Bullish Kicker Candlestick Pattern In Hindi | बुलिश किकर कैंडलस्टिक पैटर्न स्ट्रेटेजी
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम डबल कैंडलस्टिक पैटर्न में Bullish Kicker Candlestick Pattern को जानेंगे ! बुलिश किकर कैंडलस्टिक पैटर्न मार्केट में एक मजबूती का संकेत प्रदान करता है ! इस पैटर्न में पहली कैंडल बियरिश होती है तथा दूसरी कैंडल पहली कैंडल के क्लोज प्राइस से ऊपर ओपन होती है ! इस कैंडलस्टिक पैटर्न से हमें यह संकेत मिलता है कि मार्केट पर अब बुल्स का कब्ज़ा है जो कि मजबूती का संकेत है ! इस पैटर्न के बनने के बाद बहुत से ट्रेडर लॉन्ग पोजीशन बनाते है !
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम Bullish Kicker Candlestick Pattern In Hindi के बारे में विस्तार से जानेंगे , साथ ही यह भी जानेंगे कि इस पैटर्न पर ट्रेड कैसे की जाती है !
Bullish Kicker Candlestick Pattern In Hindi | बुलिश किकर कैंडलस्टिक पैटर्न स्ट्रेटेजी
बुलिश किकर कैंडलस्टिक क्या है ( What Is Bullish Kicker Candlestick )
बुलिश किकर कैंडलस्टिक पैटर्न में पहला कैंडल रेड होता है और दूसरा कैंडल ग्रीन होता है ! यह कैंडल बिल्कुल मारुबोजू कैंडल की तरह से दिखती है ! बुलिश किकर को हम डबल कैंडलस्टिक पैटर्न भी बोल सकते है क्योंकि यह दो कैंडल से मिलकर बना होता है ! इस पैटर्न में दूसरा कैंडल पहले वाले कैंडल के क्लोज प्राइस से काफी ज्यादा गेपअप ओपन होता है !
बुलिश किकर पैटर्न हमेशा चार्ट पर एक लम्बे डाउन ट्रेंड के बाद ही बनता है ! बुलिश किकर पैटर्न बनने के बाद मार्केट में इस बात की पूरी सम्भावना होती है कि मार्केट अब ऊपर की तरफ जा सकता है !
Bullish Kicker Candlestick Pattern की पहचान कैसे करे ?
बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न की पहचान करने के लिए सबसे पहले तो आपको किसी भी स्टॉक के चार्ट पर downtrend को खोजना होगा ! उसके बाद यह देखे कि एक लम्बी मंदी के बाद सपोर्ट पर पहली कैंडल लम्बी और रेड बनती है तथा दूसरी कैंडल बुलिश होती है जो ग्रीन बनती है ! यहाँ पर दूसरी कैंडल पहली कैंडल के क्लोज प्राइस से काफी ज्यादा ऊपर ओपन होती है ! यह पैटर्न बनने के बाद हम यह अनुमान लगा सकते है कि मार्केट से अब सेलर जा चुके है और बुल्स का मार्केट पर कब्ज़ा हो गया है !
Bullish Kicker Candlestick Pattern पर ट्रेड कैसे करे ?
अगर आप बुलिश किकर कैंडलस्टिक पैटर्न पर ट्रेड लेना चाहते है तो सबसे पहले इस बाद का ध्यान रखे कि मार्केट एक downtrend में हो ! उसके बाद सपोर्ट लेवल पर पहली कैंडल बियरिश और दूसरी कैंडल बुलिश होनी चाहिए ! पहली कैंडल जहाँ लम्बी रेड बनती है वही दूसरी कैंडल लम्बी ग्रीन बनती है !
बूलिश किकर कैंडलस्टिक पैटर्न तभी माना जायेगा जब दूसरी कैंडल पहली कैंडल से काफी ज्यादा गैपअप में ओपन होती है ! यहाँ पर जब दूसरी कैंडल बुलिश होकर क्लोज देती है तब यहाँ पर आप ट्रेड लेने के लिए तैयार हो सकते है ! अब जैसे ही तीसरा कैंडल दूसरी कैंडल से ऊपर निकलेगा तब यहाँ पर आप अपनी पोजीशन बना सकते है !
स्टॉप लोस के लिए आप बुलिश किकर पैटर्न की पहली रेड कैंडल के क्लोज प्राइस का स्टॉप लोस रख सकते है !
Bullish Kicker Candlestick पैटर्न के मुख्य बिंदु
- बुलिश किकर कैंडलस्टिक पैटर्न हमेशा एक लम्बे डाउन ट्रेंड के बाद बनता है !
- इसमें पहली कैंडल रेड होती है और दूसरी कैंडल ग्रीन होती है !
- यह कैंडल बिल्कुल मारुबोजू कैंडल की तरह दिखती है !
- बुलिश किकर पैटर्न में दूसरी कैंडल पहली कैंडल के क्लोज प्राइस से ऊपर ओपन होती है !
- इस पैटर्न में पहली कैंडल को बियरिश और दूसरी कैंडल को बुलिश कैंडल बोलते है !
दोस्तों उम्मीद करता हूँ Bullish Kicker Candlestick Pattern In Hindi आपको जरुर अच्छा लगा होगा ! अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे !
FAQs :
Q : बुलिश किकर कैंडलस्टिक पैटर्न की क्या पहचान है ?
Ans : इस पैटर्न में पहली कैंडल रेड होती है और दूसरी कैंडल ग्रीन जो की बुलिश होती है ! दूसरी कैंडल पहली कैंडल के क्लोज प्राइस से काफी ज्यादा ऊपर ओपन होती है !
Q : बुलिश किकर कैंडलस्टिक पैटर्न कितनी कैंडल से मिलर बनता है ?
Ans : यह एक डबल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो दो कैंडल से मिलकर बनता है !
Related Post :
- बियरिश किकर कैंडलस्टिक पैटर्न
- मारुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है ?
- Spinning Top स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न
- ड्रेगनफ्लाई डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न
- Bullish Engulfing Candlestick बुलिश एन्गल्फिंग कैंडल
- Bearish Engulfing Candlestick बेयरिश एन्गल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.