Dragonfly Doji Candlestick Pattern In Hindi | ड्रेगनफ्लाई डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न
दोस्तों स्टॉक मार्केट में हर कैंडलस्टिक पैटर्न का अपना महत्व है ! अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे है तो जरुर आप भी स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करते होंगे ! स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए आपको सभी तरह की कैंडलस्टिक पैटर्न की जानकारी होना जरुरी नहीं है ! अगर आप किसी भी कैंडलस्टिक पर अच्छी जानकारी हासिल कर लेते है और उस पर लगातार ट्रेडिंग करते हिया तो आप उस कैंडलस्टिक से ही अच्छे पैसे बनाने लग जायेंगे !
दोस्तों स्टॉक मार्केट में ऐसा ही एक कैंडलस्टिक पैटर्न है जो आपको अच्छा पैसा बनाकर दे सकता है बशर्ते लगातार आप इस पर काम करते है तब ! दोस्तों हम बात कर रहे है Dragonfly Doji Candlestick Pattern की जो एक बुलिश कैंडल है , और जो हमें यह बताती है कि मार्केट का ट्रेंड अब बदलने वाला है ! अगर आप इस कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े ! तो आइये शुरू करते है Dragonfly Doji Candlestick Pattern In Hindi
Dragonfly Doji Candlestick Pattern In Hindi | ड्रेगनफ्लाई डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न
Contents
- 1 Dragonfly Doji Candlestick Pattern In Hindi | ड्रेगनफ्लाई डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न
- 1.1 ड्रेगनफ्लाई डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है ( What Is Dragonfly Doji Candlestick Pattern )
- 1.2 ड्रेगनफ्लाई डोजी कैंडलस्टिक के प्रकार ( Types of Dragonfly Doji Candlestick )
- 1.3 Dragonfly Doji Candle क्यों बनती है ?
- 1.4 Dragonfly Doji Candle कहाँ बनता है ?
- 1.5 Dragonfly Doji कोनसे टाइम फ्रेम में बनता है ?
- 1.6 Dragonfly Doji Candlestick पर ट्रेडिंग कैसे करे ?
- 1.7 ड्रेगनफ्लाई डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न में ध्यान रखने योग्य बाते
ड्रेगनफ्लाई डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न पर ट्रेडिंग करने से पहले हम यह जान लेते है कि आखिर यह Dragonfly Doji Candlestick क्या है ?
ड्रेगनफ्लाई डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है ( What Is Dragonfly Doji Candlestick Pattern )
ड्रेगनफ्लाई डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न मार्केट में लम्बी मंदी के बाद बॉटम में बनता है ! यह एक जापानी शब्द है जिसका मतलब है पतंगा , जो हमेशा ऊपर की ही और उड़ता है ! अगर लम्बे डाउन ट्रेंड के बाद बॉटम में यह पैटर्न बनता है तो हम यह अनुमान लगा सकते है कि मार्केट में डिमांड ज्यादा है जिससे प्राइस ऊपर की तरफ जा सकता है !
Dragonfly Doji Candlestick में प्राइस का ओपन और क्लोजिंग प्राइस लगभग एक समान ही होता है ! कभी – कभी इसमें 0.05 प्रतिशत का अंतर देखा जा सकता है ! इस कैंडल की शेडो नीचे की तरफ बनती है जो काफी ज्यादा बड़ी होती है !
निचे चित्र में आप देख सकते है कि कैंडल का ओपन और क्लोजिंग प्राइस लगभग एक समान ही है ! इस कैंडल में कलर का ज्यादा महत्व नहीं है यह रेड या ग्रीन किसी भी कलर में बन सकता है !
ड्रेगनफ्लाई डोजी कैंडलस्टिक के प्रकार ( Types of Dragonfly Doji Candlestick )
- Dragonfly Doji
- Gravestone Doji
- Long – Legged Doji
- Four Price Doji
Dragonfly Doji Candle क्यों बनती है ?
देखा जाये तो स्टॉक मार्केट में प्राइस पर दुनियां में होने वाली किसी नेगेटिव और पॉजिटिव न्यूज़ का भी असर देखने को मिलता है ! अगर किसी कारणवश मार्केट में मंदी का दौर जारी है तो एक लम्बी मंदी के बाद रिटेलर्स और छोटे बड़े ट्रेडर्स यह सोचते है कि अभी मार्केट और गिरेगा जिससे वे सेल्लिंग करते है और वही कुछ बड़े ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स यह सोचते है कि मार्केट यहाँ से रिवर्स हो सकता है और जिससे वे buying करते है जिसके कारण इस कैंडल का ओपन और क्लोजिंग प्राइस लगभग एक समान होता है !
क्योंकि यहाँ सेलर मार्केट को नीचे ले जाने का प्रयास करते है और बायर्स मार्केट को ऊपर ले जाने का प्रयास करते है ! और जैसे ही मार्केट में dragonfly doji कैंडल बनती ठीक उसके बाद वाली कैंडल का प्राइस उस कैंडल से ऊपर क्लोज होता है तो इस बात की पूरी सम्भावना है कि अब मार्केट में तेजी की शुरुआत हो चुकी है !
Dragonfly Doji Candle कहाँ बनता है ?
किसी भी कैंडलस्टिक पैटर्न को जानने के लिए पहले हमें यह देखना आवश्यक है कि मार्केट का ट्रेंड कैसा है ! क्योंकि मार्केट के ट्रेंड के अनुसार ही कैंडलस्टिक अपना बिहेव करती है ! अगर आप dragonfly doji को समझना चाहते है तो हमेशा इस बात का ध्यान रखे कि मार्केट का ट्रेंड डाउन ट्रेंड होना चाहिए ! एक लम्बे डाउन ट्रेंड के बाद अगर dragonfly doji कैंडल बनती है तो यह ज्यादा वर्क करती है !
इस लिए इस बात का ध्यान रखे कि यह कैंडल मार्केट में लम्बी मंदी के बाद बॉटम में सपोर्ट लेवल पर बनती है जिसके बाद मार्केट का ट्रेंड रिवर्स हो जाता है अर्थात मार्केट बुलिश हो जाता है !
Dragonfly Doji कोनसे टाइम फ्रेम में बनता है ?
Dragonfly Doji Candle किसी भी टाइम फ्रेम पर बन सकता है ! अगर आप एक इंट्रा डे ट्रेडर है तो आप 5 मिनट या 15 मिनट के टाइम फ्रेम पर इसे देख सकते है ! वही अगर आप स्विंग ट्रेडिंग करते है तो आप इसे 1 डे टाइम फ्रेम पर भी देख सकते है !
Dragonfly Doji Candlestick पर ट्रेडिंग कैसे करे ?
ड्रेगनफ्लाई डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न पर अगर आप ट्रेडिंग करते है तो अच्छा पैसा बना सकते है ! इसके लिए आपको कुछ दिनों तक इस कैंडल पर बहुत ही कम अमाउंट के साथ ट्रेड करना है जिससे आप इस कैंडल का बिहेव समझ सके !
ड्रेगनफ्लाई डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न पर ट्रैड करने के लिए आपको यह देखना है कि क्या यह कैंडल मार्केट में लम्बी मंदी के बाद बन रही है और अपने सपोर्ट लेवल पर बन रही है ! अगर ऐसा है तो आपको ट्रेड के लिए तैयार रहना है और अगली कैंडल बनने का वेट करना है ! अगली दूसरी कैंडल ड्रेगनफ्लाई डोजी कैंडल से ऊपर क्लोज देती है तो उसके बाद आप अपनी पोजीशन बना सकते है और doji कैंडल के लोअर का स्टॉप लोस रख सकते है !
यहाँ पर आप अपनी ट्रेड को तब तक होल्ड रख सकते है जब तक आपको मार्केट में कोई रिवर्सल पैटर्न न दिखाई दे !
ड्रेगनफ्लाई डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न में ध्यान रखने योग्य बाते
- ड्रेगनफ्लाई डोजी कैंडल का लोअर शेडो काफी ज्यादा बड़ा होता है !
- यह कैंडल डाउन ट्रेंड के बाद बॉटम में बनती है !
- ड्रेगनफ्लाई डोजी कैंडल का अपर शेडो नहीं होता है और यदि होता भी है तो बहुत ही छोटा होता है !
- इस कैंडल का ओपन और क्लोजिंग प्राइस लगभग एक समान ही होता है !
- इस प्रकार् की कैंडल में कलर का कोई महत्व नहीं है !
- इस कैंडल की कोई बॉडी नहीं होती है क्योंकि ओपन और क्लोजिंग प्राइस लगभग समान होता है !
दोस्तों उम्मीद करता हूँ Dragonfly Doji Candlestick Pattern In Hindi आर्टिकल में आप dragonfly doji कैंडल के बारे में समझ गए होंगे ! उम्मीद करते है आप इस कैंडलस्टिक पर ट्रेडिंग करके अच्छा पैसा बना पाएंगे ! अगर हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे !
FAQs :
Q : Dragonfly Doji कैंडलस्टिक की क्या पहचान है ?
Ans :इस कैंडल की कोई बॉडी नहीं होती है क्योंकि इसका ओपन और क्लोजिंग प्राइस लगभग समान होता है ! तथा इसके लोअर शेडो काफी ज्यादा बड़ी होती है !
Q : चार्ट में ड्रेगनफ्लाई डोजी कैंडल कहाँ बनता है ?
Ans: यह कैंडल चार पर बॉटम पर बनता है !
Related Post :
- बेयरिश एन्गल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न
- बुलिश एन्गल्फिंग कैंडल
- शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न
- हैमर कैंडल ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.