Best 5 Small Cap Mutual Funds to Invest in Hindi 2023 – म्यूच्यूअल फंड्स 

Best 5 Small Cap Mutual Funds to Invest

Best 5 Small Cap Mutual Funds to Invest in Hindi – म्यूच्यूअल फंड्स

Top Small Cap Mutual Funds to Invest 2023 : आज के समय में देखा जाए तो म्यूच्यूअल फंड्स की आपको कई प्रकार की केटेगरी देखने को मिल सकती है , जिसमे आप अपनी रिस्क कैपसिटी और लक्ष्य को ध्यान में रखकर निवेश शुरू कर सकते है ! इक्विटी , डेट तथा हाइब्रिड जैसी कई स्कीम्स है जिसमे आप निवेश कर सकते है ! बहुत से निवेशक ऐसे है जिन्हें लम्बी अवधि में बेहतर रिटर्न चाहिए होता है ! दोस्तों अगर आपको लम्बी अवधि में बेहतर रिटर्न चाहिए तो आप Small Cap Fund का चुनाव कर सकते है ! इस फण्ड में आपको रिस्क तो उठानी पड़ेगी , परन्तु अगर इसमें आप लम्बी अवधि के लिए निवेश करते है तो आपको भविष्य में बेहतर रिटर्न मिल सकता है ! छोटी अवधि के लिए इसमें निवेश रिस्की हो सकता है , इसलिए इस फण्ड में निवेश आप लम्बी अवधि के लिए ही करे !

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बेहतर रिटर्न देने वाले ऐसे 5 फंड्स के बारे में विस्तार से बताने वाले है जिसमे अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करते है तो आप भविष्य में शानदार रिटर्न प्राप्त कर सकते है ! तो आइये शुरू करते है Best Small Cap Mutual Funds to Invest in 2023

Best 5 Small Cap Mutual Funds to Invest in Hindi

म्यूच्यूअल फंड्स की स्माल कैप केटेगरी में फण्ड मेनेजर इस फण्ड को ऐसी कम्पनियों में निवेश करते है जिसकी कैपिटल 5 हजार करोड़ रूपये तक होती है अर्थात जो मार्केट में नई है और जिनके भविष्य में तेजी से ग्रोथ होने की काफी अधिक सम्भावनाये है ! परन्तु इनमे ये सम्भावनाये भी बनी बनी रहती है कि नया बिज़नेस होने के कारण कम्पनियां डूब न जाए ! इसलिए जो निवेशक अधिक जोखिम के साथ बेहतर रिटर्न चाहते है तो उनके लिए Small Cap Mutual Funds बेहतर होते है ! आइये जानते है Top 5 Small Cap Mutual Funds के बारे में

Quant Small Cap Fund

क्वांट स्माल कैप फण्ड ने मार्च 2023 तक 3 साल में औसत 71 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है ! अगर आपने 3 साल पहले इस फंड में 10 हजार भी निवेश किये होते तो आज इसकी वैल्यू करीब 50358 रूपये के आसपास होती ! इस फण्ड में यदि आप एकमुश्त निवेश करना चाहते है तो कम से कम आपको 5 हजार रूपये निवेश करने होंगे ! वही यदि आप SIP के जरिये इस फण्ड में निवेश करना चाहते है तो मिनिमम 1 हजार रूपये से आपको इसकी शुरुआत करनी होगी !

Nippon India Small Cap

निप्पोन इंडिया स्माल कैप फण्ड ने मार्च 2023 तक 3 साल के औसत रिटर्न की बात करे तो यह लगभग 53 प्रतिशत के आसपास है ! अगर आपने 3 साल पहले इस फण्ड में 10 हजार रूपये निवेश किये होते तो आज इसकी वैल्यू लगभग 35850 के आसपास होती ! अगर इसमें निवेश की बात करे तो आप मिनिमम 5 हजार रूपये से इसकी शुरुआत कर सकते है ! यदि आप SIP के जरिये निवेश करना चाहते है तो आप कम से कम 100 रूपये मासिक निवेश के साथ भी इसकी शुरुआत कर सकते है !

Tata Small Cap Fund

टाटा स्माल कैप भी एक बेहतरीन म्यूच्यूअल फण्ड है ! इस फण्ड ने पिछले 3 सालो में औसत 46 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है ! अगर आपने इस फण्ड में 3 साल पहले 10 हजार रूपये निवेश किये होते है तो आज के समय में इसकी वैल्यू 315550 रूपये के आसपास होती ! इस फण्ड में यदि आप एकमुश्त निवेश करना चाहते है तो कम से कम 5 हजार रूपये से इसकी शुरुआत कर सकते है ! SIP के जरिये आप इसमें 150 रूपये मासिक शुरुआत कर सकते है !

Canara Robe Small Cap

स्माल कैप केटेगरी के इस फण्ड ने पिछले 3 सालो में औसत 48 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है ! अगर आपने इस फण्ड में 3 साल पहले 10 हजार रूपये निवेश किये होते तो आज इसकी वैल्यू 32700 रूपये के आसपास होती ! इस फण्ड में आप मिनिमम निवेश 5 हजार रूपये से शुरू कर सकते है ! SIP के जरिये कम से कम 1 हजार रूपये से इसकी शुरुआत कर सकते है !

HDFC Small Cap Fund

इस फण्ड ने पिछले 3 सालो में हर साल औसत 45 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है ! अगर आपने इस फण्ड में 3 साल पहले 10 हजार रूपये निवेश किये होते तो आज के समय में इसकी वैल्यू लगभग 30250 रूपये के आसपास होती ! इस फंड में आप मिनिमम 5 हजार रूपये से निवेश की शुरुआत कर सकते है ! SIP के जरिये इसमें आप कम से कम 100 रूपये से शुरुआत कर सकते है !

दोस्तों अगर आपकी आय अधिक है तो एक साथ या SIP के जरिये किसी एक फण्ड में निवेश न करे , बल्कि अपनी निवेश राशी को 2 से 3 भागो में बांटकर अलग – अलग फण्ड में निवेश करे ! अगर आपको म्यूच्यूअल फंड्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं तो आप किसी फाइनेंसियल एक्सपर्ट से इसकी सलाह ले सकते है !

दोस्तों जब भी आप निवेश करे बहुत ही सोच समझकर और अपने लक्ष्य और रिस्क को ध्यान में रखकर ही करे ! हो सके तो कम से कम 3 साल के लिए निवेश को जारी रखे , क्योंकि कम समय में आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है ! अगर आप 10 से 15 साल तक एक मुश्त या फिर SIP के जरिये निवेश करते है तो आपको बहुत ही शानदार रिटर्न देखने को मिल सकते है !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Best 5 Small Cap Mutual Funds to Invest in Hindi आर्टिकल से आपको कुछ help जरुर मिली होगी ! अगर आपको म्यूच्यूअल फण्ड के सम्बन्ध में और अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते है !

FAQs : 

Q : म्यूच्यूअल फण्ड में सबसे अच्छी कम्पनी कौनसी है ?

Ans :
·        SBI म्यूच्यूअल फण्ड
·         HDFC म्यूच्यूअल फण्ड
·         ICICI प्रूडेनसिअल म्यूच्यूअल फण्ड
·         टाटा म्यूच्यूअल फण्ड
·         Axis म्यूच्यूअल फण्ड
·         आदित्य बिरला सुन लाइफ म्यूच्यूअल फण्ड
·         एलएंडटी म्यूच्यूअल फण्ड आदि

Q : एक साल में म्यूच्यूअल फण्ड कितना प्रतिशत रिटर्न देता है ?

Ans : म्यूच्यूअल फंड्स में ये फिक्स नहीं रहता है कि यह फण्ड एक साल में इतना रिटर्न देगा ! अलग – अलग केटेगरी के फंड्स का रिटर्न अलग – अलग हो सकता है ! कोई फण्ड आपको 5 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है तो वही कोई दूसरा फण्ड 20 प्रतिशत रिटर्न भी दे सकता है !

Q : क्या म्यूच्यूअल फंड्स में पैसा डूब सकता है ?

Ans : अगर आप बहुत ही कम समय के लिए निवेश करते है और अधिक रिस्क वाले फण्ड का चयन करते है तो आपका पैसा डूब भी सकता है ! वाही यदि आप रिस्क को ध्यान में रखकर लम्बे समय तक निवेश करते है तो पैसा डूबने की सम्भावना बहुत कम हो जाती है !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →