20 रूपये से कम के शेयर [ 2024 ] | Best Stock Under 20 Rupees In Hindi

Best Stock Under 20 Rupees

20 रूपये से कम के शेयर | Best Stock Under 20 Rupees In Hindi

20 Rupaye Se Kam Ke Share In Hindi : दोस्तों जैसा कि हम सभी को पता है कि शेयर बाजार पैसो का एक ऐसा कुआँ है जो पुरे विश्व की पैसे की प्यास भुजा सकता है ! अगर आप शेयर बाजार में सीखकर और थोडा एनालिसिस करके निवेश या ट्रेडिंग करते है तो निश्चित ही आप भी इससे अच्छा पैसा बना सकते है ! आज के समय में भारत का शेयर बाजार तेजी से ग्रो करने वाला मार्केट है और आने वाले समय में स्टॉक मार्केट में एक्टिव users की संख्या तेजी से बढ़ने वाली है !

दोस्तों अगर आप भी स्टॉक मार्केट में रूचि रखते है और अपने पैसो को निवेश करना चाहते है या फिर ट्रेडिंग करना चाहते है और किसी ऐसे स्टॉक की तलाश में हम जो लगभग 20 रूपये या इससे नीचे की प्राइस में मिलते है ! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 20 रूपये तक प्राइस वाले स्टॉक की लिस्ट आपके साथ शेयर करने वाले है और उनमे 10 ऐसे स्टॉक के बारे में भी बताने वाले है जिनके फंडामेंटल मजबूत है और जिनके भविष्य में अच्छे ग्रोथ होने की उम्मीद है ! तो आइये शुरू करते है Best Stock Under 20 Rupees In Hindi / Shares Below 20 Rupees In Hindi / Best Penny Stocks Under 20 Rupees In Hindi

20 रूपये से कम के शेयर | Best Stock Under 20 Rupees In Hindi

Stock NameCurrent Price52 W High52 W LowMarket Cap ( Cr.)1 Year ReturnP/E Ratio
Jaiprakash Power Ventures 16.1017.805.1511034125.17 %138
Ashapuri Gold13.4019.306.7833582.21%76.6
Vodafone Idea Ltd.14.6018.405.7071072116.30%
Rattanindia Power Ltd.10.2011.702.805478172%
Dish TV India Ltd.1927.8012.40349817.28%16.6
Ruchi Infrastructure13.219.107.3528426.92%105
Gennex Laboratories18.521.24.81328207.14%36.3
Reliance Home4.606.221.6122355.93%0.04
IEL12187.43238-37.81%
Rajnandini Metal15.8021.48.10437-7.87%23.9
RO Jewels5.6210.83.1128.4-55.94%8.15
Harshil Agrotech5.025.0225.42146.5%6.78
Franklin Industries5.055.46.8918.3327.97%2.60
G G Engineering 2.5871.0622795.45%32.4
Vivanta Industries5.066.931.6263.2125.23%54.5
Pil Italica Life14.314.95.9533674.39%71.4
Tilak Ventures5.3372.9311936.22%28.3
Pro Fin Capital1.682.550.8535.628.24%11.4
Viji Finance2.303.101.4119-17.46%949
Rajnish Wellness10.1020.58.35775-40.99%
Lesha Industries4.725.853.1051.9-15.11%577
Indian Infotech2.883.071.1629053.76%51.4
Surana Telecom1717.607.6023041.23%
India Steel Works Ltd.3.705.291.35147134.63%
Tridev Infraested Ltd.2.382.381.651.5544.24%
UTL Industries2.533.391.508.34-18.91%
Velan Hotels7.388.494.8123.6-1.34%
Mangalam Indusrties6.996.991.8367273.02%
Univa Foods6.756.973.759.67-5.36%

Shares Below 20 Rupees In Hindi

1 ) Jaiprakash Power Ventures Ltd.

दोस्तों जयप्रकाश पॉवर ने पिछले 3 सालो से लगातार निवेशको को अच्छा मुनाफा दिया है ! पिछले तीन सालो में इस कंपनी ने लगभग तीन गुना से अधिक रिटर्न दिया है ! अगर हम इसके पिछले 1 साल के रिटर्न की बात करे तो यह 125% से अधिक का रिटर्न दिया है !

जयप्रकाश पॉवर वेंचर्स लिमिटेड कंपनी एक भारतीय कंपनी है जो पॉवर सेक्टर में बिजली उत्पादन का कार्य करती है ! इस कंपनी का मुख्य व्यवसाय हाईड्रो और थर्मल समेत बिजली उत्पादन का व्यवसाय है ! इस कंपनी का मार्केट कैप 11 हजार करोड़ रूपये से अधिक का है !

अगर हम लॉन्ग टर्म निवेश हेतु कंपनी का फंडामेंटल देखे तो यह ज्यादा मजबूत नहीं है ! इस दृष्टि से इसमें निवेश थोडा जोखिम भरा हो सकता है ! लेकिन वर्तमान में जिस तरह से पॉवर सेक्टर में निवेश देखने को मिला है और भारत के प्रधानमंत्री ने भी हाल ही में 2030 तक भारत को एनर्जी के क्षेत्र में पुर्णतः विकसित करने का संकल्प लिया है उस हिसाब से देखे तो आने वाले 5 सालो में इस कंपनी के स्टॉक में जबरदस्त उछाल देखने  को मिल सकता है !

इसलिए हम यह कह सकते है कि 2030 तक जयप्रकाश पॉवर कम्पनी का शेयर आपको भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकता है !

 2 ) Rattanindia Power Ltd.

अगर आप पॉवर सेक्टर की किसी अन्य कंपनी में निवेश करना चाहते है तो रतन इंडिया लिमिटेड आपके लिए दूसरा विकल्प हो सकता है ! इस कम्पनी का शेयर प्राइस वर्तमान में 10 रूपये के आसपास है और मार्केट कैप 5478 करोड़ रूपये है !

रतन इंडिया कंपनी ने अपने पिछले 1 साल में निवेशको को 172% का रिटर्न दिया है ! इस कंपनी के शेयर की ग्रोथ को देखते हुए अगर आप इसमें लम्बे समय तक निवेश करने की सोच रहे है तो आने वाले समय में यह स्टॉक भी आपको अच्छा रिटर्न दे सकता है !

3 ) Ruchi Infrastructure Ltd.

रूचि इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कम्पनी का वर्तमान में शेयर प्राइस 13.25 रूपये के आसपास है ! यह कम्पनी स्टोरेज और ट्रांसपोर्टेशन का काम करती है जिसमे खाद्य तेल ,पेट्रोलियम तथा कृषि प्रोडक्ट शामिल है !

अगर हम इसके रिटर्न की बात करे तो लगातार कुछ सालो में अच्छा रिटर्न दिया है ! इस कंपनी का पिछले 1 साल का रिटर्न लगभग 27 प्रतिशत के आसपास रहा है ! भविष्य को देखते हुए इस स्टॉक में अच्छी ग्रोथ होने की उम्मीद है !

4 ) Ashapuri Gold Ltd.

आशापुरी गोल्ड लिमिटेड का शेयर प्राइस वर्तमान में 13.40 रूपये के आसपास है और इसका मार्केट कैप 335 करोड़ रूपये है ! इस कंपनी का मुख्य व्यवसाय ज्वेलरी उत्पादन का है ! अगर हम फंडामेंटल की दृष्टि से बात करे तो यह कम्पनी काफी मजबूत दिखाई देती है ! जिस वजह से कम्पनी का पिछले 1 साल का रिटर्न 82 % से अधिक का रहा है !

जिस ग्रोथ के साथ यह स्टॉक बढ़ रहा है उस हिसाब से आने वाले समय में इस स्टॉक में और अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है !

5 ) Pil Italica Lifestyle Ltd.

यह कंपनी प्लास्टिक प्रोडक्ट के फिल्ड में अपना व्यवसाय करती है ! इस कंपनी वर्तमान शेयर प्राइस की बात करे तो यह 14.3 रूपये के आसपास है और इसका मार्केट कैप 336 करोड़ रूपये है ! इस कम्पनी ने अपने पिछले 1 साल में 74 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है !

20 रूपये से कम के शेयर में निवेश रिस्क कितना है ?

दोस्तों अगर आप 20 रूपये से कम के शेयर में निवेश करना चाहते है तो बहुत ही सोच समझकर और किसी एक्सपर्ट की सलाह से ही ऐसा करे , क्योंकि इन कंपनियों का मार्केट कैप काफी छोटा होता है जिस वजह से थोड़े से उतार – चढाव में ही यह कम्पनियां आपको अच्छा रिटर्न दे सकती है तो यह आपको बहुत अधिक लोस भी करवा सकती है !

20 रूपये से कम के शेयर में आपको निवेश करना चाहिए या नहीं ?

दोस्तों अगर आपको अधिक रिस्क लेना पसंद है तो आप इन छोटी कम्पनियों में निवेश कर सकते है ! परन्तु मेरी आपको यह सलाह है कि अपनी पूरी कैपिटल को एक साथ किसी ऐसे एक स्टॉक में निवेश ना करे नहीं तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है ! अगर आपके पास 1 लाख रूपये की कैपिटल है तो आपको इन्हें 3 से 4 अलग – अलग सेक्टर की कम्पनियों में निवेश करना चाहिए !

साथ ही निवेश करने से पहले कम्पनियों के फंडामेंटल और टेक्नीकल एनालिसिस को भी अच्छे देख लेना चाहिए ! उसके बाद ही आपको इसमें निवश करना चाहिए !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Best Stock Under 20 Rupees In Hindi आर्टिकल आपको जरुर अच्छा लगा होगा ! अगर हमारा यह आर्टिकल Shares Below 20 Rupees In Hindi आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे !

FAQs : 

Q : 20 रूपये से कम के शेयर में कितना पैसा निवेश करना चाहिए ?

Ans : कम कीमत वाली कम्पनियों के शेयर में आपको अपनी कैपिटल का कुछ हिस्सा ही निवेश करना चाहिए , क्योंकि कि इन कम्पनियों के शेयर्स में काफी ज्यादा उतार – चदाव देखने को मिलते है !

Q : 20 रूपये से कम के शेयर में कितने समय के लिए निवेश करना चाहिए ?

Ans : छोटी कम्पनियों में कम समय के लिए निवेश जोखिम भरा हो सकता है , क्योंकि इन कम्पनियों का मार्केट कैप छोटा होता है इसलिए यह धीरे – धीरे ग्रोथ करती है ! इसलिए इस प्रकार की कम्पनियों में आपको लम्बे समय के लिए ही निवेश करना चाहिए !

Q : 20 रूपये से कम वाले शेयर कौन – कौन से है ?

Ans : ऊपर इस आर्टिकल में हमने 20 रूपये से कम शेयर की लिस्ट बताई जो आप देख सकते है !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →