Support and Resistance Stock Market In Hindi | सपोर्ट और रेजिस्टेंस क्या है
दोस्तों जब भी आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग के लिए कोई योजना बनाये , चाहे वह शोर्ट टर्म के लिए हो या फिर लॉन्ग टर्म के लिए , उसके लिए Support and Resistance Levels की पहचान करना बहुत ही आवश्यक है ! एक बार जब आप किसी स्टॉक का Support and Resistance को पहचान लेते है , तो उसके बाद आपके लिए ट्रेड लेना बहुत आसान काम हो जाता है !
दोस्तों यदि आप स्टॉक मार्केट में नए है और Support and Resistance के बारे में नहीं जानते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े , क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको Support and Resistance Levals In Stock Market क्या है और इसका उपयोग आप चार्ट पर किस तरह से कर सकते है , उसको बताने वाले है ! तो आइये शुरू करते है Support and Resistance Stock Market In Hindi
Support and Resistance Stock Market In Hindi | सपोर्ट और रेजिस्टेंस क्या है
Contents
- 1 Support and Resistance Stock Market In Hindi | सपोर्ट और रेजिस्टेंस क्या है
- 1.1 सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस क्या है ( What Is Support and Resistance In Hindi )
- 1.2 ट्रेंडलाइन सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस ( Trendline Support and Resistance )
- 1.3 सपोर्ट , रेजिस्टेंस और रेजिस्टेंस , सपोर्ट कैसे बनता है
- 1.4 Support Resistance का Breakout and Breakdown
- 1.5 Support and Resistance को चार्ट पर कैसे उपयोग करे
दोस्तों ट्रेडिंग में Support and Resistance काफी ज्यादा अहम् है क्योंकि यही आपको बताता है कि कोनसे स्टॉक में आपको एंट्री और एग्जिट कब लेना है ! साथ ही Support and Resistance Levals निकालकर आप यह भी पता कर सकते है कि अमुक स्टॉक कहाँ तक जा सकता है ! अब जानते है कि आखिर Support and Resistance होते क्या है –
सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस क्या है ( What Is Support and Resistance In Hindi )
सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस एक ऐसा स्तर या लेवल्स होता है जहाँ पर प्राइस आकर वापस विपरीत दिशा में चली जाती है या फिर वही रुक जाती है ! यह टेक्निकल एनालिसिस एक महत्वपूर्ण भाग है ! Support and Resistance Levals को आप चार्ट पर किसी भी टाइम फ्रेम पर उपयोग कर सकते है !
सरल शब्दों में किसी स्टॉक या इंडेक्स के प्राइस का Support वह स्तर होता है जहाँ पर प्राइस आने के बाद रुक जाती है या फिर वापस मुड़ जाती है ! कभी – कभी यह सपोर्ट लेवल को तोड़कर निचे भी चला जाता है जिसे हम Breakdown कहते है !
वही Resistance लेवल्स प्राइस का वह स्तर होता है जहाँ पर प्राइस रुक जाता है या फिर वापस निचे मुड़ जाता है ! अगर प्राइस रेजिस्टेंस लेवल को तोड़कर ऊपर चला जाता है तो इसे हम Breakout कहते है !
ट्रेंडलाइन सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस ( Trendline Support and Resistance )
Trendline Support
जब मार्केट ऊपर की तरफ बढ़ता है और उसका दूसरा सपोर्ट पहले वाले सपोर्ट की तुलना में ऊपर होता है तो तीसरी बार भी यह पूरी सम्भावना है कि वह दुसरे वाले सपोर्ट से ऊपर सपोर्ट लेगा ! इससे हम अनुमान लगा सकते है कि मार्केट अपट्रेंड में है ! जब मार्केट अपट्रेंड में होता है तो वह हायर हाई बनाते हुए चलता है !
Trendline Resistance
जब मार्केट नीचेकी तरफ जाता है और जब उसका दूसरा रेजिस्टेंस पहले वाले रेजिस्टेंस से निचे जाता है तो इस बात की पूरी सम्भावना है कि तीसरा रेजिस्टेंस दुसरे रेजिस्टेंस से निचे ही बनेगा ! इससे हम यह अनुमान लगा सकते है कि मार्केट डाउन ट्रेंड में है ! ऐसे में आप पहले वाले रेजिस्टेंस से लेकर दुसरे वाले को मिलाकर एक ट्रेंड लाइन ड्रा करते है तो इससे आपको यह पता लग जाता है कि अब तीसरा रेजिस्टेंस कहाँ बनेगा !
सपोर्ट , रेजिस्टेंस और रेजिस्टेंस , सपोर्ट कैसे बनता है
चार्ट पर जब कोई प्राइस किसी सपोर्ट लेवल को तोड़कर निचे चला जाता है तो पहले जो सपोर्ट था अब वह रेजिस्टेंस का काम करेगा अर्थात अब वह रेजिस्टेंस बन गया है ! इसी प्रकार यदि कोई प्राइस किसी रेजिस्टेंस को तोड़कर ऊपर चला जाता है तो पहले जो रेजिस्टेंस था अब वह सपोर्ट का काम करेगा अर्थात रेजिस्टेंस सपोर्ट बन जायेगा !
Support Resistance का Breakout and Breakdown
जब किसी स्टॉक या इंडेक्स की प्राइस किसी सपोर्ट या रेजिस्टेंस लेवल्स चाहे वह horizontal सपोर्ट या रेजिस्टेंस हो या फिर ट्रेंडलाइन सपोर्ट या रेजिस्टेंस हो , को ब्रेक करती है तो इसे हम ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन कहते है !
जब प्राइस ऊपर की तरफ अपने रेजिस्टेंस लेवल को ब्रेक करती है तो उसे Breakout कहते है यहाँ पर आप अपनी ट्रेड बना सकते है ! अगर प्राइस किसी सपोर्ट लेवल को तोड़कर निचे चला जाता है तो इसे हम Breakdown कहते है ! ब्रेकडाउन लेवल पर भी आप अपनी ट्रेड बना सकते है !
Support and Resistance को चार्ट पर कैसे उपयोग करे
अगर आप ट्रेडिंग में Support and Resistance लेवल निकालना चाहते है तो सबसे पहले आप यह तय करे कि आप इंट्राडे ट्रेडिंग कर रहे है , स्विंग ट्रेडिंग कर रहे है या फिर लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्टमेंट कर रहे है ! क्योंकि जब आप आपनी ट्रेडिंग स्टाइल को पहचान लेते है तो ऐसे में आपके लिए चार्ट पर Support and Resistance Leval को ड्रा करना आसान काम हो जायेगा !
अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग करते है तो चार्ट पर 1 या 2 घंटे की टाइम फ्रेम को सलेक्ट कर यह पता कर लेना चाहिए कि मार्केट अपट्रेंड में है या फिर डाउनट्रेंड में ! उसके बाद आप 15 मिनट या फिर 30 मिनट की टाइम फ्रेम का इस्तेमाल करके उस पर Support and Resistance लेवल को ड्रा कर सकते है और उस हिसाब से Support and Resistance Leval पर ट्रेड कर सकते है !
अगर आप स्विंग ट्रेडिंग करते है तो आपको 1 डे टाइम फ्रेम को यूज़ करके मार्केट के ट्रेंड को पहचान लेना है , उसके बाद आपको 1 घंटे या फिर 2 घंटे की टाइम फ्रेम में चार्ट पर Support and Resistance लेवल को ड्रा कर लेना है !
यदि आप इन्वेस्टर है और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडिंग करना चाहते है तो उसके लिए आपको 1 डे या फिर weekly टाइम फ्रेम का इस्तेमाल अपने चार्ट पर करना चाहिए !
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Support and Resistance Kya Hai और इसका यूज़ हम चार्ट पर कैसे कर सकते है , समझाने का पूरी तरह से प्रयास किया है ! अगर हमारा यह आर्टिकल Support and Resistance Stock Market In Hindi आपको अच्छा लगा है तो प्लीज हमें कमेन्ट जरुर करे !
FAQs :
Q : सपोर्ट लेवल क्या है ?
Ans : किसी प्राइस का सपोर्ट लेवल वह स्तर होता है जहाँ पर प्राइस आकर रुक जाता है या फिर वापस मुड़ जाता है !
Q :रेजिस्टेंस लेवल क्या है ?
Ans : किसी प्राइस का रेजिस्टेंस लेवल वह स्तर होता है जहाँ पर प्राइस जाने के बाद वही रुक जाता है या फिर वापस नीचे मुड़ जाता है !
Q : पहले कैसे पता करे की शेयर का प्राइस ऊपर जायेगा या निचे ?
Ans : चार्ट पर हम Support and Resistance लेवल को ड्रा करके यह पता कर सकते है कि मार्केट ऊपर जायेगा या निचे !
Related Post :
- शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए
- 10 नियम जो आपको बना देंगे सफल ट्रेडर
- लॉन्ग टर्म निवेश में रखे इन 6 बातो का ध्यान
- शेयर मार्केट में सही Time Frame कैसे चुने
- रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो क्या है
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.