दोस्तों चेक एक प्रकार का भुगतान का साधन होता है जो बैंक द्वारा अपने अकाउंट होल्डर को दिया जाता है ! इस चेक का उपयोग अकाउंट होल्डर किसी व्यक्ति को कॅश न देकर चेक के द्वारा भुगतान करता है ! आज हम जानेंगे कि चेक के कितने प्रकार होते है ?
यह वह चेक होता है जिसका भुगतान बैंक केवल आदेशित व्यक्ति को ही करता है ! अर्थार्त जिस व्यक्ति को भुगतान करना होता है उस व्यक्ति का नाम चेक में लिख दिया जाता है !
इस प्रकार के चेक में आगे कि तारीख अंकित कर दी जाती है , जिसका अर्थ यह हुआ की इस प्रकार के चेक का भुगतान उस अंकित तिथि को या फिर आगे कि तिथि को किया जायेगा !