पान की दुकान कैसे शुरू करे | How To Start Paan Shop Business In Hindi

How To Start Paan Shop Business

पान की दुकान कैसे शुरू करे | How To Start Paan Shop Business In Hindi

Paan Shop Business Plan In Hindi – भारतीय लोगो को पान खाना काफी ज्यादा पसंद है ! लोग अलग – अलग तरह के पान खाना पसंद करते है ! हिन्दू धर्म में पूजा – पाठ तथा अन्य त्योहारों पर भी पान का काफी महत्व है ! यही कारण है कि पान का बिज़नेस लगातार बढ़ता ही जा रहा है ! बहुत से लोग ऐसे है जो बहुत ही कम जगह और कम निवेश के साथ शूरू करके Paan Business से अच्छा पैसा कमा रहे है ! दोस्तों यदि आप बहुत ही कम निवेश के साथ कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो पान का बिज़नेस काफी फायदेमंद है ! आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की Paan ki Dukan Kaise Khole. तो आइये शुरू करते है How To Start Paan Shop Business In Hindi

पान की दुकान कैसे शुरू करे | How To Start Paan Shop Business In Hindi

जगह का चयन ( Paan Shop Business Location )

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए सबसे जरुरी होता है एक सही जगह का चयन करना ! पान की दुकान खोलने के लिए वैसे तो ज्यादा बड़ी दुकान या जगह की आवश्यकता नहीं होती है ! आप चाहे तो दुकान न लेकर लकड़ी या फिर लोहे का खोका भी बनवा सकते है ! पान की दुकान खोलने के लिए आपको किसी बस स्टैंड , रेलवे स्टेशन के पास या फिर शहर के मुख्य चोराहे पर जगह का चयन करना चाहिए ! क्योंकि ऐसी जगह पर लोगो का आवागमन अधिक रहता है , जिससे आपकी शॉप लोगो की नजर में रहती है , जिससे आपकी सेल्स बढती है !

पान के साथ बेचे जाने वाले आइटम

दोस्तों पान की दुकान में आप पान तो बेचेंगे ही साथ में आप बीडी , सिगरेट , गुटखा , सुपारी , बिस्कुट , चिप्स आदि चीजे भी बेच सकते है ! इसके आलावा आप कोल्ड ड्रिंक वगेरह भी बेच सकते है जिससे आपकी आमदनी बढ़ेगी !

पान शॉप बिज़नेस में रॉ मटेरियल ( Paan Shop Material List )

  • पान के पत्ते
  • शहद
  • गुलकंद
  • चुना
  • कत्था
  • सुपारी
  • मीठी चटनी
  • केसर सॉस
  • सोफ़
  • इलायची
  • केसर लच्छा
  • चेरी

पान की दुकान का रजिस्ट्रेशन ( Paan Shop Registraion )

दोस्तों यदि आप छोटे स्तर पर पान की दुकान कर रहे है तो इसके लिए आपको किसी विशेष रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है ! आप इस बिज़नेस के लिए फ़ूड लाइसेंस जरुर बनवा ले ताकि भविष्य में आपको किसी मुसीबत का सामना न करना पड़े ! इसके आलावा आप उद्योग आधार में भी अपनी दुकान का रजिस्ट्रेशन करवा सकते है !

पान शॉप बिज़नेस में निवेश ( Paan Shop Business Investment )

पान की दुकान खोलने के लिए ज्यादा निवेश की आवश्यकता नहीं है ! इस बिज़नेस को आप कभी भी थोडा सा प्रशिक्षण लेकर आसानी से शुरू कर सकते है ! यदि आप दुकान किराये पर लेते है तो मात्र 20 से 30 हजार के निवेश के साथ इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है ! अगर आप लकड़ी या फिर लोहे का खोखा बनवाते है तो फिर थोड़ी सी लागत और बढ़ जाती है !

पान शॉप बिज़नेस की मार्केटिंग ( Paan Shop Business Marketing )

यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे किसी मार्केटिंग की आवश्कता नहीं है ! यदि आपकी दुकान बस स्टैंड , शहर के किसी चोराहे या फिर रेलवे स्टेशन के आसपास है तो कस्टमर आपकी दुकान पर अपने आप आएंगे ! इस बिज़नेस में आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि आप जो भी पान बनाये वह अच्छी क्वालिटी का हो , जो भी लोग आपकी दुकान पर आकर पान खाए वह खाता ही रह जाए ! एक बार्जब आपकी पान की दुकान की पहचान बन जाएगी फिर दूर से भी कस्टमर आपकी दुकान की तरफ खिचे चले आएंगे !

पान की शॉप बिज़नेस में कमाई ( Paan Shop Business Profit )

यह एक ऐसा बिज़नेस है जो कम लागत के साथ शुरू होता है और अच्छा मुनाफा देता है ! एक बार जब आपकी दुकान की अलग पहचान बन जाती है तो फिर काफी अच्छी कमाई होने लगती है ! अगर हम इस बिज़नेस से मुनाफे अर्थात कमाई की बात करे तो इससे आप महीने के 25 से 30 हजार रूपये आसानी से कमा सकते है ! आजकल कई प्रकार के पान बाजार में उपलब्ध है जो काफी महंगे भी मिलते है और जिसमे अच्छा मुनाफा होता है !

पान की किस्मे

  • बनारसी पान
  • सादा पान
  • मीठा पान
  • चोकलेट पान
  • मघई पान
  • सिल्वर पान
  • गोल्ड पान
  • बांग्ला पान
  • तम्बाकू पान
  • मिस्टी पान
  • कलकट्टी पान आदि

पान बनाने की विधि ( Paan Making Process )

  • सबसे पहले आपको पान के पत्ते को दो हिस्सों में काट लेना है !
  • इसके बाद इन पतों पर आपको चुना लगाना है !
  • इसके बाद आपको केसर सॉस डालना है !
  • अब आपको इसमें कत्था डालना है !
  • अब इसमें आप कस्टमर की डिमांड के अनुसार सोफ़ , इलायची , कटी हुई सुपारी , जर्दा , चेरी गुलकंद , छुहारा आदि डाल सकते है !
  • अब पान को दोनों तरफ से अच्छे से बंद करना है !
  • इस प्रकार से आपका पान बनकर तैयार हो जाता है !

वैसे तो पान बनाने के अलग – अलग तरीके है , आप अपने हिसाब से पान बनाने की  विधि सीख सकते है !

दोस्तों अगर आप पान की दुकान खोलना चाहते है तो ऊपर दी गई जानकारी को ध्यान में रखकर आप इस व्यवसाय को शुरू कर सकते है ! दोस्तों उम्मीद करता हूँ How To Start Paan Shop Business In Hindi आर्टिकल आपको जरुर अच्छा लगा होगा , आप हमें कमेंट करके जरुर बताये !

FAQs 

Q : पान बनाने की सामग्री क्या है ?

Ans : पान बनाने की सामग्री
·         पान के पत्ते
·         शहद
·         गुलकंद
·         चुना
·         कत्था
·         सुपारी
·         मीठी चटनी
·         केसर सॉस
·         सोफ़
·         इलायची
·         केसर लच्छा
·         चेरी

Q : पान की दुकान का बिज़नेस क्या है ?

Ans : यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे कई तरह के पान बनाये जाते है ! इसके अलावा अन्य जरुरी चीजे भी बेचीं जाती है !

Q : पान की दुकान कैसे शुरू करे ?

Ans : इस आर्टिकल में ऊपर बताई गई बातो को ध्यान में रखकर आप पान की दुकान शुरू कर सकते है !

Q : पान की शॉप में कमाई कितनी है ?

Ans : यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप कम लगत में शुरू कर सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है ! अगर हम इस बिज़नेस से महीने की कमाई की बात करे तो यह 25 से 30 हजार रूपये या इससे अधिक हो सकती है !
 

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply