आईपीओ ( IPO ) में निवेश कैसे करे ? IPO Me Invest Kaise Kare
Contents
- 1 आईपीओ ( IPO ) में निवेश कैसे करे ? IPO Me Invest Kaise Kare
शेयर मार्केट एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ यदि आपको इसके बारे में थोडा नोलेज है तो आप पैसे इन्वेस्ट करके अच्छे पैसे बना सकते है ! यदि आप बिना किसी जानकरी के शेयर मार्केट में निवेश करते है तो ऐसे में आप अपने पैसो को गँवा भी सकते है इसलिए इसमें सोच – समझकर और पूरी जानकारी के साथ ही निवेश करना चाहिए ! शेयर मार्केट में जो लोग नए होते है अक्सर उन्हें पता नहीं होता है कि वे अपने निवेश की शुरुआत कैसे करे ? उनके लिए शुरू में IPO में Invest करना एक बेहतरीन तरीका हो सकता है ! दोस्तों यदि आप यह नहीं जानते कि IPO Me Invest Kaise Kare ? तो आज की पोस्ट में हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले है ! तो आइये शुरू करते है What Is IPO Invetsment In Hindi
IPO में निवेश करने से पहले हम यह जान लते है कि आखिर आईपीओ होता क्या है ?
आईपीओ क्या है ? ( What Is IPO In Hindi )
आईपीओ का पूरा नाम है इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग ( Initial Public Offering ) ! जब कोई कंपनी पहली बार फण्ड जुटाने या पैसे इकठ्ठा करने के लिए अपने shares को आम जनता के लिए ऑफर करती है तो वह ऐसा सिर्फ IPO के माध्यम से ही कर सकती है ! अर्थार्त सरल शब्दों में हम कह सकते है जब कोई कंपनी अपने शेयर आम जनता को ऑफर करती है तो इसे आईपीओ कहते है ! कंपनी का यह एक प्राइमरी कार्य होता है जिसमे वह आईपीओ के माध्यम से पब्लिक से फण्ड जुटाती है ! आईपीओ लाने से कंपनी को फण्ड मिल जाता है जिसे वह अपने बिज़नेस में इन्वेस्ट करती है वही पब्लिक को अपने ख़रीदे गए shares के अनुपात में उस कंपनी में हिस्सेदारी मिल जाती है ! अर्थार्त जब आप किसी कंपनी के आईपीओ खरीदते है तो इससे आप उस कम्पनी के कुछ प्रतिशत के मालिक बन जाते है !
आईपीओ लाने का कारण (Reason for bringing IPO )
कंपनियों के बाजार में आईपीओ लाने के कई कारण हो सकते है जैसे –
कंपनी विस्तार के लिए
जब कोई कंपनी अपने व्यवसाय को एक से अधिक जगह पर विस्तार करना चाहती है तो उसके लिए उसे अधिक पैसो की आवश्यकता होती है और वह यह पैसा पब्लिक में आईपीओ लाकर जुटाती है ! इससे कंपनी को फायदा यह होता ही कि वह इन पैसो से अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकती है वही निवेशको को फायदा यह होता है कि उन्हें उस कम्पनी में अपने ख़रीदे गए शेयर के अनुपात में हिस्सेदारी मिल जाती है !
अपने कर्ज को चुकाने के लिए
जब किसी कंपनी को अधिक कर्ज हो जाता है तो वह बैंक से लोन न लेकर आईपीओ के माध्यम से पब्लिक से फण्ड जुटाना बेहतर समझती है क्योंकि बैंक से लोन लेने पर उसे ब्याज सहित बैंक को लोन वापस करना होता है जबकि आईपीओ में उसे कोई ब्याज भी नहीं देना होता है और पैसे भी वापस नहीं लौटाने होते है ! किसी कंपनी का आईपीओ लाने का एक उद्देश्य यह भी हो सकता है कि वह अपने कर्ज का भुगतान करना चाहती हो !
नए प्रोडक्ट या सर्विस लॉन्च करने के लिए
जब कोई कंपनी किसी नए प्रोडक्ट या फिर कोई सर्विस लॉन्च करती है तो उस प्रोडक्ट को बनाने , उसके शोध पर तथा उसकी मार्केटिंग में बहुत से पैसे इन्वेस्ट हो जाते है इसलिए कंपनी उस प्रोडक्ट या सर्विस के लिए फण्ड जुटाने के लिए भी वह आईपीओ लाती है ! इससे कंपनी को फायदा यह होता है कि उसके प्रोडक्ट की एक प्रकार से मार्केटिंग और प्रमोशन अपने आप हो जाता है !
आईपीओ के प्रकार ( Types of IPO )
आईपीओ मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है –
Fix Price IPO
जब भी कोई कंपनी अपने आईपीओ को बाजार में लाती है तो उससे पहले वह इन्वेस्टमेंट बैंक के साथ मिलकर आईपीओ के बारे में चर्चा करती है ! उस मीटिंग में कंपनी के आईपीओ की प्राइस निर्धारित की जाती है ! निवेशक उस फिक्स प्राइस पर ही उस आईपीओ को खरीद सकते है !
Book Building IPO
इस प्रकार के आईपीओ में कंपनी इन्वेस्टमेंट बैंक के साथ मिलकर आईपीओ का एक Price Band निर्धारित करती है ! जब आईपीओ की price band निर्धारित हो जाती है तो उस आईपीओ को बाजार में निवेशको के लिए ओपन कर दिया जाता है ! निवेशक उस price band में से अपनी bid सब्सक्राइब करते है !
आईपीओ में निवेश कैसे करे ? ( IPO Me Invest Kaise Kare )
जब कोई कंपनी अपने आईपीओ बाजार में लाती है तो वह 3 से 10 दिन के लिए इसे निवेशको के लिए ओपन करती है ! यानी की आप इस अवधि में ही आईपीओ को खरीद सकते है !
किसी कंपनी के आईपीओ में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक डीमैट खाता होना बहुत ही जरुरी है ! बिना डीमैट खाते के आप कोई आईपीओ या shares नहीं खरीद सकते है ! यदि आप ख़रीदे गए आईपीओ को बेचना चाहते है तो आपके पास डीमैट खाते के साथ – साथ ट्रेडिंग अकाउंट भी होना चाहिए तभी आप ऐसा कर सकते है ! आपको डीमैट और ट्रेडिंग खाता किसी विश्वसनीय स्टॉक ब्रोकर के साथ ही खोलना चाहिए !
आप चाहे तो स्वयं से या फिर किसी लिस्टेड ब्रोकर के माध्यम से भी आईपीओ में निवेश कर सकते है ! आईपीओ को आप ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन भी खरीद सकते है !
आईपीओ की Allotment Process
जब आईपीओ की ओपनिंग होकर क्लोजिंग हो जाती है उसके पश्चात कंपनी इन्वेस्टर्स को आईपीओ का allotment करती है ! allotment में यह जरुरी नहीं होता है आपके द्वारा जितने shares खरीदे जाते है उतने ही allotment हो यह कम भी हो सकती है ! जब एक बार कंपनी अपने shares का allotment कर देती है उसके पश्चात् उसके शेयर स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड हो जाते है ! स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने के बाद निवेशक अपने ख़रीदे गए shares को खरीद और बेच सकता है यह एक सेकेंडरी प्रक्रिया होती है !
आईपीओ के फायदे (Advantages of IPO )
आईपीओ के जारी करने से कंपनी के साथ – साथ निवेशको को भी इसका बहुत फायदा मिलता है –
- आईपीओ के जारी करने से कंपनी आम जनता से फण्ड जुटाती है जिससे वह अपने बिज़नेस का विस्तार कर सकती है !
- आईपीओ से कम्पनी के पास पैसा इकठ्ठा हो जाता है जिससे वो अपना कर्ज भी चूका सकती है जिस पर उसे बैंक की तरह कोई ब्याज नहीं देना होता है और उस राशी को वापस भी नहीं लौटना होता है !
- जब को कंपनी अपने किसी नए प्रोडक्ट या सर्विस को लॉन्च करती है तो उसका प्रचार -प्रसार तथा प्रमोशन आईपीओ के माध्यम से अपने आप हो जाता है !
- आईपीओ में निवेश करने से निवेशको को सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि उसे उस कंपनी की हिस्सेदारी मिल जाती है अर्थार्त वह उस कंपनी का अपने ख़रीदे गए शेयर अनुपात में उसका मालिक बन जाता है !
- आईपीओ का मूल्य शुरुआत में अधिक बढ़ने के चांसेस रहते है जिससे निवेशको को अच्छा – खासा मुनाफा हो सकता है !
- इसके अलावा निवेशक आईपीओ के माध्यम से अपने मनपसंद की कंपनी का हिस्सेदार भी बन सकता है !
जब भी आप किसी कंपनी का आईपीओ खरीदने के बारे में सोच रहे हो तो सबसे पहले जरुरी है कि आपको उस कंपनी के बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटा लेना चाहिए जैसे उसका PE Ratio क्या है उसकी NAV क्या है और उसकी रेटिंग क्या है आदि की जानकारी आपको होनी चाहिए , इसके बाद ही आपको आईपीओ खरीदना चाहिए !
दोस्तों उम्मीद करता हूँ IPO Me Invest Kaise Kare लेख आपको हेल्पफुल लगा होगा ! यदि आपको What Is IPO Invetsment In Hindi लेख में कोई समस्या है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है !
Related Post :
- शेयर बाजार में निवेश के नियम !
- शेयरों की ट्रेडिंग कैसे होती है !
- डीमैट अकाउंट क्या है ? और यह कैसे काम करता है ?
- ट्रेडिंग अकाउंट क्या है ?
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.