GST State Code List of India In Hindi – जीएसटी राज्य कोड सूची

GST State Code List of India

GST State Code List of India In Hindi  – जीएसटी राज्य कोड सूची

जीएसटी ( Goods and Service Tax ) के अंतर्गत सरकार द्वारा हर राज्यों को एक विशेष कोड ( GST State Code List )  प्रदान किया गया ! सरकार द्वारा जारी किया गया यह कोड हर राज्य का अलग – अलग होता है ! 15 डिजिट के जीएसटीन ( GSTIN ) नंबर में शुरू के दो अंक राज्य का प्रतिनिधित्व  करते है ! प्रत्येक करदाता जो जीएसटी के अंतर्गत पंजीकृत है को सरकार द्वारा गुड्स एंड सर्विस टैक्स आइडेंटिफिकेशन नंबर ( GSTIN ) प्रदान किया जाता है जिसका उपयोग वह जीएसटी रिटर्न फाइल करने , अपने ख़रीदे गए माल की इनपुट क्रेडिट लेने तथा अन्य कार्यो में किया जाता है !

जीएसटी राज्य सूची कोड का प्रयोग करदाता द्वारा जीएसटी नंबर हेतु पंजीकरण करने तथा जीएसटी रिटर्न के चालान बनाने के लिए किया जाता है ! दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे की प्रत्येक राज्य की जीएसटी कोड सूची क्या है , तो आइये शुरू करते है – GST State Code List –

 

GST State Code List of India In Hindi

 

SERIAL NO. STATE NAME STATE CODE
1 जम्मू एंड कश्मीर 01
2 हिमाचल प्रदेश 02
3 पंजाब 03
4 चंडीगढ़ 04
5 उतराखंड 05
6 हरियाणा 06
7 दिल्ली 07
8 राजस्थान 08
9 उतरप्रदेश 09
10 बिहार 10
11 सिक्कीम 11
12 अरुणाचल प्रदेश 12
13 नागालेंड 13
14 मणिपुर 14
15 मिजोरम 15
16 त्रिपुरा 16
17 मेघालय 17
18 असम 18
19 पश्चमी बंगाल 19
20 झारखण्ड 20
21 ओड़िसा 21
22 छतीसगढ़ 22
23 मध्यप्रदेश 23
24 गुजरात 24
25 दादर एंड नागर हवेली एंड दमन एंड दिव 26
26 महारष्ट्र 27
27 आंध्र प्रदेश ( Old ) 28
28 कर्नाटका 29
29 गोवा 30
30 लक्षदीप 31
31 केरल 32
32 तमिलनाडु 33
33 पदुचेरी 34
34 अंडमान एंड निकोबार दीप समूह 35
35 तेलंगाना 36
36 आँध्रप्रदेश ( New ) 37
37 लद्धाख 38

 

26 जनवरी 2020 से पहले दमन एंड दिव का राज्य कोड 25 था लेकिन इसे 26 जनवरी 2020 को  दादर एंड नागर हवेली के साथ मर्ज कर दोनों का कोड 26 कर दिया गया !

 

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply