स्टेशनरी का बिज़नेस कैसे शुरू करे | Business Plan for Stationery Shop In Hindi
Book Store Kaise Khole : भारत में अगर वर्तमान में शिक्षा की बात करे तो यह बहुत ही तेजी से ग्रो हो रही है ! शहर के अलावा गाँवो में भी आज के समय में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो स्कुल या कॉलेज नहीं जाता है ! इसीलिए हर जगह आपको स्कूल , कॉलेज , कोचिंग इंस्टिट्यूट मिल जायेंगे जो इस बात को प्रमाणित करता है कि शिक्षा का क्षेत्र काफी ज्यादा विस्तृत हो चूका है ! अब बात आती शिक्षा के साथ एक ऐसे अवसर की जिसे आप एक बिज़नेस के रूप में थोड़े इन्वेस्टमेंट के साथ आसानी से शुरू कर सकते है ! जी हाँ फ्रेंड्स हम बात कर रहे है Stationery and Book Store Business Plan की जिसे आप बहुत ही कम लागत के साथ शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकते है ! आज की इस पोस्ट में हम आपको Business Plan for Stationery Shop In Hindi के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है , इसलिए यदि आप यह बिज़नेस करने की सोच रहे है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े ! Stationery Shop Business Plan In Hindi
स्टेशनरी का बिज़नेस कैसे शुरू करे | Business Plan for Stationery Shop In Hindi
Contents
- 1 स्टेशनरी का बिज़नेस कैसे शुरू करे | Business Plan for Stationery Shop In Hindi
- 1.1 स्टेशनरी एंड बुक स्टोर क्या है ( Stationery and Book Store Business Kya Hai
- 1.2 स्टेशनरी बिज़नेस का बाजार ( Stationery Business Market )
- 1.3 स्टेशनरी का बिज़नेस कैसे शुरू करे ( How to Start Stationery Shop Business )
- 1.4 स्टेशनरी बिज़नेस के लिए निवेश ( Investment for Stationery Shop Business )
- 1.5 स्टेशनरी बिज़नेस का पंजीकरण (Stationery Shop Business Registration )
- 1.6 स्टेशनरी सामान के लिए सप्लायर ( Wholesaler for Stationery Shop )
- 1.7 स्टेशनरी शॉप की मार्केटिंग कैसे करे ( Stationery Shop Marketing )
- 1.8 स्टेशनरी बिज़नेस की बिक्री को कैसे बढ़ाये ( How to Increase Sales of Stationery Business )
- 1.9 स्टेशनरी बिज़नेस में मुनाफा ( Stationery Business Income )
- 1.10 FAQ:
आज के समय में चाहे स्कूल , कॉलेज के विद्यार्थी हो या किसी दफ्तर के कर्मचारी हर किसी को बुक्स तथा स्टेशनरी की आवश्यकता जरूर पड़ती है ! इसलिए इस प्रकार के व्यवसाय की डिमांड हमेशा बनी रहती है ! अगर आप यह बिज़नेस करने की सोच रहे है तो कुछ प्लानिंग करके इसे आप शुरू कर सकते है !
स्टेशनरी एंड बुक स्टोर क्या है ( Stationery and Book Store Business Kya Hai
स्टेशनरी से अभिप्राय ऐसी सामग्री से है जो सामान्यतः लिखने एवं स्कुलो , दफ्तरों आदि के कार्यो में उपयोग में लायी जाती है ! साधारण शब्दों में हम कह सकते है कि वे उकरण जो लिखने पढने के काम आते है उन्हें स्टेशनरी आइटम कहा जाता है ! जैसे पेन , पेन्सिल , रबर , स्केल आदि ! इसके अलावा कंप्यूटर तथा प्रिंटर आदि में उपयोग होने वाली सामग्री जैसे cartage , डीवीडी , पेन ड्राइव आदि भी स्टेशनरी वस्तु में आती है !
स्टेशनरी बिज़नेस का बाजार ( Stationery Business Market )
दोस्तों आप भी जानते है कि भारत की अधिकतर आबादी युवा है जो हमेशा शिक्षा के प्रति जागरूक रहती है ! आज का युवा यह जानता है कि अगर वह अच्छी शिक्षा प्राप्त नहीं करेगा तो वह बेहतर भविष्य का निर्माण नहीं कर सकता है ! अभिभावक भी यह जानते है कि एक अच्छी शिक्षा से ही उनके बच्चो का भविष्य उज्जवल बनाया जा सकता है ! इसलिए हर कोई आज शिक्षा के प्रति जागरूक है !
शिक्षा के प्रति युवाओ का क्रेज आज दिनोदिन बढ़ता ही जा रहा है ! यही कारण है कि वर्तमान में अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ते है ! शिक्षा के बढ़ते चलन के कारण ही आज बुक और स्टेशनरी आइटम्स की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है ! हर किसी को बूक और स्टेशनरी की आवश्यकता बनी रहती है ! इसलिए इस बिज़नेस में यदि आप निवेश करते है तो इससे आप अच्छी कमाई कर सकते है और भविष्य में यह बढ़ते ही जाने वाला बिज़नेस है !
स्टेशनरी का बिज़नेस कैसे शुरू करे ( How to Start Stationery Shop Business )
बुक एंड स्टेशनरी का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बातो का ध्यान रखना होगा ! शुरुआत में आपको एक सही निर्णय और प्लानिंग के साथ शुरू करना होता है !
योजना बनाये
यदि आपने बुक एंड स्टेशनरी शॉप खोलने का मन बना लिया है तो सबसे पहले आपको एक अच्छी योजना बनानी होगी ! एक अच्छी योजना ही आपके बिज़नेस का भविष्य में चलने का मार्ग प्रशस्त करती है ! इसलिए सबसे पहले आपको यह सोचना है कि स्टेशनरी के अलावा आप किस प्रकार की किताबो को अपनी शॉप में रखेंगे ! क्योंकि किताबो का बाजार बहुत बड़ा है , अगर आप बड़े लेवल पर शुरू कर रहे है तो आप स्कुल , कॉलेज के छात्रों की पुस्तको के साथ – साथ प्रतियोगी परीक्षाओ की पुस्तकों को भी रख सकते है ! अगर आपका बजट कम है तो आप शुरू में स्टेशनरी के साथ प्रतियोगी परीक्षाओ की पुस्तकों या फिर प्राइमरी स्कुलो के छात्रों की पुस्तको को रख सकते है !
जगह का चयन
एक बार जब आप योजना बना लेते है तो उसके बाद सबसे महत्वपूर्ण बात आती है स्टेशनरी शॉप के लिए एक अच्छी जगह का होना ! अगर मार्केट में आपकी कोई खरीदी हुई दुकान है तो सबसे अच्छी बात है , यदि नहीं है तो आपको ऐसी जगह पर दुकान किराये पर लेनी चाहिए जहाँ पर स्कुलो , कॉलेज , कोचिंग इंस्टिट्यूट आदि हो ! क्योंकि ऐसी जगह पर दुकान होने से छात्रों का आवागमन हमेशा बना रहता है जिससे आपकी शॉप पर कभी भी कस्टमर की कमी नहीं होगी !
आप चाहे तो शहर के किसी चोराहे पर या मेन बाजार में भी यह शॉप खोल सकते है क्योंकि ऐसी जगह पर भी लोगो का आवागमन बना रहता है ! इसमें एक बात ध्यान देने योग्य है कि यदि आपको अच्छी जगह पर दुकान मिल जाती है और उसका किराया थोडा ज्यादा भी हो तो कम किराये के लालच में किसी ऐसी जगह या गली में दुकान नहीं लेनी चाहिए जहाँ लोग आते – जाते न हो ! क्योंकि ऐसी जगह दुकान लेने पर हो सकता है कुछ ही समय में आपको यह दुकान बंद करनी पड़े ! इसलिए दुकान की जगह का चयन सोच समझकर करे !
फर्नीचर की अच्छी व्यवस्था
किसी भी बुक एंड स्टेशनरी बिज़नेस में एक अच्छे फर्नीचर का भी अहम् रोल होता है ! आपको दुकान में फर्नीचर इस प्रकार से लगाना चाहिए की स्टेशनरी और बुक्स आसानी से व्यवस्थित हो जाए ! आपको इसके लिए फर्नीचर के मिस्त्री से बुक सेल्फ बनाने चाहिए जिससे पुस्तको को व्यवस्थित तरीके से रखा जा सके ! आपकी दुकान में बुक्स और स्टेशनरी का डिस्प्ले इस प्रकार से होना चाहिए की ग्राहक को अपनी जरुरत की चीजे आसानी से दिख जाए ! इसके अलावा एक अच्छा सा काउंटर भी होना चाहिए !
स्टेशनरी बिज़नेस के लिए निवेश ( Investment for Stationery Shop Business )
बुक एंड स्टेशनरी बिज़नेस में निवेश आप अपने बजट के हिसाब से कर सकते है ! यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप 50 हजार रूपये से भी शुरू कर सकते है और 5 लाख रूपये से भी शुरू कर सकते है ! अगर आपका बजट कम है तो पहले आपको सिर्फ स्टेशनरी के आइटम्स ही रखने चाहिए ! जब आपको यह एहसास हो जाए कि दुकान अच्छी चल रही है तो आप इसमें और निवेश कर सकते है ! आप इसमें प्रतियोगी परीक्षाओ की पुस्तक भी रख सकते या फिर स्कुलो के छात्रों की पुस्तके रख सकते है !
अगर आप इस बिज़नेस को बड़े लेवल पर करना चाहते है तो आपको स्टेशनरी के सामान के साथ – साथ कम्पीटीशन की तैयारी की सभी पुस्तके तथा स्कुलो की कक्षा 1 से लेकर 12 वी तक की सभी किताबे , इसके अलावा कॉलेज के विद्यार्थियों की आवश्यकता की पुस्तके आदि सभी रखनी होगी ! इसके अलावा आप इसमें फोटो कोपी की मशीन भी रख सकते है क्योंकि ऐसी जगह पर ही अधिकतर लोग फोटो कोपी करवाने आते है ! इस प्रकार की शॉप के लिए आपको लगभग 400 स्क्वायर मीटर की जगह होना आवश्यक है तथा एक से दो कर्मचारी भी आपको रखने होंगे !
स्टेशनरी बिज़नेस का पंजीकरण (Stationery Shop Business Registration )
आपको अपने बुक एंड स्टेशनरी बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन जरुर करवा लेना चाहिए , क्योंकि वर्तमान में स्कुलो , ऑफिस , कोचिंग इंस्टिट्यूट सभी को स्टेशनरी की आवश्यकता पड़ती है ! ऐसे लोग हमेशा सामान खरीदने के साथ बिल जरुर लेते है ! ऐसे में अगर आपकी दुकान का रजिस्ट्रेशन होगा तो आपके व्यवसाय के प्रति लोगो में विश्वास भी उत्पन्न होगा और लोग आपसे जुड़ेंगे !
स्टेशनरी शॉप में क्या – क्या सामान रखने होंगे ( Stationery Shop Items List )
बुक एंड स्टेशनरी शॉप खोलने के लिए आपको कुछ मुख्य सामान खरीदने होंगे जो इस प्रकार है –
- पेन
- पेन्सिल
- कॉपी
- किताबे
- फाइल्स
- केलकुलेटर
- स्केल , रबर
- ज्योमेट्री बोक्स
- मार्कर
- स्टेपलर
- पंचिंग मशीन
- कलर
- थर्माकोल शीट
- चार्ट
- नक्शा
- स्टाम्प पेड़
- ग्लुस्टिक आदि !
स्टेशनरी सामान के लिए सप्लायर ( Wholesaler for Stationery Shop )
एक बार जब आप इस बिज़नेस के लिए सामान की लिस्ट को फाइनल कर लेते है तो वर्तमान में ऐसे बहुत से होलसेलर है जो आपके नजदीकी शहर में आसानी से मिल जायेंगे ! आप उनसे संपर्क करके रेट का मुल्यांकन कर सकते है और जहाँ आपको सौदा अच्छा लगे वहां से माल खरीद सकते है ! इसके अलावा आपके आसपास ऐसे लघु उद्योग मिल जायेंगे जो .कॉपी , किताबो का निर्माण करते है आप उनसे भी संपर्क कर सकते है आप चाहे तो उनसे डील कर सकते है कि आप उनके ब्रांड के नाम से आइटम को बेचेंगे या फिर आप अपना कोई ब्रांड बनायेंगे ! इसके अलावा आप ऑनलाइन भी अपने जरुरी सामान को खरीद सकते है !
स्टेशनरी शॉप की मार्केटिंग कैसे करे ( Stationery Shop Marketing )
एक बार जब आप अपने बिज़नेस का सेटअप कर लेते है उसके बाद आपको उसकी मार्केटिंग पर भी ध्यान देना चाहिए जिससे आपकी बिक्री बढे ! शुरुआत में आपको पम्प्लेट्स छपवाकर लोगो के बिच बाँटने चाहिए , इसके अलावा न्यूज़पेपर में आपके आसपास के एरिया में पम्प्लेट्स जरुर निकलवाये ताकि अधिक से अधिक लोगो को आपके बिज़नेस के बारे में पता चल सके ! इसके अलावा आप सोशल मिडिया के जरिये जैसे facebook और instagram पर ग्रुप या पेज बनाकर भी अपने व्यवसाय को परमोट कर सकते है ! आपको किसी सोशल एक्टिविटी या प्रोग्राम में भी एक अच्छा बेनर लगाना चाहिए जिससे लोगो का ध्यान आपके बिज़नेस की तरफ जाए !
स्टेशनरी बिज़नेस की बिक्री को कैसे बढ़ाये ( How to Increase Sales of Stationery Business )
अगर आप अपने बिज़नेस की सेल को और अधिक बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए आपको थोड़ी सी और मेहनत करनी होगी ! आपको अपने आसपास के स्कुलो , कोचिंग इंस्टिट्यूट आदि में जाकर संपर्क करना होगा ! आप उनसे कह सकते है कि आप उन्हें उनकी जरूरत का सामान सही समय और सही कीमत पर उपलब्ध करवा सकते है ! अगर आप इस प्रकार से कुछ स्कुलो और कोचिंग इंस्टिट्यूट को जोड़ लेते है तो आपकी sales काफी ज्यादा बढ़ जाएगी जिससे आपकी अर्निंग भी बढ़ेगी !
स्टेशनरी बिज़नेस में मुनाफा ( Stationery Business Income )
किसी भी व्यवसाय में अगर इनकम की बात की जाए तो यह आपकी मार्केटिंग , आपके अच्छे व्यवहार तथा आपकी मेहनत पर निर्भर करती है ! इस व्यवसाय में यदि आप अच्छी क्वालिटी का सामान बेचते है तो इस पर आपको 15 से 25 प्रतिशत तक मार्जिन मिलता है वही यदि आप थोड़ी लोकल क्वालिटी का सामान बेचते है तो 30 से 50 प्रतिशत तक मार्जिन प्राप्त कर सकते है ! हमारा यही सुझाव है कि आपको दोनों तरह की क्वालिटी का माल रखना चाहिए , क्योंकि अलग – अलग ग्राहक की डिमांड भी अलग – अलग रहती है !
अगर हम बुक और स्टेशनरी बिज़नेस से होने वाले मुनाफे की बात करे तो छोटे स्तर पर शुरू करने वाले बिज़नेस के लिए बात करे तो इससे आप 20 से 25 हजार रूपये महीने का कमा सकते है ! वही अगर आप थोड़े बड़े लेवल पर शुरू करते है तो यह मुनाफा 40 से 50 हजार महिना हो सकता है ! धीरे – धीरे जब आप मार्केटिंग और ब्रांडिंग पर ध्यान देंगे तो यह मुनाफा और बढ़ जायेगा !
दोस्तों हम आपसे यही कहना चाहते है कि यदि आप Books and Stationery Business करने की सोच रहे है तो आपको एक सही प्लानिंग के साथ इसे शुरू करना चाहिए ! आपको मार्केट में थोड़ी रिसर्च भी करनी चाहिए और देखना चाहिए की अन्य लोग इस व्यवसाय को किस प्रकार से कर रहे है !
दोस्तों अगर हमारा यह लेख Business Plan for Stationery Shop In Hindi आपको अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे , ताकि वह भी इस प्रकार के बिज़नेस के बारे में जान सके !
FAQ:
Q : स्टेशनरी की शॉप कैसे खोले ?
Ans : स्टेशनरी शॉप खोलने के लिए सबसे पहले आपको एक योजना बनानी चाहिए , उसके बाद लोकेशन का चयन करना चाहिए इसके बाद किस प्रकार के आइटम्स आप बेचेंगे वह भी आपको सोचना होता है ! इसके अलावा आपको इसका रजिस्ट्रेशन भी कराना होता है और अच्छी मार्केटिंग की भी जरुरत होती है !
Q : स्टेशनरी एवं बुक स्टोर खोलने के लिए कितना निवेश करना चाहिए ?
Ans : स्टेशनरी एवं बुक स्टोर ओपन करने के लिए आपको ज्यादा निवेश की आवश्यकता नहीं है ! आप चाहे तो इसे 50 हजार रूपये के निवेश से भी शुरू कर सकते है !
Q : बुक एवं स्टेशनरी शॉप से कितना मुनाफा कमा सकते है ?
Ans : अगर आप छोटे स्तर पर भी इस व्यवसाय को करते है तो आसानी से 20 से 25 हजार रूपये महीने के कमा सकते है !
Q : स्टेशनरी शॉप पर क्या – क्या मिलता है ?
Ans : एक स्टेशनरी की दुकान पर आपको नोटबुक , पेन , पेन्सिल , रबर , केलकुलेटर , ज्योमेट्री बोक्स , स्टेपलर , चार्ट आदि वस्तुए मिलती है !
Q : स्टेशनरी शॉप की मार्केटिंग कैसे करे ?
Ans : स्टेशनरी शॉप की मार्केटिंग आप पम्प्लेट्स बांटकर , अख़बार के जरिये अपने आसपास के क्षेत्र में पम्प्लेट्स निकलवाकर , बाजारों में बेनर लगाकर तथा सोशल मिडिया के जरिये आप इसकी मार्केटिंग कर सकते है !
Related Post :
- कम लागत में अगरबत्ती का व्यवसाय कैसे शुरू करे |
- फूलो की खेती का व्यवसाय कैसे करे |
- मोमबत्ती का बिज़नेस कैसे शुरू करे |
- अपने Business को Grow कैसे करे |
- 15 + होम बिज़नेस आइडियाज |
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.