हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक – Hanging Man Candlestick Pattern In Hindi

Hanging Man Candlestick Pattern In Hindi

हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक – Hanging Man Candlestick Pattern In Hindi

दोस्तों शेयर बाजार में ट्रेडिंग में कैंडलस्टिक को समझना बहुत ही जरुरी है ! जब आप कैंडलस्टिक को समझ जाते है तो फिर लाइव मार्केट में आपके लिए ट्रेडिंग करना आसान हो जायेगा ! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम कैंडलस्टिक पैटर्न में हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक को जानेंगे ! Hanging Man Candle बिल्कुल Hammer Candle जैसा दिखता है फर्क इतना है कि हैमर कैंडल चार्ट पर बॉटम में बनती है और हैंगिंग मैन कैंडल चार्ट के टॉप में बनती है जो मंदी का संकेत देती है ! आइये जानते है Hanging Man Candlestick Pattern In Hindi

हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक – Hanging Man Candlestick Pattern In Hindi

हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में जानने से पहले हम यह जान लेते है कि आखिर हैंगिंग मैन कैंडल क्या है

हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक क्या है ( Hanging Man Candlestick Kya Hai )

हैंगिंग मैन कैंडल एक बियरिश रिवर्सल कैंडल है जो मार्केट में लम्बी तेजी के बाद टॉप पर बनती है ! इस कैंडल की बॉडी काफी छोटी होती है और लोअर शेडो काफी ज्यादा बड़ी होती है ! अर्थात हैंगिंग मैन की शेडो उसकी बॉडी की तुलना में दोगुनी या इससे अधिक होती है !

हैंगिंग मैन कैंडल को आप हैमर कैंडल की तरह देख सकते है अंतर इतना है कि हैमर एक बुलिश कैंडल है जो बॉटम में बनती है जबकि हैंगिंग मैन कैंडल टॉप पर बनती जो मंदी का संकेत देती है !

हैंगिंग मैन कैंडल का अपर शेडो नहीं होता है अगर होता भी है , तो कभी कभी आपको थोडा सा अपर शेडो दिखाई दे सकता है ! हैंगिंग मैन कैंडल में उसकी बॉडी जितनी ज्यादा छोटी होगी मार्केट में मंदी आने की उतनी ही ज्यादा सम्भावना होगी !

Hanging Man Candlestick को कैसे पहचाने ?

अगर आप इंट्रा डे या आप्शन ट्रेडिंग करते है तो आप 5 मिनट या 15 मिनट जो भी आपके लिए सही हो , आप हैंगिंग मैन कैंडल को बनता हुआ चार्ट पर देख सकते है ! अगर आपको सपोर्ट एंड रजिस्टेंस के बारे जानकारी है तो आप ressistance लेवल पर हैंगिंग मैन कैंडल को देख सकते है !

जब भी चार्ट पर हैंगिंग मैन कैंडल बनता है तो वह अपट्रेंड के बाद बनता है ! अपट्रेंड में टॉप पर जब कोई ऐसी कैंडल हो जिसकी बॉडी काफी ज्यादा छोटी हो और लोअर शेडो काफी ज्यादा बड़ी हो तो इस प्रकार की कैंडल hanging man कैंडल कहलाती है ! इस कैंडल के बनने के बाद मार्केट का ट्रेंड बदल जाता है , क्योंकि यह एक मंदी को दर्शाने वाली कैंडल है !

Hanging Man Candle के साथ ट्रेडिंग कैसे करे ?

जैसा की हमने ऊपर बताया है कि एक अपट्रेंड के बाद जब टॉप पर हैंगिंग मैन कैंडल बनती है तो यह मंदी का संकेत देती है अब हम यह अनुमान लगा सकते है कि अब यहाँ से मार्केट रिवर्स हो सकता है !

जब चार्ट पर टॉप में हैंगिंग मैन बनता है तब आप कन्फेर्मेशन के लिए दूसरी कैंडल के क्लोज होने का इंतजार करे और यह देखे की क्या अगली कैंडल हैंगिंग मैन कैंडल के लोअर से निचे क्लोज होती है ! अगर ऐसा होता है तब आप अपनी ट्रेड को exicute कर सकते है अर्थात आपको यहाँ पर sell करना है !

आप यहाँ पर हैंगिंग मैन कैंडल के अपर का स्टॉप लोस लगा सकते है ! इस ट्रेड में आप तब तक बने रह सकते है जब तक कि मार्केट में कोई ऐसा सिग्नल न मिल जाए जो मार्केट के ट्रेंड को बदल सकता है !

हैंगिंग मैन और हैमर कैंडल में अंतर

  • हैंगिंग मैन कैंडल एक बियरिश कैंडल है जबकि हैमर कैंडल एक बुलिश कैंडल है !
  • हैंगिंग मैन चार्ट पर टॉप पर बनती है जबकि हैमर चार्ट पर बॉटम पर बनती है !
  • हैंगिंग मैन कैंडल लटकते हुए आदमी की तरह दिखता है जबकि हैमर कैंडल एक हथोड़े की तरह दिखती है !
  • दोनों ही प्रकार की कैंडल में रंग का ज्यादा महत्व नही होता है !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Hanging Man Candlestick Pattern In Hindi आर्टिकल आपको जरुर अच्छा लगा होगा ! अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे !

FAQs : 

Q : हैंगिंग मैन कैंडल क्या दर्शाता है ?

Ans : यह एक मंदी को दर्शाने वाली कैंडल है जो चार्ट पर टॉप में बनती है !

Q : हैमर और हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक में मुख्य अंतर क्या है ?

Ans : हैमर एक बुलिश कैंडल है जबकि हैंगिंग मैन बियरिश कैंडल है !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →