ETF क्या है ? What is Exchange Trade Fund In Hindi
स्टॉक मार्केट में निवेशको में ETF ( Exchange Trade Fund ) में निवेश के प्रति रुझान बढ़ा है ! जिन निवेशको को स्टॉक मार्केट के सम्बन्ध में बिल्कुल भी नोलेज नहीं है या फिर बहुत ही कम नोलेज है उनके लिए ETF में निवेश एक बेहतरीन माध्यम है ! दोस्तों आज के इस लेख में हम ETF के प्रति बढ़ते रुझान और ETF Kya Hai के बारे में विस्तार से जानेंगे ! तो आइये शुरू करते है What is Exchange Trade Fund In Hindi
ETF क्या है ? ( What Is Exchange Trade Fund In Hindi )
Contents
ETF एक प्रकार का निवेश होता है जिसकी खरीद और बिक्री स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से की जाती है ! ETF का पूरा नाम है Exchange Traded Fund ! यह वह फण्ड होता है जो स्टॉक मार्केट के सूचकांक ( Index ) पर नजर रखता है ! यह एक तरह से म्यूच्यूअल फण्ड की तरह होता है जिसमे जो निवेशक ETF के माध्यम से निवेश करता है यह उसे किसी विशेष इंडेक्स के स्टॉक में निवेश करता है ! ETF में निवेश करना उस लोगो के लिए अधिक फायदेमंद है जो शेयर मार्केट की ज्यादा जानकारी नही रखते है ! क्योंकि इसके जरिये निवेश करने पर रिस्क बहुत ही कम रहता है क्योंकि ETF आपके पैसो को अलग – अलग स्टॉक में डाइवर्सिफाइड कर देता है !
ETF के सम्बन्ध में कुछ जानकरियां
- ETF एक तरह से स्टॉक मार्केट में लिस्टेड होते है जहाँ उन्हें बाजार कीमत पर ख़रीदा और बेचा जाता है !
- ETF का मूल्य उसके लेनदेन की प्रक्रियां के दौरान ही पता चल जाते है अर्थार्त लेनदेन का जो समय होता है उसके दौरान ही ETF के मूल्य का पता चल जाता है !
- ETF , म्यूच्यूअल फण्ड की तरह अपने निवेश को डाइवर्सिफाइड करने का एक बेहतरीन तरीका है जिसमे हमे लोस होने की सम्भावना बहुत ही कम होती है !
- ETF की यूनिट्स को आप किसी पंजीकृत ब्रोकर के माध्यम से खरीद और बेच सकते है !
- इसमें निवेश पर आपको बहुत ही कम charges के साथ टैक्स बेनीफिट भी मिलता है !
- आप जब चाहे तब अपनी यूनिट्स को बेच सकते है !
ETF फण्ड के प्रकार ( Types of ETF )
Index Fund ETF
Index ETF फण्ड एक प्रकार का निष्क्रिय म्यूच्यूअल फण्ड होता है जो निवेशको को एक एकल लेनदेन में प्रतिभूतियो का एक पुल खरीदने की अनुमति प्रदान करता है ! यहाँ इसका काम होने वाले प्रदर्शन को ट्रैक करना है ! भारत में HDFC Index Fund , निफ्टी , तथा IDFC निफ्टी फण्ड आदि कई प्रकार के इंडेक्स ईटीएफ फण्ड है !
Gold ETF
गोल्ड ईटीएफ ऐसे फण्ड है जो सोने की कीमतों पर आधारित होते है ! इनका कार्य गोल्ड बुलियन परफॉरमेंस को ट्रैक करना होता है ! जब कभी सोने के मूल्य में वृद्धि हो जाती है तो ETF के मूल्य में भी वृद्धि हो जाती है और जब सोने की कीमतों में गिरावट आती है तो ETF का मूल्य भी गिर जाता है !
Related Post :
- ओपन एंडेड म्यूच्यूअल फंड्स क्या है ?
- डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड क्या है ?
- NAV क्या है ? NAV Meaning In Hindi
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.