शेयर मार्केट में सही Time Frame कैसे चुने | Trading Time Frame In Hindi
शेयर मार्केट में बहुत से ट्रेडर ऐसे है जिन्हें यह पता नहीं होता है कि वे ट्रेडिंग के लिए चार्ट पर कोनसा टाइम फ्रेम का चयन करे ! दोस्तों शायद आप भी इस उलझन में जरुर होंगे कि किस टाइप की ट्रेडिंग के के लिए हम चार्ट पर कोनसा Time Frame चुने ! जैसा की आप जानते है ट्रेडिंग के कई प्रकार होते है जैसे , Scalping Trading . Intraday Trading , Swing Trading , Investment ! सभी ट्रेडिंग के लिए आपको अलग – अलग टाइम फ्रेम में ट्रेडिंग करनी चाहिए !
अगर आप नहीं जानते कि किस प्रकार की Trading में कोनसी Chart Time Frame का यूज़ करे ! तो दोस्तों इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे है , आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि Share Market Trading Time Frame कोनसा आपके लिए सही रहेगा ! तो आइये शुरू करते है Trading Time Frame In Hindi
शेयर मार्केट में सही Time Frame कैसे चुने | Trading Time Frame In Hindi
Contents
- 1 शेयर मार्केट में सही Time Frame कैसे चुने | Trading Time Frame In Hindi
- 1.1 1 ) स्कैल्पिंग ट्रेडिंग ( Time Frame for Scalping Trading )
- 1.2 2 ) इंट्राडे ट्रेडिंग ( Time Frame for Intraday Trading )
- 1.3 3 ) स्विंग ट्रेडिंग ( Time Frame for Swing Trading )
- 1.4 4 ) पोजिशनल ट्रेडिंग ( Time Frame for Positional Trading )
- 1.5 5 ) लम्बी अवधि के लिए ट्रेडिंग ( Time Frame for Long – term Investment )
दोस्तों शेयर बाजार में किसी भी टाइम फ्रेम का चयन करने से पहले आपको यह मालूम होना चाहिए कि आप किस तरह के ट्रेडर है या किस प्रकार कि ट्रेडिंग करते है ! किसी को Scalping करना पसंद है , किसी को Swing Trading करना अच्छा लगता है , कीसी को Positional ट्रेडिंग पसंद है तो किसी को long time के लिए इन्वेस्टमेंट करना अच्छा लगता है ! एक बार जब आप अपनी ट्रेडिंग स्टाइल को चुन लेते है उसके बाद आपको सही टाइम फ्रेम का चुनाव करना होता है ! आइये जानते है किस प्रकार की ट्रेडिंग के लिए कोनसा टाइम फ्रेम सही रहेगा !
1 ) स्कैल्पिंग ट्रेडिंग ( Time Frame for Scalping Trading )
दोस्तों जैसा की आप जानते है scalping trading बहुत ही कम समय के लिए कि जाती है जैसे 1 मिनट या 5 मिनट की अवधि के लिए ! अगर आप भी इस प्रकार की ट्रेडिंग करते है तो आपको भी बहुत कम अवधि की टाइम फ्रेम का चयन करना चाहिए !
scalping trading के लिए बेस्ट टाइम फ्रेम 1 मिनट या फिर अधिकतम 2 मिनट का आप रख सकते है ! चार्ट पर अगर आपको स्कैल्पिंग ट्रेडिंग के लिए लेवल्स निकालने है तो इसके लिए आप 5 या फिर 15 मिनट की टाइम फ्रेम का चयन कर सकते है !
2 ) इंट्राडे ट्रेडिंग ( Time Frame for Intraday Trading )
intraday trading में छोटे समय में होने वाले मूवमेंट क पकड़ा जाता है , इसलिए इस प्रकार की ट्रेडिंग में किसी स्टॉक या आप्शन को जिस दिन ख़रीदा जाता है उसी दिन बेच दिया जाता है ! अगर आप intraday ट्रेडिंग करते है तो आप चार्ट पर इसके लिए 5 मिनट या फिर 15 मिनट टाइम फ्रेम का इस्तेमाल कर सकते है ! अधिकतर ट्रेडर 5 मिनट की टाइम फ्रेम का चयन करते है जो कि intraday के लिए एक बेस्ट टाइम फ्रेम है !
intraday ट्रेडिंग के लिए अगर आपको चार्ट पर लेवल्स निकालने है तो इसके लिए आप 15 मिनट या फिर 1 ऑवर टाइम फ्रेम का चयन कर सकते है !
3 ) स्विंग ट्रेडिंग ( Time Frame for Swing Trading )
एक दिन से लेकर एक सप्ताह या फिर 1 महीने तक किसी स्टॉक को रखा जाता है और फिर उसे बेच दिया जाता है तो इस प्रकार की ट्रेडिंग स्विंग ट्रेडिंग कहलाती है ! अगर आप छोटे समय के लिए अर्थात एक सप्ताह के लिए स्विंग ट्रेडिंग करते है तो आपको इसके लिए 30 मिनट या फिर 1 घंटे का टाइम फ्रेम रखना चाहिए !
अगर आप सप्ताह या फिर 1 महीने के लिए स्विंग ट्रेडिंग करते है तो इसके लिए आपको 1 घंटे या फिर 2 घंटे की टाइम फ्रेम का चयन करना चाहिए ! चार्ट पर लेवल्स निकालने के लिए आपको 1 day टाइम फ्रेम का इस्तेमाल करना चाहिए !
4 ) पोजिशनल ट्रेडिंग ( Time Frame for Positional Trading )
यह वह ट्रेडिंग होती है जो अक्सर एक सप्ताह से लेकर अधिकतम 12 महीने तक के लिए की जाती है ! अगर आप एक Postional Trader है तो आपको चार्ट पर इसके लिए 1 day टाइम फ्रेम का यूज़ करना चाहिए ! जो प्रोफेशनल ट्रेडर होते है वे अक्सर इसी टाइम फ्रेम का इस्तेमाल करते है !
चार्ट पर लेवल्स निकालने के लिए आपको एक सप्ताह या फिर 1 महीने की टाइम फ्रेम का उपयोग करना चाहिए !
5 ) लम्बी अवधि के लिए ट्रेडिंग ( Time Frame for Long – term Investment )
अगर आपको ट्रेडिंग थोड़ी रिस्की लगती है और आप इन्वेस्टमेंट के जरिये मार्केट में पैसा बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी स्टॉक को कम से कम 12 महीने के लिए अपने पास रखना होगा ! लम्बी अवधि के लिए निवेश करते समय आपको इसके लिए थोडा फंडामेंटल और टेक्नीकल एनालिसिस भी आना चाहिए !
लम्बी अवधि के लिए किसी स्टॉक में निवेश करने के लिए आपको चार्ट पर weekly या फिर monthly टाइम फ्रेम का चयन करना चाहिए ! अगर आप एक से दो साल के लिए निवेश करते है तो आपको चार्ट पर weekly टाइम फ्रेम रखना चाहिए ! यदि आप 2 साल से लेकर 5 साल या फिर इससे भी अधिक समय के लिए निवेश करना चाहते है तो इसके लिए आपको मासिक टाइम फ्रेम का उपयोग करना चाहिए !
ट्रेडिंग में सही टाइम फ्रेम चुनना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है दोस्तों अगर आप सही टाइम फ्रेम के साथ सही ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी अपनाते है तो आप शेयर मार्केट में जल्दी सफलता प्राप्त करते है !
दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि अब आप जान गए कि आपको किस प्रकार की ट्रेडिंग के लिए कोनसे टाइम फ्रेम का चयन करना चाहिए ! अगर हमारा यह आर्टिकल Trading Time Frame In Hindi आपको अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और हमें कमेंट भी करे !
FAQs :
Q : इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए सही टाइम फ्रेम कोनसा चुने ?
Ans : इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए आप 5 मिनट या फिर 15 मिनट टाइम फ्रेम का चयन कर सकते है !
Q : ट्रेडिंग में टाइम फ्रेम क्या है ?
Ans : ट्रेडिंग में टाइम फ्रेम उस अवधि को संदर्भित है जिसके लिए किसी स्टॉक में उस समय अवधि में हुए बदलाव या ट्रेंड को देखा जाता है !
Related Post :
- 10 नियम जो आपको बना देंगे सफल ट्रेडर
- 17 Best Intraday Trading Tips In Hindi | इंट्राडे ट्रेडिंग टिप्स
- ट्रेडिंग कैसे सीखे | How To Learn Trading In Hindi
- शेयरों की ट्रेडिंग कैसे होती है
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.