जूट के बैग बनाने का बिज़नेस कैसे करे ? How to Start Jute Making Business

How to Start Jute Making Business

जूट के बैग बनाने का बिज़नेस कैसे करे ? How to Start Jute Making Business In Hindi

जब भी हम मार्केट से कोई सामान खरीदने जाते है तो किसी न किसी प्रकार के बैग का जरुर इस्तेमाल करते है , उन बेगो में जुट के बैग का इस्तेमाल भी बहुतायत से किया जाता है ! आने वाले समय में जुट से बने बैग की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ने वाली है क्योंकि सरकार भी आने वाले दिनों में कभी – भी प्लास्टिक पर बैन लगा सकती है ! फ्रेंड्स यदि आपके पास बजट कम है और कम बजट में कोई व्यवसाय कर अच्छा पैसा कमाने की सोच रहे है तो जुट का व्यवसाय आपके लिए काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है ! दोस्तों आज की इस पोस्ट में जुट के बैग का बिज़नेस कैसे किया जाता है के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी ! तो आइये जानते है जुट के बैग के व्यवसाय के बारे में How to Start Jute Making Business In Hindi

 

जूट के बैग बनाने का बिज़नेस कैसे करे ? How to Start Jute Making Business In Hindi

 

जुट से बने बैग की बाजार में डिमांड

बाजार में कई प्रकार के बैग आपको मिल जायेंगे , जो की काफी महंगे होते है , लेकिन जुट से बने बैग सस्ते और लोकप्रिय है जिससे इस व्यवसाय की बाजार में काफी ज्यादा डिमांड है ! वर्तमान में सरकार भी पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने जा रही है जिससे आने वाले दिनों में जुट से बने बैग की डिमांड काफी ज्यादा होने वाली है ! इस व्यवसाय की एक और खास बात यह है कि इसे आप बहुत ही कम लागत के साथ कही पर भी शुरू कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है !

जूट के बैग के लिए कच्चा माल

किसी भी प्रकार के मेनूफेक्चरिंग व्यवसाय में  सबसे जरुरी होता है कच्चा माल ! बिना कच्चे माल के हम ऐसे व्यवसाय को नहीं कर सकते है ! जूट से बैग बनाने के व्यवसाय में भी कच्चा माल होना जरुरी है ! इस व्यवसाय के लिए निम्न प्रकार के कच्चे माल की आवश्यकता पड़ती है –

  • प्लेन जूट फैब्रिक रोल्स
  • लेमिनेटेड जूट फैब्रिक रोल
  • फैब्रिक कलर
  • जूट के रेशे
  • जिप
  • स्टीकर
  • बक्कल आदि !

जूट के बैग के लिए आवश्यक मशीनरी

जूट के बैग के लिए हमें कई प्रकार की मशीनरी की आवश्यकता होती है जैसे –

  • जूट बैग सिलाई मशीन
  • फैब्रिक कटिंग मशीन
  • प्रिंटिंग एवं कलरिंग के लिए मशीन
  • लॉक के लिए लोकास्टिक मशीन

जूट से कई प्रकार के बैग बनाये सा सकते है

यह एक ऐसा व्यवसाय है जिससे आप एक ही प्रकार की कच्ची सामग्री और मशीनों से कई प्रकार और डिजाईन के बैग बना सकते है ! जूट से हम निम्न प्रकार के बैग बना सकते है जैसे –

  • मार्केटिंग बैग्स : जब भी कोई कस्टमर किसी दुकान पर कोई सामान खरीदने जाता है तो दुकानदार अपने कस्टमर्स को सामान डालने हेतु अपने व्यवसाय के नाम के जूट के बने बैग देते है जिससे उस दुकानदार के व्यवसाय का प्रचार भी हो जाता है और यह अन्य बैग्स के मुकाबले सस्ता भी पड़ता है !
  • शोपिंग बैग्स : प्लास्टिक बंद होने से कई लोग मार्केट में अपने साथ बैग लेकर जाते है ! जूट से हम शोपिंग बेग का निर्माण भी कर सकते है जो कि काफी सस्ते और टिकाऊ होते है !
  • फेंसी हेंड बैग्स :आजकल लोग फेंसी हेंड बैग खासकर लेडिज इसे अपने साथ रखना अधिक पसंद करती है ! आप जूट से फेंसी हेंड बेग का निर्माण भी कर सकते है !
  • लगेज बेग्स : जुट से बने बेग काफी आकर्षक होते है जिससे कि लोग घुमने जाते है तब इन बैग्स का इस्तेमाल करते है ! जिससे कि हम जूट से लगेज बैग का निर्माण भी कर सकते है !
  • बोटल बैग्स : लोग अपने साथ बोटल बैग भी रखते है ताकि पानी की बोटा को सुरक्षा के साथ रख सके ! अतः जूट से हम बोटल बैग भी बना सकते है !

जूट के बैग के व्यवसाय के लिए स्थान

बहुत से लोगो के मन में यह विअहर आता है कि इस व्यवसाय को कोनसी जगह पर किया जाए या इसके लिए हमें कितनी जगह की आवश्कता होगी ! हम आपको बता दे कि आप चाहे तो मार्केट में भी कोई जगह या बड़ी दुकान लेकर इस व्यवसाय को कर सकते है या फिर मार्केट से बाहर भी कर सकते है क्योंकि इस व्यवसाय में आपको मार्केटिंग करने की अधिक आवश्यकता पड़ती है जिससे स्थान का ज्यादा महत्व नहीं रह जाता है !

यदि आप इस व्यवसाय को छोटे स्तर पर करना चाहते है तो आपको 100 से 200 गज के एरिया की जरूरत पड़ेगी ! वही यदि आप अधिक बड़े स्तर पर करना चाहते है तो 500 से 800 गज के स्थान की आवश्यकता पड़ेगी !

जूट बैग के बिज़नेस में लगने वाली लागत

यदि आप छोटे स्तर पर इस व्यवसाय को करना चाहते है तो इसमें बहुत ही कम लागत आयेगी ! इसमें आपको 5 सिलाई मशीने खरीदनी होगी जिनमे 2 हेवी ड्यूटी की मशीन होती है इसके अलावा थोडा कच्चा माल खरीदना होता है ! व्यवसाय को चलाने के लिए आपको कुछ पूंजी भी हाथ में चाहिए होती है जिससे आप लेबर और छोटे – मोटे खर्चो का भुगतान कर सके ! कुल मिलाकर इसमें आपको लगभग 1.5 लाख रूपये की लागत आती है ! यदी इस व्यवसाय को आप ज्यादा बड़े स्तर पर करना चाहते है तो 4 से 5 लाख रूपये आपको निवेश करने होंगे !

जूट के बैग के व्यवसाय में लाभ

जूट से बने बैग की लागत अन्य बैग्स के मुकाबले काफी कम आती है जिससे यह खरीदने वालो को सस्ता पड़ता है ! मार्केट में इसके भविष्य की संभावनाओ को देखते हुए इस व्यवसाय में काफी अधिक लाभ की सम्भावनाये है ! अगर आप इस व्यवसाय को छोटे स्तर पर कर रहे है तो आप अच्छी मार्केटिंग करके महीने के 30 से 50 हजार रूपये आसानी से कमा सकते है !

जूट बैग के व्यवसाय के लिए मार्केटिंग

किसी भी उत्पादन व्यवसाय को करने के लिए लोगो को बताने हेतु शुरुआत में इसकी मार्केटिंग करना बहुत जरुरी होता है ! आपको भी शुरुआत में इसकी मार्केटिंग पर अधिक फोकस करना होगा ! आप चाहे तो पम्पलेट से या फिर अख़बार में विज्ञापन के माध्यम से अपने प्रोडक्ट या व्यवसाय का प्रचार कर सकते है ! वर्तमान में प्रचार का सोशल मीडियां एक ऐसा प्लेटफोर्म है जिससे आप कम लागत के साथ अच्छा प्रचार – प्रसार कर सकते है और बिज़नेस को अधिक लोगो तक पहुंचा सकते है !

आपको शुरुआत में अपने विजटिंग कार्ड लेकर मार्केट में प्रत्येक दुकानदार से संपर्क करना चाहिए , क्योंकि ऐसा करने से ही लोग आपके व्यवसाय के बारे में जानेंगे और आपको माल का ऑर्डर भी देंगे !

जुट से बैग बनाने की ट्रेनिंग

जहाँ से आप जूट बैग बनाने की मशीन कह्रिड रहे है वहां से आपको इसका प्रशिक्षण भी मिल जायेंगा ! इसके अलावा सरकार भी अपने कुछ स्थापित केन्द्रों के माध्यम से प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाती है ! आप भारत सरकार की इस https://in.kompass.com/c/jute-manufactures-development-council-jmdc/in710955/वेबसाइट पर जाकर प्रशिक्षण और अन्य बातो की जानकारी प्राप्त कर सकते है !

जुट बैग के व्यवसाय का रजिस्ट्रेशन

यदि आप इस व्यवसाय को छोटे स्तर पर कर रहे है तो आपको अपने व्यवसाय  का उद्यम रजिस्ट्रेशन ( MSME ) जरुर करवा लेना चाहिए ! यदि आप बड़े स्तर पर अकेले या फिर साझेदारी फर्म कर रहे है तो आपको GST में रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए !

जूट बैग व्यवसाय के लिए लोन

अगर आपके पास जूट बैग व्यवसाय को शुरू करने के लिए बजट कम है तो आप सरकार की योजना के तहत बैंक से मुद्रा लोन भी ले सकते है ! आपको अपने व्यवसाय की प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनवाकर बैंक में देनी होती है जिससे आपको मुद्रा लोन मिल सके !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ How to Start Jute Making Business In Hindi आपको जरुर अच्छा लगा होगा ! यदि आपके मन में कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है !

Related Post : 

 

 

 

 

 

 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply