फ्रेंड्स अगर आप किसी भी बैंक का कोई चेक भर रहे है तो आपको निम्न सावधानियां रखने की आवश्यकता है

अकाउंट होल्डर को चेक भरते समय उसमे तिथि को जरुर डालना चाहिए ! बिना तिथि के चेक अधुरा माना जायेगा और बैंक इसे लेने से इंकार कर देगा !

चेक को भरते समय उसमे जो प्राप्त करता है उस नाम का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए ! यदि अकाउंट होल्डर सवयं ही उसका भुगतान प्राप्त करना चाहता है तो उस पर ‘self’ लिखा होना चाहिए !

चेक को भरते समय उस पर आप जो अमाउंट लिखते हो वह अंको और शब्दों दोनों में अंकित करनी चाहिए ! अंको में लिखने के बाद एक तिरछी लाइन खीच देनी चाहिए जैसे – 5000/- ! तथा शब्दों में लिखने के बाद आगे only/मात्र शब्द लगा देना चाहिए !

अकाउंट होल्डर को चेक पर हमेशा वही हस्ताक्षर करने चाहिए जो उसके द्वारा बैंक में किये गए थे !

यदि चेक भरते समय कोई काटा – पिटीं हो जाती है तो अकाउंट होल्डर को उस जगह पर अपने हस्ताक्षर करने चाहिए ! बिना हस्ताक्षर किये बैंक ऐसे चेक का भुगतान करने से मना कर सकता है !

चेक को भरने के बाद उसकी प्रविष्टि चेक बुक में कर लेनी चाहिए ताकि आपके पास निर्गमित चेक की पूरी जानकारी हो !

चेक के सम्बन्ध में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग पर जरुर विजिट करे