पोर्टफोलियो क्या है ?

Lएक पोर्टफोलियो वह जगह होती है जहाँ हमारे द्वरा निवेश की गई राशी के बारे जानकारी मिलती है ! जैसे कोनसी कंपनियों के shares हमने खरीद रखे है , कहाँ – कहाँ निवेश किया गया है , वर्तमान में उसकी वैल्यू कितनी है आदि !

आयु और समय

अपनी आयु को ध्यान में रखकर ही पोर्टफोलियो बनाना चाहिय्र ! कम आयु वाले अधिक रिस्क वाले विकल्प चुन सकते है , क्योंकि उनके पास निवेश का समय अधिक रहता है ! वही अधिक आयु वाले को थोडा कम रिस्क वाले विकल्प चुनना चाहिए !

निवेश के उद्देश्य

निवेश पोर्टफोलियो बनाते समय आपका उद्देश्य स्पष्ट होना चाहिये , कि आप कितने समय में कितना रिटर्न चाहते है ! उस हिसाब से आपको निवेश करना चाहिए !

कर छुट का लाभ

अगर आप टैक्स छुट का लाभ लेना चाहते है तो आपको अपने पोर्टफोलियो में उन निवेशो को शामिल करना चाहिए , जो कर छुट का लाभ देते है !

राशी तय करे

आपको यह तय करना चाहिए की कितनी राशी को आप किन – किन सेक्टर्स में निवेश करना चाहते है !

अधिक सेक्टर में निवेश

आपको निवेश पोर्टफोलियो बनाते समय एक से अधिक सेक्टर चुनना चाहिए , क्योंकि इससे आपका रिस्क कम हो जाता है !

अगर आपको निवेश के बारे में जानकारी नहीं है तो इसके लिए आपको पहले जानकरी लेनी चाहिए या फिर किसी एक्सपर्ट की सलाह के अनुसार ही निवेश करना चाहिए ! एक साथ अधिक राशी का निवेश  न करे

ऐसे ही शेयर मार्केट की अधिक जानकारी के लिए निचे क्लिक करे