Bearish Harami Candlestick Pattern In Hindi | बियरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न  

Bearish Harami Candlestick Pattern In Hindi

Bearish Harami Candlestick Pattern In Hindi | बियरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न  

दोस्तों पिछले आर्टिकल में हमने Bullish Harami Candlestick पैटर्न के बारे में जाना था , जो तेजी को दर्शाता है ! आज के इस आर्टिकल में हम Bearish Harami Candlestick Pattern के बारे में विस्तार से जानेंगे ! बियरिश हरामी दो कैंडल से मिलकर बनने वाला पैटर्न है जो मंदी को दर्शाता है !

दोस्तों बियरिश हरामी एक जापानी शब्द है जिसमे पहली कैंडल बड़ी और ग्रीन होती है जो ‘मदर कैंडल’ के नाम से जानी जाती है तथा दूसरी कैंडल छोटी और रेड कलर की होती है जो ‘बेबी कैंडल’ के नाम से जानी जाती है ! आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की Bearish Harami Candlestick Pattern पर ट्रेड कैसे की जाती है और इस पैटर्न की विशेषता क्या है !

Bearish Harami Candlestick Pattern In Hindi | बियरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न

दोस्तों बियरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न पर ट्रेड के नियम जानने से पहले हम यह जान लेते है कि आखिर बियरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है ?

बियरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है ( What Is Bearish Harami Candlestick Pattern )

बियरिश हरामी दो कैंडल से मिलकर बनने वाला पैटर्न है ! इस पैटर्न में पहली कैंडल बड़ी बुलिश होती है जो हरे कलर की होती है तथा दूसरी कैंडल छोटी बियरिश और लाल कलर की होती है ! दूसरी कैंडल पहली कैंडल के क्लोज प्राइस के आसपास ओपन होती है या फिर गैप डाउन में ओपन होती है !

इस पैटर्न में कैंडल के रंग का विशेष महत्व है ! पहली कैंडल जो बुलिश है वह हरे रंग की होनी चाहिए तथा दूसरी कैंडल जो बियरिश है वह लाल रंग की होनी चाहिए ! साथ ही दूसरी कैंडल पहली कैंडल की बॉडी के बीच में ही ओपन और क्लोज होनी चाहिए तभी यह पैटर्न काम करता है !

बियरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न एक लम्बी तेजी के बाद चार्ट पर टॉप पर बनता है ! यह पैटर्न बनने के बाद हम इस बात का अनुमान लगा सकते है कि मार्केट में अब मंदी आने वाली है !

Bearish Harami Candlestick Pattern की विशेषतायें

  • बियरिश हरामी मुख्यतः दो कैंडल से मिलकर बना होता है !
  • बियरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न में पहली कैंडल बुलिश और बड़ी होती है !
  • बियरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न में दूसरी कैंडल छोटी , बियरिश और लाल रंग की होती है !
  • यह पैटर्न चार्ट पर हमेशा टॉप पर या किसी स्टॉक के रेजिस्टेंस लेवल पर बनता है !
  • इस पैटर्न की पहली कैंडल को मदर कैंडल तथा दूसरी कैंडल को बेबी कैंडल के नाम से जाना जाता है !
  • बियरिश हरामी पैटर्न में दूसरी कैंडल पहली कैंडल के क्लोज प्राइस के आसपास या डाउन में ओपन होनी चाहिए !
  • इस पैटर्न में दूसरी कैंडल पहली कैंडल की जो बॉडी होती है उसको 50 प्रतिशत या इससे कम हिस्से को ही कवर करना चाहिए !

Bearish Harami कोनसे टाइम फ्रेम पर बनता है ?

दोस्तों बियरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न चार्ट पर 5 मिनट , 15 मिनट , 1 डे या विकली किसी भी टाइम फ्रेम पर बन सकता है ! आपको यह देखना है कि आप किस प्रकार की ट्रेडिंग करते है ! अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग करते है तो आपको 5 मिनट या फिर 15 मिनट के टाइम फ्रेम पर देखना चाहिए , यदि आप स्विंग ट्रेडिंग करते है तो आपको 2 घंटे या फिर 1 डे टाइम फ्रेम पर इसे देखना चाहिए !

Bearish Harami कैंडलस्टिक पैटर्न पर ट्रेड कैसे करे ?

बियरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न पर ट्रेड करने से पहले हमेशा इस बात का ध्यान रखे कि यह पैटर्न चार्ट पर एक लम्बी तेजी के बाद टॉप पर या रेजिस्टेंस लेवल पर बनना चाहिए ! अगर टॉप या रेजिस्टेंस लेवल पर यह पैटर्न बन जाता है तो बनते ही तुरंत ट्रेड ना करे , पहले इसके कन्फेर्मेशन का इंतजार करे !

bearish harami

बियरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न के बनने के बाद तीसरी कैंडल बियरिश होनी चाहिए अगर तीसरी कैंडल बियरिश कैंडल बन जाती है तब आपको अपनी ट्रेड exicute करने के लिए तैयार रहना चाहिए ! अब जैसे ही अगली कैंडल कन्फेर्मेशन कैंडल के low को ब्रेक करती है उसके तुरंत बाद आपको अपनी ट्रेड में एंट्री बना लेनी है और तब तक अपनी ट्रेड में बने रहना है जब तक कि चार्ट पर कोई रिवर्सल पैटर्न नजर न आये !

Bearish Harami कैंडलस्टिक पैटर्न में स्टॉप लोस कहाँ लगायें ?

दोस्तों स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग के दौरान स्टॉप लोस लगाना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है ! अगर आप समय पर स्टॉप लोस नहीं लगते है तो आप अपनी बड़ी कैपिटल को गँवा सकते है ! बियरिश हरामी पैटर्न में आपको पहली कैंडल जो बुलिश और ग्रीन होती है उसके हाई का स्टॉप लोंस लगा सकते है !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Bearish Harami Candlestick Pattern In Hindi आर्टिकल आपको जरुर पसंद आया होगा ! अगर हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और हमें कमेंट भी करे !

FAQs : 

Q : बियरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है ?

Ans : बियरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न दो कैंडल से मिलकर बनने वाला पैटर्न है जो टॉप पर बनता है और मंदी को दर्शाता है !

Q : बियरिश हरामी पैटर्न में कैंडल का रंग कैसा होता है ?

Ans : इस पैटर्न में पहली कैंडल बुलिश और हरे रंग की होती हिया तथा दुरी कैंडल बियरिश और लाल तंग की होती है !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →