Tweezer Top Candlestick Pattern In Hindi | ट्वीजर टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न  

Tweezer Top Candlestick Pattern

Tweezer Top Candlestick Pattern In Hindi | ट्वीजर टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न  

दोस्तों पिछले आर्टिकल में हमने Tweezer Bottom पैटर्न के बारे में आपके साथ जानकारी शेयर की थी ! आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ Tweezer Top Candlestick Pattern के बारे में विस्तार से बताने वाले है ! यह पैटर्न भी डबल कैंडल से मिलकर बना होता है ! दोस्तों ट्वीजर टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न मार्केट में एक लम्बी तेजी के बाद टॉप पर बनता है ! यह पैटर्न बनने के बाद इस बात की पूरी सम्भावना है कि मार्केट का ट्रेंड अब रिवर्सल अर्थात बियरिश होने वाला है !

आइये दोस्तों जानते है कि ट्वीजर टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है और आप इस पैटर्न के बनने पर ट्रेड कैसे कर सकते है ! तो आइये शरू करते है Tweezer Top Candlestick Pattern In Hindi

Tweezer Top Candlestick Pattern In Hindi | ट्वीजर टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न

ट्वीजर टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न पर ट्रेड करने से पहले हम यह जान लेते है कि आखिर ट्वीजर टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है ?

ट्वीजर टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है ( What Is Tweezer Top Candlestick Pattern )

दोस्तों ट्वीजर टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न मार्केट में तो पर बनने वाला पैटर्न है ! या हम यह कह सकते है कि यह पैटर्न मंदी को प्रदर्शित करने वाला पैटर्न है ! जब मार्केट में लगातार तेजी रहती है तब टॉप पर यह पैटर्न हमें देखने को मिलता है ! इस पैटर्न के बनने के बाद मार्केट बियरिश हो जाता है !

Tweezer Top Pattern में पहली कैंडल हरी अर्थात बुलिश होती है तथा दूसरी कैंडल लाल अर्थात बियरिश होती है ! इस पैटर्न में दोनों कैंडल का हाई एक समान होता है !

ट्वीजर टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न एक जापानी शब्द है जिसमे ट्वीजर का अर्थ है ‘चिमटी’ तथा टॉप का अर्थ है उपरी भाग या शिखर !

Tweezer Top Candlestick Pattern की विशेषताएं

  • ट्वीजर टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न हमेशा लम्बी तेजी के बाद टॉप पर बनता है !
  • यह दो कैंडल से मिलकर बनने वाला पैटर्न है !
  • इस पैटर्न में पहली कैंडल हरी अर्थात बुलिश होती है !
  • इस पैटर्न में दूसरी कैंडल लाल अर्थात बियरिश होती है !
  • ट्वीजर टॉप पैटर्न में दोनों कैंडल्स का हाई एक समान होता है !
  • इस पैटर्न में वॉल्यूम हमेशा बढ़ते हुए होना चाहिए !
  • इस पैटर्न में दोनों कैंडल का low प्राइस एक समान या फिर थोडा ऊपर – नीचे हो सकता है !

Tweezer Top Candlestick Pattern के साथ ट्रेड कैसे करे ?

दोस्तों ट्वीजर टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न के साथ ट्रेड करने के लिए सबसे पहले आपको यह देखना है कि ट्वीजर टॉप पैटर्न चार्ट पर कहाँ बन रहा है ! अगर यह पैटर्न मार्केट में एक लम्बी तेजी के बाद टॉप पर बनता है तब यह अधिक अच्छा वर्क करता है !

Tweezer Top

अब अगर यह पैटर्न टॉप पर बन जाता है तब आपको इसके कन्फर्म होने का वेट करना है ! अब जैसे ही अगली कोई कैंडल ट्वीजर टॉप पैटर्न के low प्राइस को ब्रेक करती है उसके बाद आप इसमें अपनी एंट्री बना सकते है ! आप अपनी इस ट्रेड में तब तक बने रह सकते है जब तक कि आपको मार्केट में कोई रिवर्सल पैटर्न दिखाई न देता हो !

Tweezer Top Candlestick Pattern में Stop – loss कहाँ लगायें ?

दोस्तों स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग के दौरान स्टॉप लोस लगाना बहुत ही आवश्यक है ! क्योंकि स्टॉप लोस से आप अपनी कैपिटल को खोने से बचा सकते है ! ट्वीजर टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न में ट्रेडिंग के दौरान आप इन दोनों कैंडल के हाई का स्टॉप लोस लगा सकते है !

Tweezer Top Candlestick Pattern कितने टाइम फ्रेम पर देखे ?

दोस्तों वैसे तो ट्वीजर टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न हर तरह के टाइम फ्रेम पर बनता है ! आपको यह देखना है कि आप किस तरह के ट्रेडर है ! अगर आप इंट्राडे ट्रेडर है तो आपको 5 मिनट या 15 मिनट के टाइम फ्रेम का चयन करना चाहिए ! वही अगर साप सिवंग ट्रेडिंग या फिर पोजिशनल ट्रेडिंग करते है तो आप 1 डे या फिर विकली टाइम फ्रेम का चयन कर सकते है !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Tweezer Top Candlestick Pattern In Hindi आर्टिकल आपको हेल्पफुल लगा होगा ! अगर हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे !

FAQs : 

Q : ट्वीजर टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न कोनसा पैटर्न है ?

Ans : ट्वीजर टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न एक बियरिश रिवर्सल पैटर्न है !

Q : ट्वीजर टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न को कैसे पहचाने ?

Ans : इस पैटर्न में पहली कैंडल बुलिश होती है और दूसरी कैंडल बियरिश होती है और यह चार्ट पर टॉप में बनता है !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →