[ 7 Tips ] Money Management In Option Trading In Hindi | मनी मैनेजमेंट कैसे करे

Money Management In Option Trading

Money Management In Option Trading In Hindi | मनी मैनेजमेंट कैसे करे

दोस्तों यदि आप इंट्राडे ट्रेडिंग या फिर आप्शन ट्रेडिंग करते है तो इसमें Money Management तथा Risk Management एक बहुत ही महत्वपूर्ण फेक्टर है ! आपको चाहे ट्रेडिंग का कितना भी नॉलेज हो , लेकिन अगर आपका मनी और रिस्क मैनेजमेंट सही नहीं है तो आप कभी भी एक सफल ट्रेडर नहीं बन पाएंगे ! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे Money Management Tips In Trading बताने वाले है , जिसे अपनाकर आप एक सफल और प्रॉफिटेबल ट्रेडर बन सकते है ! तो आइये शुरू करते है Money Management In Option Trading In Hindi

Money Management In Option Trading In Hindi | मनी मैनेजमेंट कैसे करे

दोस्तों चाहे आप्शन ट्रेडिंग हो , इंट्राडे ट्रेडिंग हो या फिर इन्वेस्टिंग , मनी मैनेजमेंट करना बहुत ही आवश्यक है ! अगर आप एक बार सही से अपने धन का प्रबंधन करना सीख गए तो आपको एक सफल ट्रेडर बनने से कोई नहीं रोक सकता है ! आइये जानते Money Management In Option Trading

1 ) अपना बजट तय करे

दोस्तों जब भी आप स्टॉक मार्केट का थोडा नॉलेज लेकर ट्रेडिंग करने के लिए आये तो सबसे पहले आपको इस बात निर्धारण करना होगा कि आप कितनी पूंजी ( capital ) के साथ ट्रेडिंग करने वाले है ! शुरुआत में आप उतनी ही कैपिटल तय करे , जिसे अगर आप गँवा भी देते है तो उससे आपको ज्यादा फर्क न पड़े ! यहाँ पर मेरी आपको एक विशेष सलाह यह है कि आप कभी भी किसी से उधार या फिर लोन लेकर ट्रेडिंग न करे , अन्यथा आप बुरा फंस सकते है !

यह बजट आप अपनी क्षमता के हिसाब से तय करे , क्योंकि किसी के लिए 50 हजार रूपये की कैपिटल बहुत अधिक हो सकती , तो किसी के लिए 10 लाख रूपये भी बहुत कम होते है ! इसलिए आप अपने सभी पहलुओ को ध्यान में रखकर अपना बजट तय करे !

2 ) 10 प्रतिशत कैपिटल को ही ट्रेडिंग में उपयोग करे

दोस्तों अगर आपने अपना बजट तय कर लिया है कि आप पर्टिकुलर राशी से अपनी ट्रेडिंग शरू करने वाले है तो जब भी आप इंट्राडे या फिर आप्शन ट्रेडिंग करे हमेशा इस बात का ध्यान रखे की जितनी कैपिटल आपने तय की है उसका केवल 10 प्रतिशत हिस्सा ही ट्रेडिंग में उपयोग करे !

मान लीजिये आपने ट्रेडिंग के लिए 1 लाख रूपये की कैपिटल निर्धारित की है तो आपको केवल उसका 10 प्रतिशत हिस्सा ही ट्रेडिंग में उपयोग करना चाहिए ! इससे होता यह है कि आप बड़े लोस से बच जायेंगे ! और अगर आपको थोडा लोस भी होता है तो दुसरे दिन आप फिर उतनी ही कैपिटल के साथ ट्रेडिंग करके अपने लोस को कवर कर सकते है !

अगर आप पुरे 1 लाख रूपये की कैपिटल के साथ ट्रेडिंग करते है और किसी दिन मान लेते है कि आपको 20 हजार रूपये का लोस हो जाता है तो फिर दुसरे दिन आपके पास ट्रेडिंग करने के लिए केवल 80 हजार रूपये ही बचेंगे जिससे आपका लोस रिकवर नहीं हो पायेगा !

इसके अलावा कैपिटल का 10 प्रतिशत हिस्सा उपयोग करने से आपको फायदा यह होगा कि आप कोई भी ट्रेड लेने से डरेंगे नहीं और आप उस ट्रेड से अधिक से अधिक प्रॉफिट निकालने का प्रयास करेंगे अर्थात जल्दी एग्जिट नहीं करेंगे !

3 ) Stop – Loss जरुर लगाये

दोस्तों कुछ लोग यह सोचते है कि ट्रेडिंग में स्टॉप लोस लगाना सही नहीं , क्योंक कि यह हिट हो जाता है जिससे उन्हें हमेशा लोस होता है ! अगर आपको एक सफल ट्रेडर बनना है तो आपको स्टॉप लोस जरुर लगाना चाहिए , नहीं तो आप मार्केट से जल्दी ही बाहर हो जायेंगे ! स्टॉप लोस आपको हमेशा आपका बड़ा नुकसान होने से बचाता है !

कुछ लोग जो स्टॉप लोस नहीं लगाते है , अगर उनका कोई ट्रेड लोस में चला जाता है तो वे यह सोचकर बेठे रहते है कि उन्हें प्रॉफिट हो जायेंगे ! एक टाइम ऐसा आता है कि उनका लोस इतना बढ़ जाता है कि वे उस ट्रेड से बाहर नहीं निकल पाते है जिससे उनकी पूरी कैपिटल चली जाती है ! अतः ट्रेडिंग में स्टॉप लोस जुरूर लगाये !

4 ) Risk Reward Ratio का ध्यान रखे

अगर आप ट्रेडिंग में सही से रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो मेन्टेन करते है तो आप एक प्रॉफिटेबल ट्रेडर बन सकते है ! आपको ट्रेडिंग में हमेशा 1 : 2 या फिर 1 : 3 का रेश्यो रखना चाहिए ! अर्थात अगर आप किसी ट्रेड में 500 रूपये का लोस लेने की क्षमता रखते है तो आपको 1000 या फिर 1500 रूपये तक प्रॉफिट निकालना आना चाहिए !

अगर आप 1 : 2 रेश्यो भी रखते है तो , इससे अगर आप 10 ट्रेड में से 6 में लोस करते है और 4 में प्रॉफिट बनाते है तो भी आप 1000 रूपये प्रॉफिट में ही रहेंगे !

5 ) बड़े ट्रेड लेने से बचे

दोतो इंट्राडे या आप्शन ट्रेडिंग में अनुशासन का होना बहुत ही महत्वपूर्ण है ! कुछ लोग लालच में आकर कभी – कभी बड़े ट्रेड अर्थात अपनी पूरी कैपिटल से ट्रेड करने लग जाते है कि वे अधिक पैसा बना लेंगे , लेकिन दोस्तों ऐसा करने से होता उल्टा है कि आप अपना बहुत अधिक नुकसान करा बैठते है ! इसलिए हमेशा बड़े ट्रेड लेने से बचे !

6 ) अपनी भावनाओ पर काबू रखे

दोस्तों ट्रेडिंग के दौरान बहुत से लोग अपनी भावनाओ पर नियत्रण खो बैठते है ! जब भी आप ट्रेडिंग करे हमेशा अपनी भावनाओ पर नियंत्रण रखे ! जब भी आप किसी ट्रेड में थोड़े प्रॉफिट में आने लग जाये तो थोडा धैर्य रखे और प्रॉफिट में बने रहे , लेकिन आपको इतना लालच भी नहीं करना है कि एक अच्छा प्रॉफिट होने के बाद भी आप उस ट्रेड से एग्जिट नहीं कर पा रहे है और अंत में आप उस ट्रेड को लोस में कन्वर्ट कर दे !

7 ) पोर्टफोलियो में विविधता लाये

दोस्तों अगर आप ट्रेडिंग न करके लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्टमेंट करते है तो आपको अपनी पूरी कैपिटल को किसी एक ही स्टॉक में नहीं लगाना है , क्योंकि अगर कल को  वह स्टॉक लोस में भी चला जाता है तो आपको अधिक नुकसान उठाना पड़ सकता है ! आपको अपनी कैपिटल को अलग – अलग 4 से 5 स्टॉक में निवेश करना चाहिए जिससे आपके पोर्टफोलियो में विविधता बनी रहे !

दोस्तों अगर आप इस आर्टिकल में बताये गए Money Management Tips को फॉलो करते है तो आप जल्दी ही एक सफल ट्रेडर बन जायेंगे ! अगर हमारा यह आर्टिकल Money Management In Option Trading In Hindi आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और हमें कमेंट भी करे !

FAQs : 

Q : मनी मैनेजमेंट को कैसे समझे ?

Ans : यह एक प्रकार की वित्तीय योजना होती है जिसमे अपने धन की फ्यूचर के लिए प्लानिंग की जाती है !

Q : ट्रेडिंग में मनी मैनेजमेंट कैसे करे ?

Ans : इस आर्टिकल में बताये गए टिप्स क फॉलो करे !  

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →