दोस्तों चेक एक प्रकार का भुगतान का साधन होता है जो बैंक द्वारा अपने अकाउंट होल्डर को दिया जाता है ! इस चेक का उपयोग अकाउंट होल्डर किसी व्यक्ति को कॅश न देकर चेक के द्वारा भुगतान करता है ! आज हम जानेंगे कि चेक के कितने प्रकार होते है ?

खुला चेक ( Open Cheque )

खुला चेक ( Open Cheque )

यह वह चेक होता है जिसे बैंक में ले जाकर हम तुरंत cash प्राप्त कर सकते है अर्थात इस चेक के क्लियर होने का इंतजार नहीं करना पड़ता है !

आदेश चेक ( Order Cheque )

यह वह चेक होता है जिसका भुगतान बैंक केवल आदेशित व्यक्ति को ही करता है ! अर्थार्त जिस व्यक्ति को भुगतान करना होता है उस व्यक्ति का नाम चेक में लिख दिया जाता है !

बेयरर/ वाहक चेक ( Bearer Cheque )

यह वह चेक होता है जिसे खता धारक का कोई भी व्यक्ति बैंक में जाकर भुना सकता है !

क्रॉस्ड चेक ( Crossed Cheque )

यह वह चेक होता है जिसमे ऊपर बायीं और दो तिरछी समान्तर लाइन खीच डी जाती है जिससे वह चेक जिसके नाम से लिखा जाता है उसके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है !

सेल्फ चेक ( Self Cheque )

यह वह चेक होता है जिसमे अकाउंट होल्डर कॅश लेने के लिए स्वयम बैंक में उपस्थित होता है

आगे की तारीख वाला चेक

इस प्रकार के चेक में आगे कि तारीख अंकित कर दी जाती है , जिसका अर्थ यह हुआ की इस प्रकार के चेक का भुगतान उस अंकित तिथि को या फिर आगे कि तिथि को किया जायेगा !

पीछे की तारीख वाला चेक

इस प्रकार के चेक में पीछे कि तारीख अंकित कर दी जाती है , इस प्रकार के चेक को अंकित तिथि से तीन महीने कि अवधि तक भुनायाजा सकता है !

काल बाधित चेक

अगर किसी चेक पर अंकित तिथि से तीन महीने कि अवधि समाप्त हो जाती है तो फिर उसे हम नहीं भुना सकते !इस प्रकार के चेक को हम काल बाधित चेक कहते है !

अगर आप चेक से सम्बन्धित और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे ब्लॉग पर एक बार जरुर विजिट करे