह से भी इसकी शुरुआत कर सकती है !
2 ) टिफिन बिज़नेस आईडिया ( Tiffin Service Business Idea )
जिन महिलाओ को खाना बनाना अच्छा लगता हो और साथ ही कुकिंग का हुनर है तो वे इस बिज़नेस की शुरुआत अपने घर से आसानी से कर सकती है ! इस बिज़नेस से आप अपने शौक के साथ – साथ अच्छी कमाई भी कर सकती है ! वर्तमान में शहरो में पढने और कोचिंग करने वाले छात्रों तथा नौकरीपेशा लोगो के बढ़ने से टिफिन बिज़नेस की डिमांड भी तेजी से बढ़ी है !
यदि कोई महिलाये इस प्रकार का बिज़नेस करने की इच्छुक है तो वे इसे बहुत कम इन्वेस्टमेंट के साथ आसानी से शुरू कर सकती है ! इसके लिए आपको अपने टिफिन सर्विसेज के लिए अपने आस – पास थोडा प्रचार – प्रसार करना होता है ! इस हेतु आप कुछ पम्पलेट के माध्यम से या फिर किसी अख़बार में विज्ञापन के माध्यम से अपने टिफिन सर्विसेज का प्रचार कर सकती है !
3 ) मेकअप – ब्यूटिशियन बिज़नेस आईडिया ( Beautician Business Idea )
आज के समय में हर कोई अच्छा और सुन्दर दिखना चाहता है ! खासकर महिलाये जब भी कोई शादी या पार्टी का प्रोग्राम होता है तो वे ब्यूटी पार्लर में जाना जरुर पसंद करती है ताकि वे सुन्दर और सबसे अलग दिख सके ! वर्तमान में ब्यूटी पार्लर बहुत ही तेजी से ग्रोथ होने वाला बिज़नेस है और साथ ही यह महिलाओ का सबसे पसंदीदा बिज़नेस में से एक भी है ! इस बिज़नेस के जरिये महिलाये अच्छा पेशा कमा सकती है ! इस व्यवसाय को वे घर पर भी कर सकती है या फिर बाजार में कही पर छोटी सी दुकान किराये पर लेकर भी कर सकती है !
कई महिलाये ऐसी भी होती है जिन्हें पार्लर में जाने का वक्त नहीं मिलता है ऐसे में वे उनके घर जाकर उन्हें सर्विस दे सकती है ! ऐसा करने से आपकी आय में बढ़ोतरी होगी ! आप ऑनलाइन प्रचार के माध्यम से भी अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते है !
4 ) आर्ट / क्राफ्ट बिजनेस आईडिया ( Art & Craft Business Idea)
जो महिलाये साज – सज्जा से जुडी चीजो को बनाने में माहिर है उनके लिए क्राफ्ट का व्यवसाय एक शानदार ऑप्शन है ! इसमें वे अपनी क्रिएटिविटी से नई – नई चीजे बना सकती है और अपने व्यवसाय के दायरे को बढ़ा सकती है ! देखा जाए तो आर्ट / क्राफ्ट बिजनेस का क्षेत्र विस्तृत है क्योंकि इसमें अलग – अलग टेलेंट वाले लोग अपनी पसंद के अनुसार अलग – अलग , सुन्दर और आकर्षित चीजे बना सकते है !
इस प्रकार के बिजनेस में यदि किसी को पर्स या बेग बनाना पसंद है तो वे ऐसा कर सकते है तथा किसी को बास्केट या आर्टिफीसियल गुलदस्ते बनाना अच्छा लगता है तो वे इस प्रकार की चीजे बना सकते है और किसी को मूर्ति या खिलौने बनाना पसंद है तो वे मूर्ति या खिलौने बना सकते है !
5 ) जिम / फिटनेस बिजनेस आईडिया ( Gym Business Ideas )
आज के समय में देखा जाए तो हर कोई अपनी हेल्थ को लेकर काफी सजग रहते है फिर चाहे महिलाये हो या पुरुष ! ऐसे में जिम और फिटनेस सेंटर की और लोगो का रुझान बढ़ा है ऐसे में इनकी डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है ! यदि आपमें योग या फिटनेस का थोडा नोलेज है तो आप जिम या फिटनेस सेंटर का बिजनेस कर सकती है !
यदि आप इस प्रकार का बिजनेस करने की इच्छुक है तो सबसे पहले आपको एक अच्छी जगह का चुनाव करना होगा ताकि अधिक से अधिक लोग आपके सेंटर से जुड़ सके ! इस प्रकार के बिजनेस का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको 2 से 3 घंटे सुबह और इतना ही टाइम शाम को देना होता है बाकी समय में आप अपना कोई अन्य कार्य भी कर सकते है !
6 ) मिठाई बिजनेस आईडिया ( Sweet Business Idea )
मिठाई की मांग हर समय रहती है ! तीज – त्योहारों पर इसकी डिमांड और भी अधिक हो जाती है ! जिन महिलाओ को मिठाई बनाने का शौक है या फिर वह अच्छी – अच्छी मिठाइयाँ बनाना जानती है वे बहुत ही कम लागत में इस व्यवसाय की शुरुआत कर अच्छा पैसा कमा सकती है ! इस प्रकार का व्यवसाय आप अपने घर से या बाजार में छोटी शॉप के माध्यम से भी कर सकती है !
7 ) होम ट्यूशन बिजनेस आईडिया ( Home Tuition Business Idea )
जो महिलाये अच्छी पढ़ी – लिखी हुई एजुकेटेड है तथा बाहर जाकर जॉब करने का मन है लेकिन किसी कारणवश वह ऐसा नहीं कर सकती है तो होम ट्यूशन बिजनेस उनके शौक और कमाई दोनों का जरिया बन सकता है ! जिस किसी भी विषय में आपको अच्छा नोलेज है और अच्छी पकड़ है तो आप बेझिझक बच्चो को ट्यूशन देकर अच्छी कमाई कर सकती है !
आजकल पढाई के प्रति लोगो की अधिक समझदारी और जागरूकता बढ़ने के कारण लोग अपने बच्चो को स्कुल के अलावा ट्यूशन पर भेजना भी अधिक पसंद करते है ! शुरुआत में आप होम ट्यूशन क्लासेज की शुरुआत कर सकती है ! जैसे – जैसे लोग बढ़ेंगे तो आप खुद का कोचिंग सेंटर भी खोल सकती है !
8 ) हॉबी क्लासेज बिजनेस ( Hobbies Business Idea )
यह बिजनेस आईडिया उनके लिए एक बेहतर विकल्प है जो अपनी हॉबी को करियर बनाना चाहते है ! कहते है कि जो लोग अपनी हॉबी को करियर के रूप में लेते है उनकी सफल होने की सम्भावना अन्य लोगो की तुलना में अधिक होती है ! इसमें आप अपमे काम के एन्जॉय के साथ – साथ अच्छी कमाई भी कर सकते है !
जो महिलाये डांस , पेंटिंग या फिर अन्य कोई हॉबी जानती है तो वह इसे अन्य लोगो को सिखाकर उसके बदले पैसे चार्ज कर सकती है !
9 ) सिलाई बिजनेस ( Tailoring Business Idea )
यह बिजनेस आईडिया उन महिलाओ के लिए भी एक बेहतर बिजनेस आईडिया है जो बहुत कम पढ़ी – लिखी हुई है ! इस प्रकार के बिजनेस को आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट के साथ अपने घर पर आसानी से शुरू कर सकते है ! जो महिलाये इस प्रकार का व्यवसाय करना चाहती है लेकिन उनको सिलाई का काम नहीं आता है तो वे 2 – 3 महीने में इसका कोर्से करके या फिर किसी अन्य व्यक्ति के पास जाकर भी सीख सकती है !
10 ) ब्रेड या टोस्ट बनाने का बिज़नेस ( Bread and Toast Business Idea )
जिन महिलाओ को ब्रेड या टोस्ट बनाना आता है वह इस प्रकार का बिज़नेस घर पर बहुत ही कम लागत में आसानी से कर सकती है ! इस प्रकार के व्यवसाय में आपको थोड़ी सी मार्केटिंग की जरुरत होती है ! इस क्षेत्र में आप जितनी अच्छी मार्केटिंग करेंगे उतना ही अधिक आपके पास पैसा आएगा !
दोस्तों उम्मीद करता हूँ ऊपर बताये हूँ House Wife 10 Business Ideas In Hindi लेख आपको अच्छा लगा होगा ! हमें कमेंट के माध्यम से जरुर बताये !
Related Post :
- 50 + बेहतरीन बिज़नेस आईडिया !
- बिज़नेस कैसे शुरू करे ?
- बिज़नेस लोन क्या है ?
- स्टार्टअप बिजनेस क्या है ? Start Up Business In Hindi !
- पैसा बचाने के 15 आसान तरीके !
- मशरूम की खेती कैसे करे ?
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.