17 Best Intraday Trading Tips In Hindi | इंट्राडे ट्रेडिंग टिप्स

17 Best Intraday Trading Tips In Hindi

17 Best Intraday Trading Tips In Hindi | इंट्राडे ट्रेडिंग टिप्स

Intraday Trading Strategy In Hindi : दोस्तों शेयर मार्केट में Intraday Trading के जरिये बहुत ही कम समय में अच्छा पैसा बना सकते है ! बहुत से लोग ऐसे होते है जो पैसे कमाने की जल्दी में बिना कोई नॉलेज लिये सीधे मार्केट में इंट्राडे ट्रेडिंग करने लग जाते है , जिससे उन्हें काफी अधिक नुक्सान उठाना पड़ता है ! इसलिए जो लोग बिना – सोचे समझे ट्रेडिंग करते है और नुक्सान उठाते है वही लोग फिर इसे गैंबलिंग बोलने लग जाते है !

दोस्तों Intraday Trading में पैसा बनता है अगर आप सही से नियमो का पालन करते है और प्रॉपर descipline को फॉलो करते है तो बहुत ही कम समय में आप अच्छा पैसा कमा सकते है ! अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग करते है या फिर करने की सोच रहे है , और आपको पता नहीं है कि इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान किन बातो का ध्यान रखा जाए और कोनसी चीजो को सीखा जाये तो आर्टिकल में अंत तक बने रहे ! आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे ऐसे Intraday Trading Tips जो आपकी इंट्राडे ट्रेडिंग को और भी बेहतर बना सकते है ! तो आइये शुरू करते है Best Intraday Trading Tips In Hindi

इंट्राडे ट्रेडिंग टिप्स | Intraday Trading Tips In Hindi

Contents

1 ) Mindset विकसित करे

दोस्तों ट्रेडिंग में सारा खेल mindset का है ! अगर आपका mindset सही है तो फिर आप आसानी से ट्रेडिंग में पैसा कमा सकते है ! अगर आप शेयर मार्केट का पूरा नॉलेज रखते है , हर तरह की ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी जानते है , लेकिन अगर आपका mindset सही नहीं है तो आप कभी भी मोटा पैसा नहीं बना सकते है ! इसलिए यह बेहद जरुरी है कि Intraday Trading में ट्रेड करने से पहले आपको अपना mindset तैयार करना जरुरी है !

mindset आपका तभी विकसित होगा जब आप अनुशासन और नियमो के अनुसार शुरुआत में छोटी कैपिटल के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत करते है ! जैसे – जैसे आपका mindset विकसित होता जायेगा , उस हिसाब से आप कैपिटल को बढ़ा सकते है और मोटा पैसा कमा सकते है !

2 ) स्वयं की Trading Strategy बनाये

जो भी सफल ट्रेडर होते है , उन सबकी कोई न कोई ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी जरुर होती है और वे हमेशा उसे फॉलो भी करते है , यही कारण है कि वे लगातार प्रॉफिट बनाते है ! शेयर बाजार में आपको कई सारी ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी देखने को मिल जाएगी ! आपको उन ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी के बारे में सीखकर , जो भी स्ट्रेटेजी आपको अच्छी लगी उसे फॉलो करे !

अगर आप शेयर बाजार में नए है और इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान कोनसी स्ट्रेटेजी का प्रयोग करे , यह नहीं जानते है तो आप फ्री में youtube पर जाकर या फिर किसी share market  books की मदद से विभिन्न ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी के बारे में सीख सकते है ! एक बार जब आप अपनी ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी को फाइंड कर लेते है तो कुछ दिन तक उस पर बेक टेस्ट करे ताकि आपको यह विश्वास हो जाए कि आपकी चुनी गई स्ट्रेटेजी वास्तव में काम करती है या नहीं !

दोस्तों एक बात का हमेशा ध्यान रखे की कोई भी ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी चाहे कितनी ही अच्छी क्यों न हो वह हमेशा 100 प्रतिशत सही नहीं हो सकती है ! स्ट्रेटेजी हमेशा 70 से 80 प्रतिशत तक ही काम करती है , बाकी आपका अनुभव ही आपके काम आता है !

3 ) ट्रेडिंग योजना बनाये

दोस्तों शेयर बाजार में सफल होने के लिए यह बेहद जरुरी है कि ट्रेडिंग की योजना बनाई जाए ! आपको करना यह है कि मार्केट के बंद होने के बाद या फिर रात को अगले दिन होने वाली ट्रेडिंग के लिए योजना तैयार कर लेनी चाहिए ! आपको यह एक दिन पहले ही तय कर लेना है कि आपको अगले दिन कौन – कौन से स्टॉक में कहाँ , कब और कैसे ट्रेड करना है ! अगर आप ऐसा करते है तो दुसरे दिन जब मार्केट ओपन होता है तब आप बिना किसी तनाव के ट्रेडिंग कर सके !

ट्रेडिंग योजना में आप यह तय करे कि कोनसे स्टॉक को किस समय और किस प्राइस पर खरीदना है तथा स्टॉप लोस और टारगेट क्या रखना है ! अगर आप स्टॉप लोस और टारगेट निर्धारित कर लेते है तो उसके बाद आपके लिए ट्रेडिंग करना और भी आसान हो जाएगी !

बहुत से लोग यह गलती करते है कि पहले दिन योजना तो बना लेते है , लेकिन जैसे ही सुबह मार्केट ओपन होता है वे अपनी सारी योजना को भूल जाते है और ऐसे ही ट्रेडिंग करने लग जाते है , जिससे उन्हें हमेशा लोस ही होता है ! आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है ! अपनी ट्रेडिंग योजना को पुरे अनुशासन के साथ फॉलो करना है तभी आप एक अच्छे ट्रेडर बन पाएंगे !

4 ) स्टॉक का एंट्री और एग्जिट प्राइस पहले से ही तय करे

किसी भी स्टॉक को सही प्राइस पर खरीदना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है ! इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान जब भी आप किसी स्टॉक को buy करना चाहते है उससे पहले आपको उनकी एंट्री और एग्जिट प्राइस का ध्यान होना चाहिए , तभी आप बड़ा प्रॉफिट बना सकते है !

अधिकतर ट्रेडर्स यह गलती करते है कि वे ट्रेडिंग के दौरान स्टॉक की सही एंट्री और एग्जिट नहीं कर पाते है और अपनी कैपिटल का लोस कर बैठते है ! इसलिए यह बेहद जरुरी है कि आप किसी भी स्टॉक को खरीदने से पहले उसका एंट्री और एग्जिट प्राइस पहले से ही तय कर ले !

5 ) बाजार के ट्रेंड का हमेशा ध्यान रखे

दोस्तों एक कहावत है कि अगर आप किसी नदी के प्रवाह के विपरीत तैरने की कोशिश करते है तो आप शायद ही तैर पाए , इसके लिए आपको हमेशा नदी के बहाव की और ही चलना होगा ! इसी प्रकार इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान हमें मार्केट के ट्रेंड का पता होना जरुरी है ! हमें इस बात का पता होना आवश्यक है कि मार्केट का ट्रेंड क्या चल रहा है ! यह ऊपर की तरफ है या फिर निचे की तरफ !

आप मार्केट खुलने के कुछ समय बाद सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स को देखकर मार्केट के ट्रेंड का अनुमान लगा सकते है कि मार्केट का ट्रेंड अप है या डाउन ! अगर आपको लगे की मार्केट का ट्रेंड ऊपर की तरफ है तब आप किसी स्टॉक को buy कर सकते है , और अगर आपको लगे की मार्केट का ट्रेंड डाउन है तो आप स्टॉक को सेल कर सकते है !

6 ) सही स्टॉक का चयन करे

इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान सही स्टॉक का चयन करना भी काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है ! जब भी आप इंट्राडे ट्रेडिंग करे हमेशा highly lequidity वाले स्टॉक का चयन करे , क्योंकि इस प्रकार के स्टॉक में काफी ज्यादा वॉल्यूम भी होता है जो आपके चार्ट पैटर्न के अनुसार कार्य करती है ! इस प्रकार के स्टॉक को आप किसी भी समय खरीद और बेच सकते है !

अगर आप बहुत ही कम कीमत वाले स्टॉक जिसे पैनी स्टॉक भी कहाँ जाता है जिसकी वॉल्यूम बहुत कम होती है में इंट्राडे ट्रेडिंग करते है , और अगर इसमें लोअर सर्किट लग जाता है तो आपको बहुत दिनों तक उसे होल्ड रखना पड़ सकता है , क्योंकि ऐसे समय में उस स्टॉक को कोई खरीदने वाला नहीं मिलेगा ! इसलिए हमेशा उच्च वॉल्यूम वाले स्टॉक को ही ट्रेडिंग के लिए चुने !

7 ) सही टाइम फ्रेम का चयन करे

दोस्तों इंट्राडे ट्रेडिंग में सही टाइम फ्रेम का चयन भी काफी अधिक मायने रखता है ! इंट्राडे ट्रेडिंग में आप चार्ट को 1 Hour या फिर 1 Day का चयन करके मार्केट के ट्रेंड का पता कर सकते है ! तथा 15 मिनट टाइम फ्रेम में आप चार्ट पर अपने लेवल्स निकाल सकते है !

Intraday Trading में अधिकतर लोग 5 मिनट और 15 मिनट टाइम फ्रेम का प्रयोग अपने चार्ट पर करते है ! आप भी अपनी सुविधा के हिसाब से 5 या फिर 15 मिनट के टाइम फ्रेम का चयन करके ट्रेडिंग शुरू कर सकते है !

8 ) सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल का पता करे

दोस्तों ट्रेडिंग के दौरान आपको स्टॉक का सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल का पता होना बहुत जरुरी है , जिससे आप सही समय पर किसी स्टॉक को buy करके उसे सही समय पर sell कर सके ! सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल के लिए आप चाहे तो शुरुआत में इंडिकेटर का प्रयोग भी कर सकते है ! धीरे – धीरे जब आपको मार्केट का अनुभव हो जायेगा तब आपको बिना इंडिकेटर की सहायता से भी किसी स्टॉक के सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल का पता आसानी से चल जायेगा !

किसी स्टॉक का सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल वह लेवल होता है जहा पर कोई स्टॉक सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल को टच करके ऊपर और निचे जाता है ! अगर कोई स्टॉक दो या अधिक बार किसी पर्टिकुलर जगह को टच करके विपरीत दिशा में जाता है तो वह उसका सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल होता है !

9 ) हमेशा Stop Loss का पालन करे

दोस्तों स्टॉप लोंस से आप अपनी पूरी कैपिटल को लोस होने से बचा सकते है ! जब भी आप इंट्राडे ट्रेडिंग करे तो स्टॉप लोस को हमेशा फॉलो करे ! स्टॉप लोस वह प्राइस होता है जहाँ पर किसी स्टॉक का भाव आने पर वह स्टॉक अपने आप sell हो जाता है !

मान लीजिए आपने किसी स्टॉक को 100 रूपये के प्राइस पर खरीदा है और आप इसमें 10 रूपये का लोस ले सकते है , तो आपको अपने अकाउंट में पहले ही 90 रूपये पर स्टॉप लोस को सेट कर देना है ! अगर मार्केट आपके टारगेट प्राइस की तरफ न बढ़कर अचानक निचे आने लग जाए तो , जैसे ही वह 90 के प्राइस पर आएगा , आपकी पोजीशन तुरंत कट जाएगी और आपका बड़ा लोस होने से बच जायेगा !    

10 ) Over Trading करने से हमेशा बचे

दोस्तों बहुत से ट्रेडर्स का प्रॉफिट में न आने का सबसे बड़ा कारण यह होता है कि वे हमेशा ओवर ट्रेडिंग करते रहते है ! बहुत से ट्रेडर्स ऐसे है जिनका सुबह – सुबह अच्छा प्रॉफिट बन जाता है , लेकिन शाम होते – होते वे अपने प्रॉफिट को लोस में बदल लेते है !

अगर आपको भी एक प्रॉफिटेबल ट्रेडर बनना है तो कभी भी ओवर ट्रेडिंग ना करे ! हमेशा अपने ट्रेडिंग रूल्स और अनुशासन को फॉलो करे ! आप मार्केट में ट्रेड तभी करे जब चार्ट पर आपका सेटअप बन रहा हो ! जब तक आपका सेटअप ना बने तब तक आपको बेठे रहना है और इंतजार करना है सेटप बनने का !

11 ) सही तरीके से Money Management करे

दोस्तों बहुत से ट्रेडर होते है जो सही से मनी मैनेजमेंट को फॉलो न करने के कारण जल्दी ही अपने प्रॉफिट को गँवा देते है ! हमेशा अपनी कैपिटल का 10 से 15 प्रतिशत ही कैपिटल का उपयोग करे ! मान लीजिये आपके पास 1 लाख रूपये की कैपिटल है तो आपको सारी कैपिटल लगाकर ट्रेडिंग नहीं करनी है अन्यथा आप अपनी कैपिटल को जल्दी ही गँवा दोगे !

आपको करना यह है कि अगर आपके पास 1 लाख रूपये की कैपिटल है तो आपको शुरुआत में केवल 10 हजार रूपये से ही ट्रेडिंग शुरू करनी है , ऐसा करने से आपका mindset सही रहेगा और आप प्रॉफिट भी बनाओगे ! अगर आप 10 हजार रूपये से ट्रेड करते है और आपको 2 हजार रूपये का लोस भी हो जाता है तो अगले दिन भी आपके पास 10 हजार रूपये ट्रेडिंग करने के लिए बचे रहेंगे और आप उस 2 हजार रूपये के लोस को आसानी से रिकवर कर सकते है !

वही यदि आप 1 लाख की पूरी कैपिटल के साथ ट्रेडिंग शुरू करते है और आपको 20 हजार रूपये का लोस हो जाता है तो फिर अगले दिन ट्रेड करने के लिए आपके पास अब 80 हजार रूपये ही बचेंगे जिससे आपका 20 हजार का लोस कभी भी रिकवर नहीं होगा ! और आप उस लोस को रिकवर करने के लिए ओवर ट्रेडिंग करेंगे जिससे आपकी पूरी कैपिटल चली जाएगी !

इसलिए हमेशा ट्रेडिंग के दौरान मनी मैनेजमेंट को जरुर फॉलो करे तभी आप एक प्रॉफिटेबल ट्रेडर बन पाएंगे !

12 ) अपनी Psychology पर काम करे

दोस्तों इंट्राडे ट्रेडिंग में सारा खेल Psychology का है ! टेक्नीकल एनालिसिस और अन्य नॉलेज आपका 20 प्रतिशत ही काम करेगा बाकी 80 प्रतिशत आपकी Psychology ही काम आयेगी !

ट्रेडिंग में Psychology को विकसित करना कोई एक दिन का खेल नहीं है , इसमें आपको 1 साल , 2 साल या फिर 3 साल तक का समय भी लग सकता है !

Psychology वह होती है जब कोई ट्रेडर , जब उसे प्रॉफिट हो रहा है तो वह छोटा प्रॉफिट लेकर तुरंत एग्जिट कर जाता है वही अगर लोस हो रहा है तो वह लम्बे समय तक उस ट्रेड में बना  रहता है जिससे उसे अधिक लोस होता है ! साथ ही ट्रेडर किसी ट्रेड को execute करने से पहले ही डरने लग जाता है जिससे उन्हें लोस हो होता है !

अपनी ट्रेडिंग Psychology को विकसित करने के लिए शुरुआत में छोटी कैपिटल के साथ ट्रेड करे और जैसे आपकी Psychology विकसित होगी और आपका कॉन्फिडेंस बढेगा तो आप बड़ी कैपिटल से भी ट्रेड कर सकते है !

13 ) शुरुआत हमेशा छोटी कैपिटल से करे

दोस्तों यह बिल्कुल तय है कि जब भी आप शुरुआत में इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए मार्केट में आते है तो आपकी कैपिटल का लोस होना तय है ! इस लोस को आप मार्केट की सीखने की फीस मान सकते या फिर लोस ! अब अगर आप शुरुआत में 1 लाख या 5 लाख रूपये की कैपिटल से शुरुआत करते है तो जल्दी ही उसे लोस करके गँवा देंगे और आपको सीखने को भी अधिक नहीं मिलेगा !

शुरुआत में आपको सीखने के उद्देश्य से मार्केट में आना है न कि प्रॉफिट कमाने के उद्देश्य से ! अब अगर आप सीखने के उद्देश्य से मार्केट में आ रहे है तो क्योंकि छोटी कैपिटल जो 5 हजार रूपये या फिर 10 हजार रूपये हो सकती है ,और अगर आपका लोस भी हो जाता है तो आपको ज्यादा टेंशन नहीं होगी , जिससे आप लगातार ट्रेडिंग करते रहेंगे !

14 ) रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो मेंटेन करे

दोस्तों ट्रेडिंग के दौरान रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो का हमेशा ध्यान रखे ! अगर आप 1 :1 का रेश्यो रखते है तो आपको 10 ट्रेड में से 6 ट्रेड में प्रॉफिट करना होगा तभी आप प्रॉफिटेबल बन पाओगे ! वही अगर आप रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो को 1 : 2 रखते है अर्थात अगर आप किसी स्टॉक में 100 रूपये का लोस ले सकते है तो प्रॉफिट उसमे 200 रूपये का होना चाहिए ! अगर आप ऐसा करते है तो आप 10 ट्रेड में से अगर 4 ट्रेड में भी प्रॉफिट बनाते है तो भी आप प्रॉफिट में ही रहेंगे ! इसलिए यह जरुरी है कि हमेशा अपना रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो का ध्यान रखे !

15 ) मिडिया न्यूज़ और अफवाहों से हमेशा बचे

नए ट्रेडर्स अक्सर क्या गलती करते है कि वह मिडिया न्यूज़ और अफवाहों में आकर कोई गलत स्टॉक का चयन कर लेते है जिससे उन्हें भरी नुक्सान उठाना पड़ता है ! आपको हमेशा अपनी स्ट्रेटेजी और रूल्स के हिसाब से ही ट्रेडिंग करनी है ! कभी भी किसी टिप या न्यूज़ के आधार पर ट्रेड ना करे !

अक्सर कुछ लोग या बड़ी संस्थाए मोटा पैसा बनाने के लिए मार्केट में कुछ गलत अफवाहे फैलाते है जिसके जाल में नए ट्रेडर्स फंस जाते है अपना लोस करा बैठते है ! इसलिए हमेशा न्यूज़ और अफवाहों से बचे !

16 ) Candlestick और Chart Pattern को समझे

Candlestick और Chart Pattern को समझे बिना आप ट्रेडिंग में सफल नहीं हो सकते ! Candlestick और Chart Pattern को समझने के लिए आप youtube और books की मदद ले सकते है ! एक बार जब आप Candlestick और Chart Pattern को अच्छे से समझ जाते है तो फिर ट्रेडिंग में पैसा बनाना आपके लिए आसान काम हो जायेगा !

17 ) ट्रेडिंग को बिज़नेस की तरह ले और हमेशा सीखते रहे

दोस्तों एक बिज़नेस में सफलता प्राप्त करने के लिए लगातार सीखते रहना और काम करना पड़ता है तभी वह बिज़नेस सफल हो पाता है ! आपको भी अपनी ट्रेडिंग को एक बिज़नेस की तरह से ट्रीट करना है और लगातार सीखते रहना है !

दोस्तों शेयर मार्केट बहुत बड़ा है जिसे समझना कुछ दिन या महीनो का खेल नहीं है ! एक सफल ट्रेडर बनने के लिए आपको लगातार सीखते रहना होगा और जो सबसे जरुरी है वह यह है कि आप जो गलतियाँ रोज करते है उससे सीखते रहे और भविष्य में उन गलतियों को दौबारा रिपीट ना करे !

दोस्तों Intraday Trading Tips लेख में अगर आप ऊपर बताये हुए पॉइंट्स को अच्छे से फॉलो करते है तो निश्चित ही आप बहुत ही कम समय में अच्छा ट्रेडर बन सकते है ! दोस्तों Intraday Trading के दौरान आपकी लाइफ में ऐसा वक्त भी आयेगा जब आपका ट्रेडिंग छोड़ने का मन करेगा , लेकिन आपको हिम्मत नहीं हारनी है और मार्केट में टिके रहना है !

अगर आपने सोच ही लिया है कि आपको फुल टाइम ट्रेडर बनना है और मार्केट से प्रॉफिट बनाना है तो फिर आपको इसमें लगे रहना है , चाहे कोई कुछ भी कहे ! एक बार जब आप इसमें सफल हो जाते है तो फिर आपके पास पैसा ही पैसा होगा और आप अपने और अपने परिवार के सपनो को आसानी से पूरा कर सकते है और अपने मन मुताबिक अपनी लाइफ को अच्छे से जी सकते है !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Intraday Trading Tips In Hindi लेख आपको जरुर पसंद आया होगा ! अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे ! अगर आपके मन में Intraday Trading Tips के सम्बन्ध में कोई प्रश्न है तो आप कमेन्ट के माध्यम से हमें पूछ सकते है !

FAQs : 

Q : इंट्राडे ट्रेडिंग क्या होती है ?

Ans : इंट्राडे ट्रेडिंग में किसी स्टॉक को खरीदने और बेचने का काम एक ही दिन में करना होता है !

Q : इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसा कमाने की बेस्ट टिप्स क्या है ?

Ans : इंट्राडे ट्रेडिंग में पैसा कमाने के लिए आपको Psychology और Money Management पर ध्यान देना होगा , साथ ही टेक्निकल एनालिसिस भी आपको आना चाहिए

Q : इंट्राडे ट्रेडिंग में कोनसी टाइम फ्रेम का चयन करे ?

Ans : इंट्राडे ट्रेडिंग में आप 5 मिनट या फिर 15 मिनट टाइम फ्रेम का चयन कर सकते है !

Q : इंट्राडे में शेयर खरीदने का सही समय क्या है ?

Ans : इंट्राडे में आपको अमूमन 10 बजे बाद ही किसी स्टॉक को खरीदना चाहिए , क्योंकि तब तक आपको यह पता चल जाता है कि मार्केट का ट्रेंड किस तरफ है !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →