10 नियम जो आपको बना देंगे सफल ट्रेडर | Successful Trader Kaise Bane

Successful Trader Kaise Bane

10 नियम जो आपको बना देंगे सफल ट्रेडर | Successful Trader Kaise Bane

How to Become Successful Trader In Hindi : जो व्यक्ति शेयर मार्केट में कदम रखता है और ट्रेडिंग करता है , उनका यह सपना होता है कि वह भी जल्दी एक Successful Trader बने ! जब आप एक सफल ट्रेडर बन जाते है तो आप अपने और अपने परिवार के सपनो को पूरा सकते है ! अपनी लाइफ अपने हिसाब से जी सकते है ! लेकिन दोस्तों यह इतना आसान नहीं है , लेकिन मुश्किल भी तो नहीं है ! अगर आपके अन्दर कुछ कर दिखाने की आग है , और आप लगातार सीखते रहते है तो जल्दी आप भी एक Successful Trader बन सकते है !

एक सफल ट्रेडर बनने के लिए आपको अपने अन्दर discipline लाना होगा और ट्रेडिंग के रूल्स और नियमो को सीखना होगा तभी आप एक Successful Trader बन पाएंगे ! अगर आप यह नहीं जानते है कि सफल ट्रेडर बनने के लिए किन नियमो को ध्यान में रखना होगा , तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े ! क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि आप बहुत ही कम समय में Successful Trader Kaise Bane ! तो आइये शुरू करते है How to Become Successful Trader In Hindi

सफल ट्रेडर कैसे बने | Successful Trader Kaise Bane

1 ) शेयर बाजार के बेसिक नॉलेज का होना आवश्यक है

दोस्तों अगर आप शेयर बाजार में नए है और आप यह नहीं जानते है कि आपको ट्रेडिंग सीखने के लिए शुरुआत कहाँ से करनी चाहिए , तो इसके लिए हम आपको बता दे कि सबसे पहले आपको शेयर बाजार की बेसिक चीजो के बारे में सीखना जरुरी है ! अगर अप बेसिक ज्ञान को सीख लेते है तो फिर एडवांस लेवल की चीजो को भी आसानी से सीख जायेंगे !

शेयर मार्केट की बेसिक शब्दावली में आप निफ्टी 50 क्या है , सेंसेक्स क्या है , Bull Market और Bear Market क्या है , पोर्टफोलियो क्या है , डिविडेंड क्या है , ट्रेडिंग अकाउंट , demat अकाउंट क्या होता है आदि चीजो के बारे में सीखना होगा ! सीखने के लिए आप youtube , ब्लॉग या फिर किसी share market  books का सहारा ले सकते है !

2 ) टेक्नीकल एनालिसिस सीखिए

ट्रेडिंग में सफल होने के लिए जो सबसे महत्वपूर्ण है वो है Technical Analysis को सीखना ! बाजार की चाल को समझने के लिए टेक्नीकल एनालिसिस सीखना बहुत ही जरुरी है ! बिना Technical Analysis के आप ट्रेडिंग में सफल नही हो सकते है ! Technical Analysis में आप चार्ट के पैटर्न को समझना , कैंडल के बिहेव को समझना , इंडिकेटर को समझना , वॉल्यूम को समझना आदि चीजे सीख सकते है !

इसके अलावा Technical Analysis में आप मार्केट के ट्रेंड , सपोर्ट और रेजिस्टेंस आदि को सीख लेते है तो आप कुछ ही महीनो में आप खुद से मार्केट का एनालिसिस कर सकते है और यह पता लगा सकते है कि कल मार्केट कहाँ तक जा सकता है , कोनसा शेयर ऊपर जायेगा और कोनसा शेयर निचे जायेगा ! Technical Analysis सीखने के बाद मार्केट में ट्रेडिंग करना आपके लिए आसान काम हो जायेगा !

3 ) अपनी स्वयं की Trading Strategy बनाइये

हर सफल ट्रेडर की अपनी – अपनी ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी और स्टाइल होती है , जिससे वे पैसा कमाते है ! आपको भी विभिन्न स्ट्रेटेजी में से जो भी आपको अच्छी लगे उसे अच्छे से सीखिए और कुछ समय तक कम से कम उस स्ट्रेटेजी पर 100 ट्रेड लीजिये और देखिये की वह स्ट्रेटेजी कितना वर्क करती है !

एक बार जब आप अपनी कोई ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी को पहचान लेते है और जब चार्ट पर आपको अपनी स्ट्रेटेजी बनती हुई दिखाई देती है तभी आप ट्रेड लेते है तो आप निश्चित ही एक सफल ट्रेडर बन जायेंगे !

4 ) हमेशा मार्केट के ट्रेंड को फॉलो करे

एक सफल ट्रेडर वही बन पाता है जो मार्केट के ट्रेंड को फॉलो करता है ! अर्थात जब मार्केट का ट्रेंड ऊपर की तरफ है तो आपको ज्यादातर buying के बारे में ही सोचना चाहिए और buying की तरफ आप अपनी 100 प्रेसेंटक्वांटिटी को buy कर सकते है क्योंकि आप मार्केट के साथ चल रहे है , इससे आपको रिस्क की सम्भावना काफी कम हो जाती है !

वही अगर मार्केट का ट्रेंड ऊपर की और है और शोर्ट टर्म में आपको लगे की मार्केट थोडा नीचे जा सकता है तो उस समय बहुत ही कम क्वांटिटी के साथ ट्रेड कीजिये !

5 ) छोटी कैपिटल के साथ शुरुआत करे

अक्सर नए लोग क्या गलती करते है कि वह मार्केट में आते ही अधिक पैसे कमाने के लालच में अपनी पूरी कैपिटल या बहुत अधिक कैपिटल के साथ ट्रेड करते है जिससे उन्हें भारी नुक्सान उठाना पड़ता है ! शुरुआत में आपको अपनी कैपिटल कम ही रखनी है और छोटी ट्रेड लेनी है ! जब आप कम क्वांटिटी में लगातार 3 महीने तक प्रॉफिट बना लेते है तो उसके बाद ही आपको अपनी ट्रेड की साइज़ को बढ़ाना चाहिए !

6 ) हमेशा Stop Loss का पालन करे

जब भी आप कोई ट्रेड लेते है तो लेने से पहले आपको यह तय कर लेना है कि आपका स्टॉप लोस कितना रहेगा ! स्टॉप लोस decide करने के बाद आपको उसे अपने ट्रेडिंग अकाउंट में सेट कर देना है ताकि अगर मार्केट तेजी से आपके अगेंस्ट जाने लगे तो स्टॉप लोस होने के कारण आपकी पोजीशन कट जाएगी और आपका बड़ा लोस होने से बच जायेगा !

बहुत से लोग यह गलती करते है कि वे stop loss का उपयोग नहीं करते है जिससे वे छोटे प्रॉफिट में जल्दी निकल जाते है और लोस में काफी देर तक बेठे रहते है जिससे वे अपनी कैपिटल को जल्दी गँवा देते है ! इसलिए यह बेहद जरुरी है कि आप हमेशा ट्रेडिंग के दौरान स्टॉप लोस का उपयोग जरुर करे !

7 ) ट्रेडिंग के मनोविज्ञान ( Psychology ) को समझना जरुरी

मार्केट की ट्रेडिंग साइकोलॉजी को समझना बहुत जरुरी है ! जब भी आपको प्रॉफिट हो जाए तो अति उत्साहित नहीं होना है और लोस होने पर दुखी नहीं होना है ! लोस होने पर यह समझ लेना है कि आप मार्केट को लर्निंग फीस पे कर रहे हो ! दोस्तों आपको ट्रेडिंग साइकोलॉजी के बारे सीखना बहुत जरुरी है अन्यथा आपके पास चाहे कितना ही नॉलेज क्यों न हो आप ट्रेडिंग में सफल नहीं हो सकते है !

ट्रेडिंग के दौरान कहाँ पर आपको प्रॉफिट को बुक करना है , ज्यादा लालच नहीं करना है , लोस होने पर आप किस तरह की मानसिकता रखते है , ट्रेड लेने से पहले घबराते तो नहीं है , ट्रेडिंग के दौरन अपने इमोशन पर कंट्रोल कैसे रखते है , ये सब साइकोलॉजी के पार्ट ही है ,जिसे आपको जानना और सीखना आवश्यक है !

8 ) Money Management को सीखना

एक सफल ट्रेडर बनने के लिए आपको मनी मैनेजमेंट को सीखना बहुत जरुरी है ! मनी मैनेजमेंट में आपको अपनी 100 प्रतिशत कैपिटल के साथ ट्रेड नहीं करना है अन्यथा आप लोस ही करोगे ! अगर आप कोई स्टॉक खरीद रहे है तो अपनी पूरी कैपिटल को एक ही स्टॉक में निवेश न करे , बल्कि अलग –अलग स्टॉक में निवेश करे !

मान लीजिये आप स्विंग ट्रेडिंग करते है और आपके पास 1 लाख रूपये है तो आप इस 1 लाख रूपये को किसी एक स्टॉक में निवेश न करके  दो या तीन स्टॉक में निवेश करना चाहिए ! वही अगर आप आप्शन ट्रेडिंग करते है या स्टॉक में इंट्राडे ट्रेडिंग करते है तो हमेशा अपनी कैपिटल का 20 से 25 प्रतिशत कैपिटल के साथ ही ट्रैड करना चाहिए !

9 ) अपने Risk को मैनेज करना

अगर आप अपने रिस्क को मैनेज नहीं करते है तो ट्रेडिंग में सफल नही हो सकते है ! ट्रेड लेने से पहले आपको यह तय कर लेना है कि आप उस ट्रेड में अधिकतम कितना लोस ले सकते है ! लोस आपको उतना ही लेना है जिसे आप सहन कर सको ! अगर पहली ही ट्रेड में आपको अधिकतम लोस हो जाये तो उसके बाद आपको ट्रेडिंग को बंद कर देना चाहिए और फिर अगले दिन ही  पूरी प्लानिंग के साथ ट्रेड लेना चाहिए !

10 ) ट्रेडिंग FOMO से आपको बचना चाहिए

ट्रेडिंग FOMO यानी Fear of Missing Out ! इसका अर्थ यह है कि ट्रैड छुट जाने का डर ! नए ट्रेडर अक्सर गलती करते है कि वे जल्दी – जल्दी ट्रेड ले लेते है , उनको भय रहता है कि कोई अच्छी ट्रेड उनसे छुट न जाये जिसके चलते वे ओवर ट्रेडिंग करने लग जाते है और दिन के अंत में वे अधिक लोस में चले जाते है !

आपको मार्केट में शांति से बैठे रहना है और इंतजार करना है अपने सेटअप के बन जाने का ! एक बार जब आपका सेटअप बन जाए तभी आपको ट्रेड लेना चाहिए !

11 ) हमेशा अपने ट्रेडिंग नियमो का पालन करे

कुछ लोग गलती यह करते है कि वे शेयर बाजार का नॉलेज तो ग्रहण कर लेते है और नियम भी बना लेते है , लेकिन जैसे ही मार्केट ओपन होता वे अपने सारे नियमो को भूल जाते है और ऐसे ही ट्रेड करने लग जाते है ! यही कारण होता है कि वे कभी प्रॉफिटेबल ट्रेडर नहीं बन पाते है !

आप जब भी ट्रेडिंग करे हमेशा अपने ट्रेडिंग नियमो का पालन करे ! ट्रेडिंग नियमो के पालन के दौरान अगर किसी दिन आपको ट्रेड नहीं भी मिले तो घबराना  नहीं ,क्योंकि कभी – कभी ट्रेड न लेना भी ट्रेडिंग ही है ! अपने ट्रेडिंग नियमो में आप यह पहले ही decide कर सकते है जैसे –

  • कब और कहाँ आपको entry करनी है !
  • stop loss कहाँ और कितना रखना है !
  • रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो कितना रखना है !
  • कोनसे ट्रेडिंग सेटअप को फॉलो करना है ! आदि

दोस्तों अगर आप उपरोक्त ट्रेडिंग नियमो को अपनाते है तो जल्दी ही आप ट्रेडिंग में सफलता प्राप्त कर लोगे ! ट्रेडिंग में एक बार जब आपका mindset विकसित हो जाता है , और आप भावनाओ में नहीं बहते है तो फिर आप बड़े से बड़े ट्रेड भी आसानी से ले सकते है ! अगर आपने इस आर्टिकल को यहं तक पढ़ लिया है तो जरुर आपके अन्दर एक Successful Trader बनने की आग है और मुझे उम्मीद है कि आप इसमें जल्दी ही सफलता प्राप्त करोगे !

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ Successful Trader Kaise Bane आर्टिकल आपको पसंद आया होगा ! अगर How to Become Successful Trader In Hindi लेख में आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते है !

FAQs : 

Q : एक सफल ट्रेडर बनने में कितना समय लगता है ?

Ans : एक सफल ट्रेडर बनने में आपको एक , दो या फिर तीन साल तक लग सकते है ! अगर आप लगातार सीखते रहते है और ट्रेडिंग नियमो को अच्छे से फॉलो करते है तो अप इससे कम समय में भी एक सफल ट्रेडर बन सकते है !

Q : क्या ट्रेडिंग आपको अमीर बना सकती है ?

Ans : हाँ , शेयर बाजार में ट्रेडिंग आपको अमीर बना सकती है !

Q : शेयर बाजार में सफल ट्रेडर कैसे बने ?

Ans : अगर आप ऊपर बताये हुए ट्रेडिंग नियमो का पालन करते है तो आप अवश्य ही शेयर बाजार में एक सफल ट्रेडर बन सकते है !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →