होम बिज़नेस आइडियाज l Home Business Ideas In Hindi
यदि आप अपना स्वयं का कोई कारोबार या व्यवसाय करने की सोच रहे है तो घर से व्यापार करना आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है ! इस प्रकार के बिज़नेस को आप अपने घर से बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट के साथ आसानी से शुरू कर सकते है ! दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको ऐसे Home Business Ideas बताने वाले है जिसे पुरुष या महिला घर बेठे आसानी से शुरू कर सकते है और साथ ही अच्छी कमाई भी कर सकते है ! तो आइये शुरू करते है Home Busimess Ideas In Hindi
होम बिज़नेस आइडियाज l Home Business Ideas In Hindi
Contents
- 1 होम बिज़नेस आइडियाज l Home Business Ideas In Hindi
- 1.1 1 ) माइक्रो जॉब्स बिज़नेस आईडिया ( Micro Jobs Business Ideas )
- 1.2 2 ) क्रेच सर्विस बिज़नेस आईडिया ( Creche / Day Care Business Ideas )
- 1.3 3 ) ट्रांसलेशन बिज़नेस आईडिया ( Translation Business Ideas )
- 1.4 4 ) नुडल्स मेकिंग बिज़नेस आईडिया ( Noodles Making Business Ideas )
- 1.5 5 ) पेपर कप बिज़नेस आईडिया ( Paper Cup Business Ideas )
- 1.6 6 ) बुटिक बिज़नेस आईडिया ( Boutique Business Ideas )
- 1.7 7 ) होम ट्यूटर बिज़नेस आईडिया ( Home Tutoring Business Ideas )
- 1.8 8 ) संगीत क्लासेज ( Music Classes )
- 1.9 9 ) मोबाइल टिफिन सर्विस (Mobile Tiffin Service Business Ideas )
- 1.10 10 ) डांस क्लासेज ( Dance Classes Business Idea )
- 1.11 11 ) योग सेंटर ( Yoga Center )
- 1.12 12 ) पापड़ बनाने का बिज़नेस ( Papad Making Business Ideas )
- 1.13 13 ) इवेंट प्लानर ( Event Planner Business Idea )
- 1.14 14 ) कुकिंग क्लास ( Cooking Class Business Idea )
- 1.15 15 ) कंप्यूटर रिपेयर ( Computer Repair Business Idea )
- 1.16 16 ) केक का बिज़नेस ( Cake Making Business Idea )
1 ) माइक्रो जॉब्स बिज़नेस आईडिया ( Micro Jobs Business Ideas )
माइक्रो जॉब यानी की ऐसी जॉब जिनको करने में बहुत ही कम समय लगता है ! यदि आपको ऑनलाइन काम करना अच्छा लगता है तो ऐसी बहुत सी वेबसाईट्स है जो ऑनलाइन माइक्रो जॉब्स की सुविधा प्रदान करती है ! इन साइट्स के जरिये आप घर बेठे आसानी से अच्छी कमाई कर सकते है ! इसमें आपको payment टास्क के आधार पर मिलता है जितना बड़ा आपका टास्क होगा उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी ! यदि आप हर रोज 2 से 3 घंटे भी work करते है तो आप आसानी से 10 से 15 हजार रूपये कमा सकते है !
2 ) क्रेच सर्विस बिज़नेस आईडिया ( Creche / Day Care Business Ideas )
आजकल लोग इतने व्यस्त है कि उन्हें अपने बच्चो की देखभाल के लिए समय ही नहीं मिलता है , साथ ही माता – पिता दोनों के नोकरी में होने के चलते शहरो में क्रेच सर्विस की मांग बढ़ी है ! यदि आप किसी बड़े शहर से बिलोंग करते है तो यह बिज़नेस आपके लिए अच्छी कमाई का जरिया हो सकता है ! इस प्रकार के बिज़नेस में आपको सुबह से लेकर शाम तक बच्चो की देखभाल करनी होती है , उनके खेल – कूदने और मनोरंजन की अच्छी व्यवस्था करनी होती है ! इस बिज़नेस को आप बहुत ही कम लागत के साथ अपने घर से भी शुरू कर सकते है !
3 ) ट्रांसलेशन बिज़नेस आईडिया ( Translation Business Ideas )
ट्रांसलेटर के रूप में काम कर आप घर बेठे आसानी से अच्छा पैसा कमा सकते है ! वर्तमान में ऐसी बहुत सी कंपनियां है जहाँ ट्रांसलेटर की डिमांड बनी रहती है ! यदि आप स्थानीय भाषा पर पकड़ रखते है तो यह आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है ! ऑनलाइन ऐसी बहुत सी कंपनियां है जिनके पास रीजनल कंटेंट की बहुत ज्यादा डिमांड होती है ! ट्रांसलेटर के रूप में काम करके आप महीने का आसनी से 20 से 30 हजार रूपये कमा सकते है
4 ) नुडल्स मेकिंग बिज़नेस आईडिया ( Noodles Making Business Ideas )
आजकल हर कोई चटपटे व्यंजनों का लुत्फ़ उठाना चाहता है , इनमे नुडल्स लोगो के बिच में काफी लोकप्रिय है ! बाजार में कई प्रकार के नुडल्स बनाये और बेचे जाते है ! इस प्रकार के बिज़नेस को आप बहुत ही कम लागत के साथ आसनी से अपने घर पर या फिर कही पर एक छोटी सी दुकान किराये पर लेकर शुरू कर सकते है ! साथ ही आप अपने बिज़नेस की अच्छी मार्केटिंग करके अपने मुनाफे को बढ़ा सकते है !
5 ) पेपर कप बिज़नेस आईडिया ( Paper Cup Business Ideas )
पेपर कप बिज़नेस में अलग – अलग साइज़ के कप तैयार किये जाते है ! इस प्रकार के बिज़नेस के लिए आपको मशीनरी की जरूरत होती है यदि इसे आप छोटे लेवल पर करना चाहते है तो 1.5 से 2 लाख रूपये की लागत से शुरू कर सकते है और महीने के 50 से 60 हजार रूपये कमा सकते है ! यदि आप इसे बड़े लेवल पर शुरू करना चाहते है तो थोड़ी अधिक जगह के साथ 4 से 5 लाख रूपये की लागत से शुरू कर सकते है ! इस व्यवसाय में आपको मार्केटिंग की अधिक आवश्यकता होती है , जितनी अच्छी आपकी मार्केटिंग होगी , उतना ही शानदार आपका मुनाफा होगा !
6 ) बुटिक बिज़नेस आईडिया ( Boutique Business Ideas )
यदि आपको कपडे डिजाईन करना पसंद है और नई – नई फेशन की जानकारी रखती है तो Home Business Ideas में यह आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है ! इसे आप घर बेठे आसानी से बहुत ही कम लागत से शुरू कर सकते है ! आजकल हर कोई अच्छा और सुन्दर दिखना चाहता है , इसके लिए आपके कपडे और उसकी डिजाईन काफी अधिक मायने रखती है ! इसमें आपको लोगो की मांग के अनुसार कार्य करना होता है और हमेशा इस बात पर नजर रखनी होती है की मार्केट में नया क्या चल रहा है ताकि आप भी उस तरह की डिजाईन अपने कस्टमर को दे सके !
7 ) होम ट्यूटर बिज़नेस आईडिया ( Home Tutoring Business Ideas )
यदि आप अच्छे पढ़े लिखे हो और आपको बच्चो को पढ़ाने का शोक है तो आप इस व्यवसाय में अपने शौक के साथ अच्छी कमाई भी कर सकते है ! इसमें सबसे जरुरी यह ही कि आपको अपने किसी एक या दो विषय में अच्छी पकड़ होनी चाहिए ताकि आप अपने स्टूडेंट्स को अच्छे से पढ़ा और समझा सके ! आप चाहे तो घर जाकर भी बच्चो को ट्यूशन दे सकते है ! इस प्रकार के बिज़नेस में आपको किसी प्रकार का कोई इन्वेस्टमेंट नहीं करना होता है , इसे आप अपने घर के एक कमरे से शुरू कर सकते है !
8 ) संगीत क्लासेज ( Music Classes )
आजकल शहरो में लोग अपने छोटे – छोटे बच्चो को संगीत सीखाने के लिए Music School भेजते है साथ ही म्यूजिक सीखाने वाले टीचर की भी काफी डिमांड रहती है ! यदि आपको म्यूजिक में इंटरेस्ट है और आप इसका नोलेज रखते है तो आप अपने घर से म्यूजिक क्लासेज शुरू कर सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है !
9 ) मोबाइल टिफिन सर्विस (Mobile Tiffin Service Business Ideas )
वर्तमान में लोग कॉलेज या कोचिंग के लिए शहरो में रहकर पढाई करते है , ऐसे में उन्हें भोजन के लिए टिफ़िन की जरुरत होती है ! आप अपने घर से मोबाइल टिफ़िन सर्विस शुरू कर सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है ! इसमें सबसे पहले आपको अपने टिफिन सर्विस का थोडा विज्ञापन करना होगा , ताकि लोगो को इसके बारे में पता चल सके और साथ ही आपको अच्छा खाना provide कराना होगा ताकि सर्विस की मांग बढे और आप अधिक पैसे कमाये !
10 ) डांस क्लासेज ( Dance Classes Business Idea )
यदि आपको डांस करना पसंद है और डांस कला के बारे में अच्छे से जानते है तो आप अपने घर से इस बिज़नेस को बिना किसी लागत के साथ शुरू कर सकते है ! इस व्यवसाय में शुरू – शुरू में आपके पास बहुत कम लोग सीखने के लिए आएंगे , लेकिन जैसे – जैसे आप पुराने होते जायेंगे आपके पास अधिक लोग सीखने के लिए आने लग जायेंगे , जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते है !
11 ) योग सेंटर ( Yoga Center )
आजकल लोग अपनी फिटनस को लेकर जागरूक रहने लगे है ऐसे में योग सेंटर की डिमांड में वृद्धि हुई है ! पिछले कुछ सालो से हर साल 21 जून को पुरे विश्व में योग दिवस मनाया जाता है जिस कारण से भी लोगो में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है ! यदि आपको योग करना आता है और आपको लगता है कि आप इसे अच्छे से दुसरो को सीखा सकते है तो आप अपना योग सेंटर शुरू कर सकते है !
12 ) पापड़ बनाने का बिज़नेस ( Papad Making Business Ideas )
वर्तमान में बहुत सी औरते घर बेठे पापड़ बनाने का व्यवसाय कर चुकी है और इसमें वे अच्छा पैसा भी कमा रही है ! यदि आप भी पापड़ बनाने के बिज़नेस के बारे में सोच रहे है तो इसे बहुत ही कम लागत के साथ अपने घर से शुरू कर सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है !
13 ) इवेंट प्लानर ( Event Planner Business Idea )
14 ) कुकिंग क्लास ( Cooking Class Business Idea )
15 ) कंप्यूटर रिपेयर ( Computer Repair Business Idea )
16 ) केक का बिज़नेस ( Cake Making Business Idea )
दोस्तों उम्मीद करता हूँ Home Business Ideas In Hindi लेख आपको जरुर पसंद आया होगा ! अगर Home Business Ideas In Hindi आपको अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे !
Related Post :
- ब्यूटी पार्लर बिज़नेस योजना !
- 50 + Small Business Ideas In Hindi !
- घर बेठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ !
- बिज़नेस लोन क्या है ? What Is Business Loan In Hindi
- बिज़नेस में सफलता कैसे पाए ?
- एलईडी बल्ब बनाने का व्यवसाय कैसे करे ?
- जूट के बैग बनाने का बिज़नेस कैसे करे ?
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.