घर बेठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ | Online Paise Kaise Kamaye
हेल्लो फ्रेंड्स स्वागत है आपका हमारी एक औए शानदार ब्लॉग पोस्ट में Online Paise Kaise Kamaye ! दोस्तों बहुत से ऐसे लोग है जो अपने एक काम के अलावा किसी दुसरे विकल्प की तलाश में रहते है ताकि अपनी कमाई का एक और सोर्स बना सके ! वे हमेशा इन्टरनेट पर सर्च करते रहते है कि Internet Se Online Paise kaise Kamaye , How to Make Money Online In Hindi ! आज के इस लेख में हम Online Business के ऐसे तरीके बताने वाले है जिनमे यदि आप अच्छी मेहनत करते है तो बहुत ही जल्दी आप लाखो रूपये कमा सकते है ! तो आइये शुरू करते है Online Paise Kaise Kamaye / Online Business Ideas In Hindi
घर बेठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ | Online Paise Kaise Kamaye
Contents
- 1 घर बेठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ | Online Paise Kaise Kamaye
- 1.1 1 ) You Tube चेनल बनाकर
- 1.2 2 ) Blog वेबसाइट बनाकर / Blogging द्वारा
- 1.2.1 एक सफल ब्लॉग बनाने के लिए किन चीजो की आवश्यकता होगी ?
- 1.2.2 Blogging से पैसे कैसे कमायें
- 1.2.3 3 ) Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमायें
- 1.2.4 4 ) Freelancer से पैसे कमाना
- 1.2.5 5 ) Online Tutor बनकर पैसे कमाए
- 1.2.6 6 ) Content Writing करके पैसे कमायें
- 1.2.7 7 ) Data Entry से पैसे कमायें
- 1.2.8 8 ) Sell Photo Online से पैसे कमायें
- 1.2.9 9 ) Logo Designing से पैसे कैसे कमायें
- 1.2.10 10 ) Domain Name Buy and Sell से पैसे कमायें
- 1.2.11 11 ) Sell Old Stuff Online से पैसे कमायें
- 1.2.12 12 ) Language Translator बनकर पैसे कमायें
- 1.2.13 13 ) Online Selling से पैसे कैसे कमायें
- 1.2.14 14 ) Online Survey से पैसे कैसे कमायें
- 1.2.15 15 ) Instagram से पैसे कैसे कमायें
1 ) You Tube चेनल बनाकर
दोस्तों आप अपने अधिकतर खाली समय में युट्यूब पर अक्सर विडियो देखते होंगे ! ये सभी विडियो बनाने वाले लोग अपने चेनल के माध्यम से हमें नॉलेज प्रोवाइड करवाते है जिसके बदले वे पैसे earn करते है ! यदि आपको किसी फील्ड का अच्छा नोलेज है और आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है , लोगो को आप किसी विषय के बारे में अच्छे से समझा सकते है तो आप युट्यूब विडियो बनाकर लाखो रूपये कमा सकते है !
वर्तमान में ऐसे बहुत से युटूबर है जो कि लाखो रूपये कमा रहे है तथा उनकी कमाई लगातार बढ़ रही है ! वर्तमान में ऑनलाइन कंटेंट की डिमांड बढ़ रही है लोग वीडियो देखना अधिक पसंद करते है ऐसे में You Tube चेनल आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है !
Youtube से पैसे कमाने के तरीके
- Google Adsense : जब भी आपके युट्यूब चेनल पर 1 हजार subscribers तथा 4 हजार घंटे का watch time पूरा हो जाये तो आप गूगल adsense के लिए अप्लाई कर सकते है और उसके Ad अपने चेनल पर लगाकर कमाई कर सकते है !
- Affiliate Marketing : आप अपने यूट्यूब चेनल में किसी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक लगाकर कमाई कर सकते है ! इसमें जब भी कोई व्यक्ति आपकी लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो बदले में आपको कमीशन मिलता है !
- Sponsored Video : जब आपका चेनल फेमस हो जायेगा और आपके पास अधिक मात्रा में audiance होगी तो कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट के प्रचार के लिए आपसे संपर्क करेगी जिसे sponsored video कहते है ! इसमें भी आपको अच्छा – खासा पैसा मिलता है !
- दुसरे चेनल को प्रमोट करके भी आप युट्यूब से पैसे कमा सकते है !
2 ) Blog वेबसाइट बनाकर / Blogging द्वारा
दुनियां में स्मार्ट फ़ोन यूज करने वालो की संख्या लगातार बढ़ रही है ! हर कोई गूगल पर सर्च करके नोलेज प्राप्त करना चाहता है ! ऐसे में यदि आपको पढने और लिखने का शोक है और किसी विषय पर आपको अच्छा नोलेज है तो आप Blogging करके Online Paise कमा सकते है !
ब्लॉगिंग फील्ड में आने के लिए आपको अपने इंटरेस्ट के फील्ड को चुनना होगा तभी आप इसे लम्बे समय तक कर पाएंगे ! यदि आप लगातर इस फील्ड में 1 साल तक मेहनत कर लेते है तो आप आने वाले समय में लाखो रूपये कमा सकते है !
ब्लॉगिंग में ऐसे कई फील्ड है जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते है जैसे –
- Technology पर ब्लॉग बनाकर
- Education पर ब्लॉग बनाकर
- Personal Finance पर ब्लॉग
- Health पर ब्लॉग
- Beauty टिप्स पर ब्लॉग
- Travelling ब्लॉग
- Food ब्लॉग
- Sports ब्लॉग आदि !
एक सफल ब्लॉग बनाने के लिए किन चीजो की आवश्यकता होगी ?
एक ब्लॉग वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक Domain नेम चूज करना होगा ! इसके बाद एक अच्छी कंपनी की Hosting खरीदनी होगी ताकि आपकी वेबसाइट की स्पीड अच्छी रहे , और एक अच्छी सी थीम खरीदनी होगी ! ! एक अच्छी ब्लॉग वेबसाइट बनाने में आपको 4 से 5 हजार रूपये का निवेश करना होगा ! यदि आप वेबसाइट फ्री में क्रिएट करना चाहते है तो Blogger का यूज कर सकते है !
Blogging से पैसे कैसे कमायें
- Adsense : जब आपकी वेबसाइट थोड़ी पुरानी हो जाए और आपके ब्लॉग पर विजिटर्स आने लग जाए तो आप गूगल adsense के लिए अप्लाई कर सकते है और अपने ब्लॉग पर ad प्लेस करके अच्छी कमाई कर सकते है ! जैसे – जैसे आपके विजिटर्स बढ़ेंगे आपकी कमाई भी बढ़ने लगेगी !
- Affiliate Marketing : आजकल बड़ी – बड़ी e – commerce वेबसाइट जैसे Amazone , Flipkart आदि आपको एफिलिएट प्रोग्राम के जरिये पैसे कमाने के मौके देती है ! आप अपने ब्लॉग के जरिये इनके प्रोडक्ट को सेल करके कमीशन के रूप में अच्छे पैसे कमा सकते है !
- Sponsored Post : जब आपके ब्लॉग पर अधिक विजिटर्स आने लगे तो बहुत सी कंपनियां होती है जो अपने प्रोडक्ट के रिव्यु के लिए sponsored पोस्ट करवाती है जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है !
- उपरोक्त के अलावा आप पेड पोस्ट या फिर किसी को backlink देकर भी आप पैसे कमा सकते है !
3 ) Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमायें
एफिलिएट मार्केटिंग में इतना पैसा है कि आप सोच भी नहीं सकते है ! बहुत से ऐसे लोग है जो करोडो रूपये कमा रहे है ! एफिलिएट मार्केटिंग में आपको दुसरो के प्रोडक्ट को सेल करना होता है जिसके बदले कंपनियां आपको अच्छा – खासा कमीशन देती है !
Affiliate मार्केटिंग आप तभी कर सकते है जब आपके पास कोई You tube चेनल , Blog Website , कोई Facebook पेज या फिर instagram के जरिये आप अपने चेनल या वेबसाइट में एफिलिएट लिंक देकर प्रोडक्ट सेल के द्वारा अच्छा पैसा कमा सकते है !
4 ) Freelancer से पैसे कमाना
Online Paise Kaise Kamaye में यदि आपके पास कोई स्पेशल skill है जैसे content writing , वेबसाइट डिजाईन , कोडिंग , विडियो एडिटिंग करना , फोटोग्राफी , SEO आदि तो आप घर बेठे सर्विस देकर आसानी से Online Paise कमा सकते है ! इस प्रकार के कार्य में आपको ज्यादा दिनों तक पैसे के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है जैसे ही आपका काम खत्म होता है आपको भुगतान भी तुरंत हो जाता है ! इसके अलावा आप कोई न्यूज़ पेपर या फिर किसी मैगजीन के लिए भी कंटेंट लिख सकते है और पैसे कमा सकते है !
5 ) Online Tutor बनकर पैसे कमाए
यदि आपको किसी विषय पर अच्छा नोलेज है तो आप घर बेठे ऑनलाइन ट्यूशन दे सकते है और पैसे कमा सकते है ! वर्तमान में ऐसे बहुत से लोग है जो ऐसा कर रहे है और अच्छी earning भी कर रहे है ! ऑनलाइन ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जिनके जरिये आप उनके अकाउंट में login करके ट्यूशन पढ़ा सकते है !
6 ) Content Writing करके पैसे कमायें
यदि आपकी writing skill अच्छी है और आपको लिखने का शोक है तो आप Content Writing के फील्ड में जा सकते है ! आजकल ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जो content लिखवाती है और per word के हिसाब से आपको भुगतान करती है ! इसमें आपको 1 हजार वर्ड की पोस्ट के लिए 400 से 500 रूपये मिल सकते है ! जैसे – जैसे आपको इस फील्ड में अधिक नोलेज होता जायेगा आप अधिक पैसे चार्ज कर सकते है ! यह एक ऐसा फील्ड है जिसमे आपको तुरंत भुगतान प्राप्त होता है !
7 ) Data Entry से पैसे कमायें
आजकल बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स है जो पार्ट टाइम data entry करके अच्छे पैसे कमा रहे है ! यदि आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकरी है और टाइपिंग स्पीड अच्छी है तो आप data entry करके पैसे कमा सकते है ! इस काम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसे पार्ट टाइम कर सकते है और अपनी पढाई को रेगुलर रख सकते है !
8 ) Sell Photo Online से पैसे कमायें
अगर आपको फोटोग्राफी करने का शोक है और आप अच्छी – अच्छी फोटो बना सकते है तो ऑनलाइन फोटो सेल करके Online Paise Kamane का आपके पास अच्छा विकल्प है ! वर्तमान में ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जिसको आप अपनी इमेज बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते है ! Online Business Ideas में इस बिज़नेस को करने के लिए आपको सिर्फ एक अच्छे कैमरे की आवश्यकता होगी जिससे आप अच्छी क्वालिटी की फोटो खीच सके !
9 ) Logo Designing से पैसे कैसे कमायें
आजकल बहुत सी वेबसाइट और कंपनियां है जिनको Logo की आवश्यकता होती है ! यदि आपको अच्छा logo डिजाईन करना आता है तो आप logo डिजाईन करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है ! बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जो ऑनलाइन लोगो बेचने का मंच प्रदान करती है !
10 ) Domain Name Buy and Sell से पैसे कमायें
आप ऑनलाइन डोमेन को खरीदकर फिर उसे बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते है ! आजकल ऐसे बहुत से लोग है जो छोटे और अच्छे डोमेन को खरीद लेते है या फिर बुक कर लेते है जिसे बाद में जरूरतमंद को बेच देते है जिससे उन्हें अच्छी कमाई होती है ! आजकल इन्टरनेट पर छोटे और मनपसन्द के डोमेन नेम मिलना मुश्किल हो गया है ! ऐसे छोटे और अच्छे नेम वाले लोग ऑनलाइन नीलामी में खरीदते है !
11 ) Sell Old Stuff Online से पैसे कमायें
आजकल बहुत से लोग पुराने माल को खरीदकर और ऑनलाइन अच्छे पैसे में बेचकर पैसे कमा रहे है ! ऐसी कई वेबसाइट है जिनके जरिये आप पुराने अर्थार्त सेकंड हेंड माल को बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते है ! इसके लिए आपको अपने आसपास मौजूद वस्तुओ पर निगरानी रखनी होती है जो लोग अपने किसी सामान को बेचने के इच्छुक होते है उनसे आप कम पैसे में खरीदकर ऑनलाइन अधिक पैसे में बेच सकते है !
12 ) Language Translator बनकर पैसे कमायें
अगर आपको एक से अधिक भाषाए आती है और उन पर आपकी अच्छी पकड़ है तो इसके जरिये घर बेठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है ! अगर आपको भाषा नहीं आती है तो आप ऑनलाइन इसे सीख भी सकते है ! वर्तमान में ऐसी कई कंपनियां है जिन्हें अनुवाद के लिए language translator की आवश्यकता होती है !
13 ) Online Selling से पैसे कैसे कमायें
यदि आपके पास अपने हाथ से बनाये हुए ऐसे प्रोडक्ट है जिनकी मांग लोगो में है तो आप इसे ऑनलाइन बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते है ! बहुत सी ऐसी e – commerce वेबसाइट है जो अपने प्लेटफार्म पर हमें अपना सामान बेचने का विकल्प देती है और इसके बदले वे कुछ कमीशन लेती है !
14 ) Online Survey से पैसे कैसे कमायें
Online Paise Kamane के तरीको में से एक और विकल्प है Online Servey जॉब ! बहुत सी ऐसी कंपनियां है जो अपनी सर्विस और प्रोडक्ट के बारे में आपका विचार जानने के लिए Online सर्वे करवाती है जिसके बदले आपको पैसे मिलते है ! कंपनियों का ऑनलाइन सर्वे कराने का उद्देश्य यह होता है कि वह अपने प्रोडक्ट की अच्छाई और कमियों के बारे जान सके , कमियों में सुधार करके अपनी सेल को बढ़ा सके ! यदि आप इस बिज़नेस को करना चाहते है तो जो इस प्रकार की सुविधा देती है उनकी वेबसाइट पर जाकर Sign Up कर सकते है !
15 ) Instagram से पैसे कैसे कमायें
आप instagram के जरिये अपने मोबाइल फोन से भी आसानी से पैसे कमा सकते है ! इसमें सबसे पहले आपको एक अच्छा फील्ड या niche चुनना होगा जिसकी आपको नोलेज है ! जैसे यदि आपको Finance से रिलेटेड नोलेज है तो आप अच्छी – अच्छी इमेज बनाकर लोगो को जानकारी दे सकते है ! एक समय बाद जब आपके अकाउंट पर अच्छे फोलोवेर्स हो जाये तो आप किसी कंपनी की एफिलिएट लिंक लगाकर , अपनी कोई ई – बुक सेल करके या फिर कोई प्रोडक्ट सेल करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है !
दोस्तों बहुत से लोगो के मन में यह सवाल होगा कि वे ऑनलाइन कितना पैसा कमा सकते है ! तो मै आपको बता दू की इसकी कोई लिमिट नहीं है ! ऐसे हजारो लोग है जो लाखो रूपये महीने के कमा रहे है ! आप भी ऊपर बताये हुए Online Paise Kaise Kamaye तरीके में से अपनी पसंद का बिज़नेस चूज करके कुछ ही दिनों में अच्छा पैसा कमा सकते है !
इसमें ऐसा बिल्कुल नहीं है कि आपने आज काम शुरू किया और कल से पैसा आना शुरू हो जाए इसके लिए आपको मेहनत करनी होगी और कुछ समय धेर्य रखना होगा ! फिर आपको इतना पैसा मिलेगा की आप सोच भी नहीं सकते !
दोस्तों उम्मीद करता हूँ Online Paise Kaise Kamaye लेख में आपको अच्छी जानकरी मिली होगी ! अगर हमारा यह लेख Online Business Ideas In Hindi आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे ताकि उनको भी ऑनलाइन पैसे कमाने में हेल्प मिले !
Related Post :
- शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के Top 10 तरीके
- शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए
- 50 + Small Business Ideas In Hindi
- बिज़नेस कैसे शुरू करे ?
- बिज़नेस लोन क्या है ?
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.